Africa के तंजानिया देश में मौजूद है यह Mysterious झील
विश्व में बहुत सी अनोखी झीले और तालाब अपनी विशेषता के कारण मशहूर हैं। इसी कारम लोग वहां धूमने भी जाते हैं पर विश्व की पहली ऐसी झील है जिसके पास जाने से ही लोगों को डर लगता है क्योंकि जो इसके पास गया वो मर गया। इतनी Mysterious है यह झील। अफ्रीका के तंजानिया देश में मौजूद इस झील को नैट्रॉन झील कहते हैं। इस खतरनाक झील को मेडुसा लेक या जॉम्बी लेक के नाम से जाना जाता है।
दूर से लगता लाल रंग के पानी में बहुत सारे पशु- पक्षियों की सुदंर मूर्तियां सजी
यह झील बहुत ही रहस्यमय है, कहा जाता है कि इस झील के पास जाने पर लगता है कि लाल रंग के पानी में बहुत सारे पशु- पक्षियों की सुदंर मूर्तियां सजी हुई हैं।पर असल में यह मुर्तियां जिंदा पशु पक्षियों की नहीं बल्कि इनकी लाशें हैं जो बिल्कुल मुर्तियों की तरह बन गई हैं। पास आते आते यह बहुत ही डरावना लगने लगता है।
झील श्रापित है छूने से भी मौत हो जाती है
आपको बता दें कि इसी कारण वहां आसपास रहने वाले लोग भी इस झील के पास जाने से डरते हैं, बस सबको अपनी मौत का डर सताता है। इस झील के बारे में वहां यह भी प्रसिद्द है कि यह झील श्रापित है और इसी कारण इसके छूने से भी मौत हो जाती है । पर जब यह बात ज्यादा होने लगी तो कईं Researchers ने इन मौतों के पीछे की वजह जानने की कोशिश की। आखिर ऐसा क्या होता है जो झील के अंदर जाने वाले सभी पशु-पक्षी मूर्ति बन जाते हैं। पता लगा कि ऐसा इस झील में मौजूद पानी की वजह से होता है।
पानी में मौजूद Dangerous एल्कलाइन
दरअसल, इस झील के पानी में Normal पानी के मुकाबले कहीं अधिक मात्रा में एल्कलाइन मौजूद है। इसकी वजह से इस पानी का पीएच लेवल 10.5 तक है। दोइन्यो लेंगाई ज्वालामुखी को इस बढ़े हुए एल्कलाइन की Quantity की वजह माना जाता है। इस ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा इस Lake के पानी में मिलता है और पानी को एल्कलाइड बना देता है, जो बेहद खतरनाक होता है यह दुनिया का इकलौता ऐसा Volacano है जिसके लावा से नैट्रोकार्बोनाइट्स निकलता है।
लाशों के सड़ने का Process भी Slow हो जाता है
इतना ही नहीं वैज्ञानिकों को यह भी पता चला कि इस Lake के पानी में ऐसे कई केमिकल पाए जाते हैं, जिनकी वजह से यहां मरने वाले पशु पक्षियों की लाशों के सड़ने की Process Slow हो जाती है। यही कारण है कि यहां आकर पानी पीने वाले पशु पक्षियों की लाशें, काफी लंबे समय तक सड़ती नहीं और दूर से बिल्कुल मूर्तियों जैसी दिखने लगती हैं।