नदी के पास जाने से लगता है डर

एक ऐसी नदी  जो की ठीक-ठाक चौड़ी पर  लगातार बहने वाली इस नदी के बारे में इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस नदी का पानी हमेशा उबलता रहता है । . पानी से लगातार भाप निकलती रहती है । नदी के पानी का तापमान 40 से 100 डिग्री सेल्सियत तक पहुंच जाता है . इस नदी के पास जाने से लोगो को डर लगता है, गलती से पानी शरीर से छू जाए तो जलना तय है.।

Scientist  के लिए नदी का पानी इनता गर्म क्यों

इस नदी का नाम शनय-तिंपिक्षा (Shanay-Timpishka) है. वही इसे ला बोंबा (La Bomba) के नाम से भी जाना जाता है. यह दुनिया की इकलौती उबलते पानी की नदी (boiling water river) है. यह नदी अमेजन के जंगलों में है. इसे अमेजन  की आत्मा  भी बताया जाता है. इसकी लंबाई केवल 6.4 किमी है। अभी तक इस बारे में स्पष्ट तौर पर Scientist कुछ नहीं बता पाए हैं की इस नदी पानी क्यों इतना ज्यादा गरम होता है  यह नदी अमेजन के जंगल में मयंतुयाकू सैंचुरी में है और यहां अशानिंका समुदाय की ट्राइब्स यानी आदिवासी भी रहते है और यह नदी इनके लिए  पूज्यनीय है.। यह समुदाय मानता है कि  उनकी उत्पति ही इस नदी से हुई. वे इसे नदी को अपनी देवी, अपनी  मां मानते हैं.।

VOLCANO ACTIVITY भी नहीं तब  पानी जबरदस्त गर्म

इस नदी के गर्म पानी के रहस्यों को समझने के लिए तमाम वैज्ञानिकों ने शोध कार्य किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस नदी के आसपास कोई वोल्केनो एक्टिविटी नहीं है. आमतौर पर ऐसा तब होता है जब उस जगह या आस पास वोल्केनो एक्टिविटी होती है वहां से गुजरने वाला पानी गर्म हो जाता है. लेकिन, यहां ऐसा कुछ नहीं फिर भी लाखों-करोड़ों साल से इन नदी में उबलता पानी बह रहा है.

पानी के इतने अधित तापमान तक गर्म होने के कारणों के पीछे अभी तक कोई ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है.कईं researchres का यह भी मनाना  है की पानी के गर्म होने के पीछे धरती का ‘जियोथर्मल ग्रेडिएंट’ है.।  यानी यह इलाका धरती के भीतर मौजूद सबसे गर्म लेयर के करीब है. यहीं से पानी रिसकर निकलता है।  इस कारण यहां का पानी काफी ज्यादा गर्म होता है.

दुनिया के Lungs को नया खतरा

अब इस नदी को खतरा पैदा हो गया है. पूरी दुनिया की तरह अमेजन के जंगलों में तेजी से पेड़ कट रहे हैं. इस नदी के किनारे के जंगलों के पेड़ बेहद महंगे हैं. और जैसा की सबको मालूम है की पेड़ नहीं तो पानी तो रुकने वाला  कोइ नहीं और दूसरी तरफ अमेज़न इतने बड़े और घने है की इस जंगल को दुनिया के Lungs कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously