क्या फिर से जुदा हो रही ठाकरे Brothers की जोड़ी

महाराष्ट्र की राजनीति में ऐसा कुछ घटता ही रहता है जो खबरों की सुर्खियां बन जाता है , अब जिस तरह से राज ठाकरे और उद्वव ठाकरे लगभग पूरे 20 साल बाद एक साथ आए थे उससे उन्हें लग रहा था कि अब राजनीती में किला फतह हो ही जाएगा, ठाकरे के नाम पर वोट देने वाले बंटे वोटर्स करीब आएंगे और चुनाव में जीत मिल ही जाएगी, पर ठाकरे बदर्स का यह सपऩा उस समय चकानाचूर हो गया जब बेस्ट क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में उद्वव की शिवसेना और राज ठाकरे की एमएनएस पार्टी की ओर समर्थित ‘उत्कर्ष’ पैनल को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बस ऐसे समय में महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने मौके पर चौका जड़ दिया और सोसाइटी चुनावों में राजनीतिकरण करने का आरोप लगा दिया, बस फिर क्या था पता चला कि इसके अगले दिन ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे सीएम फडणवीस से मिलने पहुंच गए। अब इससे महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल होना तो स्वाभिवक है, एक चर्चा यही चल निकली है कि क्या एक हुए दोनों भाई फिर से एनडीए का हिस्सा बन रहे हैं या फिर राज ठाकरे दोबारा उद्वव को छोड़कर वापस एनडीए में आ रहे हैं, पर कुछ तो खिचड़ी पक रही है क्योंकि इससे पहले भी खुलेआम उद्वव ठाकरे को फडणवीस ने वापस एनडीए में आने का ना केवल नयौता दिया बल्कि उनसे मुलाकात भी की थी।
