चर्चाओं का बाजार गर्म है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके एक बार फिर अपनी पुरानी फार्म में आ गए हैं जी हां उन्होंने तमिलनाडु फिल्म स्टार थलापति विजय की पार्टी टीवीके के लिए चुनाव रणनीतिकार बनना स्वीकार कर लिया है, वैसे आपको बता दें कि ये वही पीके हैं जो कुछ समय पहले तक कहते फिरते थे कि अब वह सिर्फ अपनी पार्टी के लिए ही काम करेंगे, चुनाव रणनीतीकार किसी भी पार्टी का नहीं बनेंगे और प्रशांत किशोर ने चुनावी रणनीति से संन्यास लेकर बिहार में अपनी पार्टी ‘जन सुराज’ बना भी ली है, और चुनाव भी लड़ा पर बिहार में उनकी पार्टी पूरी तरह से विफल साबित हो गई और उसके बाद कहते हैं ना कि समय बहुत बलवान होता है , पीके को लगा कि अपनी पार्टी के बल पर उनका काम नहीं चल सकता है इसलिए उन्होनें फिल्म स्टार विजय का आफर तुरंत लपक लिया और हाथों हाथ प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु के 2026 विधानसभा चुनाव में सुपरस्टार विजय की पार्टी टीवीके को जीत दिलाने का दावा भी ठोक दिया। अब देखना यही है कि बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी जैसी बड़ी बड़ी पार्टियों के लिए चुनावी रणनीती तैयार करके उनके सिर पर जीत का सेहरा बधवाने वाले पीके तमिलनाडु में किस तरह से अपना जलवा दिखाते हैं।