कबूतरों को दाना डाला हो जाएगा चालान

कम ही लोग यह जानते होंगे कि कबूतरों के मल में खतरनाक फंगस होता है और सूखने के बाद और बड़ा खतरा बन जाता है क्योंकि फिर यह पाउडर बनकर हवा में मिल जाता है और उस हवा के संपर्क में आने वाले व्यक्ति फंगल इंफेक्शन निमोनिया के शिकार हो जाते हैं यहां तक की कबूतर का मल फेफडों में एलर्जिक निमोनाइटिस बीमारी भी कर देता है और इसी बात को घ्यान में रखकर अभी तक दिल्ली सरकार लोगों से सड़को पर, चौराहों पर कबूतरों को दाना डालने से मना करती थी , पर अब इस बढ़ती समस्या से निदान पाने के लिेए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं और जान लीजिए यदि अब आप चौराहों पर कबूतरों को दाना डालते हैं तो इसके लिए कटा चालान सीधा आपके घर तक पहुचेगा, जी हां हो सकता है उस समय आपको लगे कि कोई देख नहीं रहा पर अधिकारियों की निगाहें आपपर होंगी और घर पर 500 रुपये तक का चालान पहुंच जाएगा। दिल्ली नगर निगम ने कश्मीरी गेट तिब्बती मार्केट और ईदगाह गोलचक्कर पर अभी से कबूतरों को दाना डालने पर 200 से 500 रुपये तक का चालान करना शुरू कर दिया है और अभी तक कईं लोगों को चालान भेजा भी जा चुका है। निगम अधिकारियों का मानना है कि इस तरह दाना डालने से ना केवल बीमारियां फैल रही हैं पर सड़के भी बहुत गंदी हो जाती हैं और दिल्ली की छवि खराब होती है, दिल्ली के कईं चौराहों पर सरकारी भूमि पर दाना बेचने वालों को हटाने का जोर शौर से अभियान चल रहा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *