UP – अखिलेश को अचानक क्यों चिंता होने लगी मायावती की-क्या प्लानिंग है?
मायावती को लेकर अखिलेश यादव कब से चिंतित होने लगे या उनका चिंतित होना भी एक राजनीतिक खेल ही है, यूपी में इस तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है दरअसल आपको बता दें कि मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन पर Press Conference का आयोजन किया और उन्होंने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके शासन में बहुत अराजकता और गुंडाराज था , यही नहीं लगता था कि मायावती अखिलेश से कुछ ज्यादा ही खफा बैठी थी और अपना पूरा गुस्सा इस Conference में उड़ेल दिया, मायावती ने कहा कि सपा के राज में सबसे ज्यादा दलितों का उत्पीड़न हुआ है और यहां तक कह दिया की मेरे उपर 1995 में लखनऊ के गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला भी किया था।इसी दौरान CONFERANCE में शार्ट सर्किट होने से धुंआ निकला और चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया, बाद में सब कंट्रोल हो गया और मायावती बाहर निकल गई, पर अखिलेश यादव को जाने क्या सूझा उन्होंने इस घटना को गंभीर मुद्दा बताते हुए एक्स पर लिखा कि कि मायावती जी के जन्मदिन पर उनके संबोधन के दौरान सुरक्षा चूक की पूरी जांच होनी चाहिए। बस इसके बाद से यही चर्चा है कि मायावती से जबरदस्त दुश्मनी निभा रहे कही अखिलेश 2027 के चुनाव से पहले मायावती को मनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगने लगा है कि कांग्रेस पर भरोसा उन्हें ही डूबा देगा , मायावती का सहारा लेकर कम से कम दलित , पिछड़े ही वापस आ जाएं।
