एक अनोखा आइलैंड जहां कोई झरना, लंबे अनोखे पेड़- पौधे या खूबसुरत फूल या जानवर देखने को नहीं मिलते हैं यहां देखने को darawni डॉल्स यानी भयानक गुडियां देखने को मिलती है। यह आइलैंड इतना डरावना है की जो भी यहां आता है बहुत डर जाता है और एक डर का भाव लेकर ही वापस जाता है। यहीं नहीं बहुत से लोग यहां जाने से भी कतराते हैं। यहां हम बात कर रहे है डॉल्स आइलैंड जो की मेक्सिको सिटी के दक्षिण, में ज़ोचिमिल्को के बीच में मौजूद है. । यह आइलैंड कई रंगों और आकार, वेशभूशषाओं, अलग- अलग साइज की गुड़ियों से भरा हुआ है.। जो दिखने में बहुत डरावनी हैं। इसलिए इस आइलैंड को डार्क टूरिज्म के नाम से भी जाना जाता है। इस आइलैंड पर गुड़ियों से जुड़ी कई कहालियां भी है और सबसे खास कहानी यही है कि यहां मौजूद गुड़ियां हर आने वाले इंसान को इशारा करती हैं, अपने पास बुलाती हैं, उन्हें डराने की कोशिश करती हैं, कईं कहानी इस आइलैंड पर रखी गुड़ियों को भूत-प्रेत मानते हैं और समझते हैं कि यहां गुडियों का नहीं भूतों का वास है और इसको लेकर इस आइलैंड़ पर जाने से बहुत से लोग डरते भी हैं। कुछ मानते हैं कि रात में यह गुड़ियां आपस में बाते भी करती हैं और आम इंसानों की तरह हंसती बोलती हैं। कई लोगो ने महसूस किया है कि इन गुडियों की आंखों की पुतलियां दिन में घूमती हैं और इशाके करती हैं। यह भी प्रचलित हैं कि ये गुड़ियां अपनी डरावनी आंखों से सब कुछ देखती रहती हैं और हर आने जाने वाले पर नजर रखती हैं। जो भी हो मजबूत दिल वाले इस आइलैंड को देखने जरूर जा सकते हैं उनके लिए यहां घूमना एक अलग अनुभव होगा।