अखिलेश यादव से क्यों भिड़ गई उद्वव ठाकरे की पार्टी
जब से लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने बूते पर 35 से ज्यादा सीटें हासिल कर ली तभी से अखिलेश यादव के तेवर काफी बदल गए हैं और वह खुलकर अपने सहयोगी दलों की निंदा करने से नहीं चूकते। महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी ने बेधड़क होकर उद्धव ठाकरे की पार्टी पर हिंदुत्व का राग गाने का आरोप लगाकर महा विकास आघाडी से अपना नाता तोड़ लिया। वैसे जिस तरह से महाराष्ट्र चुनाव में समाजवादी पार्टी की उपेक्षा हई थी, लग ही रहा था कि अखिलेश कोई बड़ा खेला करेंगे, और खेला हो गया. दरअसल शिवसेना के सदस्य मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा, ‘मुझे उन लोगों पर गर्व है, जिन्होंने यह किया। इसमें उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे की भी तस्वीरें थीं। इस पर पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आज़मी भड़क गए और कहा की कहा, ‘अगर अधाड़ी में कोई ऐसी भाषा बोलता है, तो बीजेपी और उनके बीच क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए। अबू आजमी ने उद्धव ठाकरे की पार्टी पर जमकर आरोप लगाए । लेकिन महाराष्ट्र में शिवसेना कहां चुप रहकर अपनी बेज्जती सहने वाली थी, उसके युवा नेता आदित्य ठाकरे ने तुंरत समाजवादी पार्टी को बीजेपी की बी टीम कहकर अखिलेश को सन्न कर दिया। और कहा कि शिवसेना ने कभी हिंदूतव का साथ छोड़ने की बात नहीं की, यह समाजवादी पार्टी ही है जो यूपी में बीजेपी के खिलाफ और महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ है।
मोदी सरकार को किससे पैदा हुआ बड़ा खतरा
क्या सचमुच कुछ विदेशी ताकतें देश में अस्थिरता का माहौल पैदा करना चाहती हैं क्या सचमुच मोदी सरकार को गिराने की कोशिशें की जा रही हैं। जब से अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस का नाम सामने आया है , तब से राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोर पकड़ रही है और अब इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखे आरोप लगाए हैं और उनकी टांप लीडर सोनिया गांधी के साथ कारोबारी जॉर्ज सोरोस के रिश्तों पर भी सवाल खड़े किए हैं ।बीजेपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बारे में कई पोस्ट जारी किए हैं, वैसे इससे पहले भी संसद सत्र में बीजेपी के सांसद निशिकांत .दुबे ने इस मुद्दे को उठाया था। और कहा था कि कांग्रेस का हाथ सोरोस के साथ है और राहुल गांधी के भी अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस से अच्छे संबंध हैं और ये देश की सरकार और संसद को अस्थिर करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया है कि अडानी पर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का सीधा प्रसारण जिस संस्था ने किया उसे फंडिंग जॉर्ज सोरोस से ही मिलती है। बीजेपी का आरोप है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ममता दीदी ने Congress की नींदे उड़ाई
जब से विपक्षी गठबंधन यानी इंडी गठबंधन सामने आया है यह बात लगातार देखने में आ रही है कि गठबंधन के दो दलों कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस में लगातार अपने आप को बड़ा साबित करने की जैसे होड़ सी लगी हुई है। यह बात खासतौर पर ममता बनर्जी पर पूरे तौर पर लागू होती है क्योंकि दीदी कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी पर तंज कसने, खुले तौर पर उनकी बुराई करने में पीछे नहीं दिखती है , अब हाल ही में ममता ने खुले तौर गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जताकर किसी और की नहीं हां कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ा दी है , ममता ने हाल ही में कहा था कि इंडी गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए एक नेता की जरूरत है। कांग्रेस ने ऐसा किया है। सभी प्रयोग किए गए, लेकिन वे विफल रहे। पार्टी सांसद कीर्ति आजाद ने इससे पहले कहा की जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुरी हार का सामना करना पड़ा, तो वह केवल पश्चिम बंगाल में ही हुआ।अब
ममता की इस मांग पर पहले शरद पवार उसके बाद सांसद सुप्रिया सुले ने भी उनका साथ दे दिया। सुप्रिया ने तो यह तक कह दिया की अगर टीएमसी प्रमुख विपक्षी गठबंधन के भीतर अधिक जिम्मेदारी लेती हैं तो उन्हें खुशी होगी। यही नहीं उद्धव गुट की शिवसेना, समाजवादी पार्टी ने भी ममता के नेतृत्व की तारीफ करके कांग्रेस गुट में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी कहा जब भी इंडी गठबंधन की बैठक होगी, बड़े नेता मिलकर निर्णय लेंगे। और माना जा रहा है कि ममता का बढ़ता कद, कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित होगा।