एक अनोखा मंदिर हनुमान जी उल्टे खड़े देते आशीर्वाद

बजंरगबली मंदिर में उल्टे खडे होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते

कभी आपने देखा या सुना है कि हमारे बजंरग बली यानी हनुमान जी एक मंदिर में उल्टे खडे होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं। इस मंदिर की इतनी मान्यता है कि देश-विदेश से लोग यहां भकित के लिए आते हैं। वैसे तो  देश भर में मौजूद बजरंग बली के हजारों संख्या

हनुमान जी उल्टे क्यों खड़े कोई नहीं सुलझा पाया रहस्य

 मंदिरों की अपनी अपनी मान्यता है,  इन मंदिरों में  मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तों की खूब भीड़ लगी होती है । हनुमान जी के देश  में कई मंदिर ऐसे भी हैं जिनके रहस्य कोई नहीं सुलझा पाया है। ऐसा ही हनुमान जी का एक चमत्कारी मंदिर है जहां हनुमान जी की प्रतिमा उल्टी है यानी बजरंग बली यहां सिर के बल खड़े हुए हैं। इस प्रतिमा के दर्शन करने हैं तो मध्य प्रदेश में इंदौर से करीब 30 किमी की दूरी पर स्थित सांवरे गांव में आना होगा। यहां हनुमान जी के इस रूप के दर्शन करने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं ।  बजरंग बली की उल्टी प्रतिमा के साथ  यहां पर  श्री राम सीता माता लक्ष्मण और शिव भगवान और पार्वती माता के भी दर्शन कर सकते हैं। यहां मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तों की खूब भीड़ उमडी रहती  है ।

कईं मान्यताएं हैं कि क्यों खड़े हनुमान जी उल्टे

हनुमानजी की उल्टी प्रतिमा के पीछे की एक कहानी है, मान्यता है। कह जाता है कि जब रावण रूप बदलकर अही रावण बन श्री राम जी की सेना में शामिल हुआ था तो वह राम और लक्ष्मण जी को मूर्छित कर पाताल लोक में ले गया था इस बात का पता लगते ही हनुमान जी श्री राम और लक्ष्मण जी को लेने
के लिए पाताल लोग गए थे । वहां पर हनुमान जी ने अहिरावण का वध किया था और राम और लक्ष्मण जी को वापस लेकर आए थे । इस मंदिर की यही मान्यता है कि यहां पर हनुमान जी ने सिर नीचा करके पाताल लोक में प्रवेश किया था तभी यहां पर उनकी प्रतिमा का सर नीचे की ओर है ।

हनुमान जी को चोला चढाने से भक्तों के हर संकट दूर

 ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी को चोला चढाने से भक्तों के हर संकट दूर होते हैं। भक्तों के लगातार तीन या पांच मंगलवार को दर्शन करने से ही बजरंग बली भक्तों की सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं। तो इस बार मध्य प्रदेश जाएं तो सावरे गांव में स्थित इस मंदिर के दर्शन जरूर करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *