जया बच्चन कौन इन्हें नहीं जानता है, फिल्म अभिनेत्री के तौर पर सालों साल लोगों के दिलों पर राज करने वाली, जया पिछले काफी समय से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं , पर पहले हिऱोइन के तौर पर इनके जितने चाहने वाले थे सांसद के तौर पर इन्हें नापसंद करने वालों की तादाद भी कुछ ज्यादा ही, कारण जया अपने गुस्से, बेरूखे व्यबहार और तुकनबाजी के कारण कहीं भी कुछ भी कर सकती हैं, पर हाल ही में कुमार विश्वास ने जया पर काफी तीखे कटाक्ष किए और उन्हें बता दिया कि जनता उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करती । आपको बता दें कि जया बंगाली बह्राण परिवार से आई हैं और इसी कारण कुमार विश्वास ने जया का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल की घटना पर मुखर रहने वाली एक आवाज कोलकता में मेडिकल कालेज में एक डाक्टर के साथ हुए विभत्स कांड पर खामोश हैं, अपने नाम में पति का नाम ना आ जाए कहने वाली एक विजयी आवाज आज खामोख है, कुमार विश्वास ने जया के साथ बंगाल की सांसद महुआ मित्रा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये पार्टी की स्त्रियां हैं जो महिलाओं की नहीं बलिक पार्टी के हित देखकर संसद में आवाज बुलंद करती हैं। बस जनता को समझ आ गया कि कुमार विश्वास का इशारा किस तरफ है और उसके बाद एक के बाद एक लोगों ने इन सांसदों को घेरना शुरू कर दिया, जनता ने कह दिया की क्या करारा तमाचा मारा है, कुछ ने कहा दही जम गया है मुंह में। वैसे आपको बता दें कि जब सदन में स्पीकर जगदीप धनखड़ ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन कह कर बुलाया था तो जया उनसे बहुत बदतमीजी से पेश आई थी।
उफ योगी ने कुंभ पर कैसे विपक्ष को चुप करा दिया
यूपी के सीएम योगी को बहुत कम गुस्से में देखा जाता है और बिना गुस्सा किए वह विपक्ष को ऐसी खरी खरी सुना देते हैं कि सब हैरान हो जाते हैं, अब कुँभ के आयोजन को लेकर बिखरा हुआ विपक्ष जिस तरह से एकसाथ लामबद्द होकर योगी को लगातार घेर रहा है , बस योगी ने सोचा की बहुत हो गया और उन्होंने विपक्ष को वो सब सुना दिया जिसकी आम आदमी कल्पना भी नहीं कर सकता । जी हां यूपी विधानसभा में योगी ने कहा कि कुँभ में जिसने जो तलाश उसको वही मिल गया , गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली और भक्त संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली और आस्थावान लोगों को को पुण्य मिला। और अंत में योगी ने यह भी कह दिया की किसी को कुछ मिला हो या नहीं भक्तों को भगवान मिल गए। दरअसल पिछले काफी समय से विपक्ष कुंभ को लेकर बहुत ही गलत और उल्टी सीधी बयानबाजी कर रहा था जी हां जैसे समाजवादी पार्टी ने खबरें फैला रखी हैं कि कुंभ भगदड़ में हजारों मरे, उनकी लाशे गंगा में बहा दी गई, ममता दीदी ने कुंभ को मौत का कुंभ बता दिया, खरगे जी ने कुंभ आयोजन की जगह गराबी हटाने की सलाह दे डाली, वगैरह वगैरह और ऐसे में योगी ने अपनी तरकक्ष से एक तीर निकाला और सभी पर जबरदस्त कटाक्ष करते हुए विपक्ष की तुलना गिद्दों और सूअरों से कर डाली और एक साथ सभी के मुंह बंद करवा दिए , योगी ने यह भी कहा कि जो भी लोग दुर्भावनापूर्ण , गलत इरादे से महाकुंभ जाएंगे उन्हें परेशानी ही होगी।