किचन की Direction या Colour Combination क्या है गडब़ड़ जो खराब कर रही घर की महिलाओं की सेहत

हमारे घर की किचन भी घर के साउथ ईस्ट में है, मतलब बिल्किल ठीक जगह पर बनी हुई है फिर भी कुछ गडबड़ है जिससे घर की महिलाएं बीमार ज्यादा रहती हैं। या जल्दी-जल्दी बीमार पड़ती हैं या कोई भी क्रॉनिक डिजीज हो जाती है जो जल्दी ठीक होने का नाम ही नहीं लेती है। तो ऐसा क्यों हो रहा है इस बात को समझना जरूरी है ,कई बारी हम मॉडर्न किचन बनाने के चक्कर में अपने कलर कॉम्बिनेशंस को थोड़ा सा मिस कॉम्बिनेशन में कन्वर्ट कर देते हैं। जिसके कारण वास्तु का सही डायरेक्शन होने के बावजूद भी हमारी किचन हमारे को नकारात्मक प्रभाव देती है।

 

Brown रंग Negative Energy देता है, महिलाओं का खाना बनाने में नहीं लगता मन

कई घरों में ऐसा पाया गया है कि उन्होंने बहुत ज्यादा अपने किचन में कुछ कॉम्बिनेशंस देने के लिए डार्क शेड्स या ब्राउन शेड किचन की वॉल्स में ले लिए हैं। तो जो किचन की वॉल्स में यदि ब्राउन शेड्स आ जाते हैं तो वो कहीं ना कहीं नकारात्मक ऊर्जा को क्रिएट करता है। यह रंग हमारे मन को ऐसा बनाता है कि हमारा मन काम में नहीं लगता है। क्योंकि जो साउथ ईस्ट के कलर कॉम्बिनेशंस यदि किचन के माफिक ना हो अनुसार ना हो उस डायरेक्शन के हिसाब से ना हो तो वहां की जो हमारी फीमेल मेंबर्स हैं बीमार पड़ सकती हैं। उनका खाना बनाने में भी मन नहीं लगेगा। काम करने का मन नहीं करेगा। किचन में घुसते ही लगेगा कि बाहर भागे।

 

किचन में लाल -पीला या Orange रंग बहुत बढिया

किजिन को पॉजिटिव एनर्जी में क्रिएट करने के लिए वहां पर दे सकते हैं रेडिश टोन, ऑरेंजिश टोन, येलो कलर जो आपकी भूख को जागृत कराती है। आपके डाइजेशन को अच्छा करती है। यदि आप इसके अपोजिट यदि ब्लू कलर ले लेते हैं, स्काई ब्लू कलर ले लेते हैं जो हमारा नॉर्थ का कलर भी माना जाता है। ब्लू कलर है, ग्रीन शेड्स हैं। ये कहीं ना कहीं हमारे ब्लू शेड्स तो एक तरह से कहते हैं जैसे पोइजन का काम करता है। घर के खाने में घर के लोगों को खाने का स्वाद ही नहीं आएगा। ऐसा पाया गया है। ये कुछ क्योंकि यह एनर्जी बेस साइंस है। जो कलर्स की एनर्जी उस डायरेक्शंस के हिसाब से मिसफिट होगी। वो कहीं ना कहीं आपको जो उसका मुखिया है जैसे फीमेल्स एनर्जी के ऊपर ज्यादा काम आग और पानी यदि साथ-साथ है तो भी घर के अंदर लड़ाई और आपस में आपके मिसअंडरस्टैंडिंग चलेगी।

 

Wooden flouring आपके साउथ ईस्ट की एनर्जी को मल्टीप्लाई करती है

उसको तो दूर करने का बहुत अच्छा आपका रेमडीियल पार्ट है कि आप उसको बीच में प्लांटर लगा सकते हैं और साथ-साथ आप वुडन फ्लोरिंग कर सकते हैं। वुडन फ्लोरिंग बहुत अच्छा काम करती है। वुडन फ्लोरिंग आपके साउथ ईस्ट की एनर्जी को मल्टीप्लाई करती है। अच्छी एनर्जी के अंदर कन्वर्ट करती है। वेयर एस यदि आप वॉल्स का कलर लेते हैं ब्राउन तो वह आपको नकारात्मक ऊर्जा देगा। ब्लू कलर भी नेगेटिव एनर्जी को जन्म देता है। तो यह है कुछ सुझाव आपके लिए कि यदि आपकी किचन प्रॉपर वास्तु के हिसाब से तो सही है लेकिन यदि आपके कॉम्बिनेशन ऑफ कलर सही नहीं आ रहे हैं तो आप चेक करें और उसके अंदर आप अपना रूपांतरण करके अपनी किचन को और अच्छा बेहतर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *