घर का खराब वास्तु कैसे ठीक करें COPPER WIRE से
एक ऐसी बहुत सस्ती सी चीज है, जिसका प्रयोग करके आप अपने घर के वास्तु को बैलेंस कर सकते हैं। वह है कॉपर वायर, जी हां तांबे का तार, बिना तोड़फोड़ के वास्तु को ठीक करने यानी रेमडीियल पार्ट में आपका बहुत ज्यादा खर्चा नहीं होगा। सिंपल सी बहुत छोटे-छोटे से उपाय करने से ही आपके घर का वास्तु बैलेंस हो जाता है। कॉपर वायर कॉपर की अपनी क्वालिटी होती है जो एनर्जी को अच्छा कंडक्टर होता है वो एनर्जी का तो ऊर्जा को वो बैलेंस करता है। यदि कहीं की भी लगता है कि आपको एनर्जी बहुत हार्ड है उस हार्ड एनर्जी को सॉफ्ट करने के लिए बैलेंस करने के लिए कॉपर वायर का यूज़ किया जाता है।
घर है South Facing या घर के सामने T-Point तांबे का तार लगाएं
ज्यादातर जैसे कि यदि आपका घर साउथ फेसिंग है, वेस्ट फेसिंग है तो वहां की एनर्जी को बैलेंस करने के लिए अपने मेन गेट पर आप कॉपर वायर का प्रयोग कर सकते हैं यदि टी पॉइंट पर मकान है तो भी आप कॉपर वायर का प्रयोग कर सकते हैं। आपके घर के मेन एंट्रेंस पर कोई ऐसा बड़ा सा पेड़ है या आपका जनरेटर लगा हुआ है उसको भी बैलेंस करने के लिए कॉपर वायर का प्रयोग किया जाता है। यदि आपकी बालकनी साउथ में है, साउथ वेस्ट में है, साउथवेस्ट की रेमडीियल पार्ट में भी कॉपर वायर का प्रयोग किया जाता है। इंटरनली भी जो हिस्सा हमारे को लगता है कि हमारा घर का कुछ एनर्जी से इमंबैलेंस है तो एनर्जी को बैलेंस करने के लिए उतने एरिया में कॉपर वायर लगाया जाता है। कॉपर वायर के बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलते हैं। आप फिर भी किसी अच्छे वास्तुकार से कंसल्ट करके ही कॉपर
वायर का प्रयोग करें ताकि आपके घर की एनर्जी एक सिंपल सी रेमेडी से बैलेंस होजाए। कॉपर का प्रयोग देखिए और किस तरह से आप लोग कर सकते हैं।
बच्चा रात को ड़रता है, घर में डर लगता है तो रखें तांबा
यदि आपका बच्चा बहुत डरता है या आपको भी घर में बहुत डर लगता है। ऐसा लगता है कि घर में आवाजें आ रही हैं या रात को प्रॉपर नींद नहीं आ रही है तो उसको भी बैलेंस करने के लिए आप अपने बेडरूम में कॉपर का कोई भी शो पीस रख सकते हैं या कॉपर का पीस अपने बैग के पिलो के नीचे भी रख सकते हैं। तो वह आपके फियर फैक्टर को जो आपको एक अनजाना सा भय होता है उसमें भी आपको रिलीफ देगा और आपको साउंड स्लीप आएगी।
पढ़ाई में फोकस करने में मदद करता है Copper
पढ़ने वाले बच्चे जो पढ़ने वाले बच्चे यदि आपका कंसंट्रेट होकर नहीं पढ़ पा रहे हैं पूरा फोकस पढ़ाई पर नहीं करते हैं तो अच्छे फोकस उनका पढ़ाई पे बना रहे कॉपर का एजुकेशन टावर आता है जो फेंचुई की रेमेडी है कॉपर का एजुकेशन टावर आप बच्चे के स्टडी टेबल पर रखें तो आप देखेंगे कि जो उसकी वाइब्रेशन क्रिएट होगी धीरे-धीरे आपका बच्चा ऑटोमेटिक पूरी कंसंट्रेशन के साथ पढ़ने लगेगा। यह कुछ ऐसी वास्तु की रेमेडीज होती हैं जो मात्र रखने से ही अपनी ऊर्जा क्रिएट करते हैं, क्योंकि हर साइंस ऊर्जा पे बेस्ड है। पंचतत्वों के आधार पे वास्तु बेस्ड है। उन एनर्जीस को ही बैलेंस किया जाता है। कॉपर की पतली वायर भी लगा सकते हैं, चौड़ी भी लगा सकते हैं। काम उसका वही होगा। चाहे आप पतली लगाएं या चौड़ी लगाएं।