Maharashtra Assembly Election अन्य राज्यों से कुछ हटकर , कुछ दिलचल्प है। सबसे पहले यह चुनाव यहां के दो प्रमुख गठबंधन में बंधी सभी छह पार्टियों का भविष्य तय करेगा। यह तय करेगा कि महाराष्ट्र और देश की economical capital कही जाने वाली मुंबई का बादशाह कौन है। महाराष्ट्र का चुनावी रिजल्ट इसलिए भी दिलचस्प है कि यहां ज्यादातर चुनावी मुकाबला परिवारों के बीच में है और यहां सीएम पद के लिए एक -दो नहीं सभी छह पार्टियों के छह कद्दावर नेता हैं।वैसे तो महाराष्ट्र की ज्यादातर सीटों पर मुकाबला दिलचस्प और कड़ा है, पर अणुशक्ति नगर की सीट का रिजल्ट जानने में लोगों का ज्यादा उत्साह बना हुआ है। यहां नेता की बेटी और हीरोइन के पति बीच तगड़ी टक्कर है। जहां एक तरफ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने पति एनसीपी-एसपी यानी शरद पवार की पार्टी के उम्मीदवार फहद अहमद के लिए दिन-रात प्रचार किया है वहीं अजीत पवार पार्टी की कैंडिडेट सना मलिक ने भी अपने पिता नवाब मलिक की विरासत संभालने के लिए पूरी जोर आजमाइश की है। जहां सना को गरीब तबके और महिलाओं का साथ मिलने का पूरा भरोसा है वहीं अगर रुझान लोकसभा जैसे ही रहे तो फहद अहमद को जीत मिल सकती है। हालांकि एनसीपी नेताओं का कहना है कि झुग्गियों में नवाब मलिक के समर्थकों की तादाद ज्यादा है, इसलिए मुकाबला फहद के लिए आसान नहीं है।
शिवसेना में असली गद्दार कौन-बस थोड़ा इंतजार पता चल जाएगा
बीच में कुछ खबरे सामने आई थी कि राज ठाकरे और उनके चचेरे भाई उद्वव ठाकरे के बीच संबंध कुछ नरम पड़ गए हैं और अलग अलग दलों में रहते हुए भी कटुता खत्म हो रही है। पर कहते हैं ना की राजनीती में कोई किसी का सगा नहीं, अपने फायदे के लिए कोई कुछ भी कर देता है कुछ भी बोल लेता है। अभी चुनाव प्रचार के दौरान ही निर्माण सेना पार्टी के अध्यक्ष राज ठाकरे को मौका मिला और उन्होंने उद्वव पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि शिवसेना से जितने लोग भी बाहर गए हैं उसके जिम्मेदार उद्धव ही है। सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उद्धव के कारण ही शिवसेना छोड़ी है इसलिए असली गद्दार वही हैं। राज ठाकरे ने यह भी कहा कि आज की राजनीतिक परिस्थिति के लिए उद्धव ठाकरे ही जिम्मेदार हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने शिवसेना-भाजपा गठबंधन को वोट दिया था। लेकिन, चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना उन्हीं लोगों के साथ जाकर बैठ गई, जिनके विरुद्ध वोट दिए गए थे।
सभी को पता है कि महाराष्ट्र में पिछले ढाई वर्षों में शिवसेना को बड़ी टूट का सामना करना पड़ा है। और तभी से गद्दार शब्द महाराष्ट्र की राजनीती में चल निकला है। वैसे हाल ही में महराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर ठाकरे गुप के कुछ कार्यकर्ताओं ने गद्दार कहकर नारे लगाए थे तो खूब विवाद हुआ था। चलिए रिजल्ट आ रहा है जो बताएगा कि जनता किसे गद्दार समझती है।
झारखंड पहुंचे इस कद्दावर बिहारी नेता को बना दिया पोपट
बिहार के कद्दावर नेता पप्पू यादव का दबदबा बिहार में ही चलता है, बिहार के बाहर लोग उन्हें पूछते तक नहीं है और हाल ही में घटी एक घटना से यह साबित हो गया की पप्पू बिहार के बाहर पोपट ही हैं दरअसल हाल ही में पप्पू यादव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरने के लिए वोट मांगने अपने पूरे लश्कर के साथ झारखंड पहुंचे थे। वहां जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगो से बातचीत करनी शुरू कर दी। हेमंत सोरेन को वोट देने की अपील की, पर जनात ने उन्हें वहीं धो डाला और पूछा की पांच साल में हेमंत सोरेन और झामुमो ने क्या किया जो वोट उन्हें दिया जाए लेकिन पप्पू यादव कहां चुप रहने वाले थे वो बोलते रहे कि कल्पना सोरेन को वोट देकर जीताएं तभी महिलाओं की भीड़ मे खडी एक लड़की ने वो कह दिया जिसकी कल्पना भी पप्पू यादव ने नहीं की होगी और वो पूरी तरह से सकपका गए।लडकी ने साफ कहा कि हम बीजेपी को ही वोट देंगे, खिसकियाए पप्पू यादव ने पूछा कि क्यों बेटा ऐसा क्यों बोल रही हो तो लड़की तपाक से बोलती है पांच साल तक कुछ नहीं किया अब क्या करोगे , इसपर पप्पू यादव पूछते हैं कि बीजेपी ने बीस साल में क्या किया है और तुम्हारे कहने से कुछ नहीं होता, लड़की के पास इसका भी जवाब था और वह कहती है कि राम मंदिर बनाया है। बस उसी समय पप्पू यादव का पोपट बन गया।