by Dr M Wali
आखिर Music दर्द को कैसे कम करता है-क्या Science काम करती इसके पीछे
सर्जरी के दौरान मरीज बजाते हैं गिटार
म्यूजिक थेरेपी आजकल बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रही है क्योंकि इसके बहुत से अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं , वीडियों में यह भी दिखता है कि सर्जन मरीज के दिमाग का या शरीर के किसी और अंग का आपरेशन कर रहे हैं और मरीज गिटार बजा रहा है या कोई संगीत सुन रहा है।
मरीज का ध्यान बंटाने के लिए म्यूजिक से VIBRATION
अगर जनरल एनेस्थीसिया में कोई सर्जरी नहीं कर रहे हैं तो मरीज का ध्यान बंटाने के लिए म्यूजिक से वाइब्रेशन देते हैं। इसमें घंटी या किसी और तरह की साउंड का भी प्रयोग करते हैं जैसे तांबे के बर्तन को लकड़ी से घिस कर भी साउंड निकाली जाती है और यह साबित हो गया है कि ये थैरेपी हैं दर्द को कम करती है,
आखिर MUSIC दर्द को कैसे कम कर सकता है, क्या होता है दिमाग में
वैसे यह सवाल हमेशा उठता है कि आखिर संगीत दर्द को कैसे कम कर सकता है, किस तरह यह संभव हो पाता है। दरअसल शरीर मे दिमाग का जो हिस्सा दर्द को रिसीव करता है मतलब दर्द को रिसीव करने के जो रिसेप्टर्स हैं, जो दर्द को रिसीव करके उसका अहसास शरीर को दिलाते हैं, जब संगीत चालू होता है तो यही रिसेप्टर्स संगीत को भी रिसीव करना शुरू कर देते हैं और ऐसे में दर्द को रिसीव करना कम हो जाता है और शरीर को दर्द का अहसास नहीं होता । दर्द का जो रिसेप्शन है टेक्निकल भाषा में इसको प्रोप सेप्शन कहते हैं तो पेन का रिसेप्शन कम हो जाता है। जैसे किसी की शादी में मीटर पर लोड बढ़ जाता है क्योंकि ज्यादा बत्ती लग जाती है तो इसी तरह से जब ब्रेन को हम संगीत से ऑक्यूपाइड कर हैं तो उससे दिमाग को लोड बढ़ जाता है और तो ब्रेन के अंदर रिसपैशन ऑफ पेन कम हो जाएगा ब्रेन दूसरी चीज रिसीव कर रहा है उस समय ओवरलोडेड हो गया उसे म्यूजिक की साउंड पहले सुनाई देगी और दर्द बाद में रिसीव होगा तो यही सीक्वेंस होने के कारण यह साबित होता है कि संगीत दर्द को कम करता है।
Music Instruments से Infection ना फैले
इसलिए म्यूजिक थेरेपी बहुत अच्छी मानी जा रही है अगर ऑपरेशन थिएटर्स में इसका इस्तेमाल बढ़ाया जाए तो मरीज को लिए बहुत फायदेमंद होगा। लेकिन इंफेक्शन ना फैले इसलिए जो भी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट लेकर जाएं चाहे गिटार हो वायलिन हो या कुछ और इसकी सफाई पर ध्यान देना चाहिए।