किस समय की गई Reiki सबसे ज्यादा फायदेमंद -Universe से मिलनी एनर्जी

रेकी एक पूजा है, विश्वास हैं और इसके जरिेए आपको यनिवर्स से अपने आप को हील करने की यानी ठीक करने की ताकत मिलती है, पर रेकी किस समय की जाए , सवाल यही है , जो आपको ज्यादा फायदा हो। वैसे तो रेकी के बारे में कोई ऐसा नियम कानून नहीं है। आप जिस समय जिस टाइम अपनी सुविधा अनुसार रेकी कर सकते हैं अपने को चार्ज कर सकते हैं। पर अगर एक विशेष टाइम अपनी रेकी हीलिंग करते हैं यूनिवर्सल से पावर लेते हैं तो उसके रिजल्ट्स आपको बहुत अच्छे मिलेंगे।
सुबह का समय सबसे बेहतर बिना किसी Disturbance के कर सकते रेकी
सूर्य हमारा ब्रह्मकाल 3:30 से लेकर 5:30 शुरू होता है और हमारी सारी देवी देवताओं की भगवान की पूजा उसी टाइम होती है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसी भी धर्म के लोग होते हैं उसी टाइम उनके यहां पूजा होती है, अर्चना होती है। क्योंकि यूनिवर्सल की सारी पावर इस टाइम बहुत तेजी से आती है। उसके एक और कारण भी है कि उस टाइम आप डिस्टर्ब नहीं होते। ना आपकी घर की डोर बैल बजती ना आपके मोबाइल बजते ना आपको बच्चों के स्कूल भेजने की चिंता होती हस्बैंड को ऑफिस भेजने की चिंता होती ना ही अपने ऑफिस जाने काम की चिंता होती तो इस टाइम अगर आप रेकी हीलिंग करेंगे सवेरे जल्दी उठके तो उसके बहुत सारे फायदे होंगे एक तो एनर्जी लेवल आपके पास आएगी आपके अंदर बहुत अच्छा फ्लो होगा वाइब्रेशन बहुत अच्छी आएगी और पूरे दिन सुबह से लेकर शाम तक रात तक आपकी बॉडी पूरी तरह चार्ज रहेगी
Reiki एक बार Charge करिए हाथों में पूरे दिन एनर्जी रहेगी
असके लिए कोई भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि रेकी में एक ऐसी प्रक्रिया है। ये ऐसी शक्ति है यूनिवर्सल की जो आपको कभी नहीं कहती कि आप नहा के मंदिर जाके या पूजा पाठ अर्चना करके धूप बत्ती करके करें। अगर आप इतनी जल्दी नहा भी नहीं पाते तो अपने बिस्तर पर बैठे-बैठे ही आपने अपने हाथों को रगड़ के चार्ज करना है। हाथ फैला के यूनिवर्सल पावर मांगनी है। और रेकी के जितने भी प्रतीक चिन्ह आपको आते हैं वो आप अपने ऊपर डाल दीजिए। उसके बाद रात के सोने तक जब तक आप रेकी से कनेक्शन नहीं कट करते वो पावर आपके हाथों में रहेगी। उन हाथों से आप अपने आप को चार्ज करिए। हील करिए। अपने घर परिवार को करिए। घर में रखे पेड़ पौधों को करिए। अपने घर के जानवर पालतू को भी रेकी से ठीक किया जा सकता है , पर जरूरी है इस पद्वति पर विश्वास और समय देना।