घर का बाथरूम गलत दिशा Health-Wealth सब में नुकसान

यदि घर के बाथरूम गलत दिशाओं या उन डायरेक्शंस में हैं जो वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं तो बहुत बार उस तुड़वा नहीं सकते हैं तो हां पर रेमेडीज करके अपने बाथरूम को ठीक कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि हर चीज के लिए  तोड़फोड़ की जाए। रेमीडीयल वास्तु भी बहुत इफेक्टिव है। और इस चीज से हमें डरना नहीं चाहिए। यदि कोई चीज एक पैटर्न बन चुकी है, समस्या नियमित आ रही है, आपकी लाइफ में तो समझिए कि वास्तु का  साइडइफेक्ट है।  छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव तो  हर किसी की लाइफ में आते ही  रहते हैं। यहां हम बड़ी समस्याओं की बात कर रहे हैं।

 

North में बाथरूम तो Opportunity होती हैं Block 

 यदि आपका बाथरूम घर के  नॉर्थ में है तो यह  हर्डल्स लाता है जॉब में,  बिजनेस में , और आपकी ओपोरर्चुनिटीज ब्लॉक होती हैं अर्निंग मनी और ग्रोथ करने में जो भी अपोरर्चुनिटीज आपको मिलनी चाहिए वो आपकी मिस हो जाती हैं। आते-आते आप तक रह जाती हैं।

बाथरूम इस दिशा में तो देता है Memory Loss -Paralysis की समस्या 

 यदि आपका बाथरूम घर के नॉर्थ ईस्ट में है जो सबसे ज्यादा माना जाता है गलत है,  तो उसके लिए रेमडीियल पार्ट में करवाते जरूर हैं।तो यह ज्यादातर हमको देता है हेल्थ इशूज़, पैरालिसिस,मेमोरी लॉस, ब्रेन से रिलेटेड जितने भी प्रॉब्लम्स होते हैं, वो नॉर्थ ईस्ट के बाथरूम्स देते हैं। सारे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर्स आपके इस नॉर्थ ईस्ट के बाथरूम में आते हैं। तो यदि यह पैटर्न आप अपने सभी फैमिली मेंबर्स को उसमें देख रहे हैं, तो आपको कंसीडर करना चाहिए उस चीज को या तो रेमेडीज करा के चेक करें। अगर उससे बेनिफिट होता है तो बहुत ही अच्छी बात है। अदरवाइज आप जो ठीक समझो उसको उचित समझो उस रेमेडी को अपनाएं।

इस दिशा में बाथरूम तो नहीं बनता सोशल सर्किल 

 घर के ईस्ट में यदि आपका बाथरूम है तो आपका सोशल सर्कल ज्यादा नहीं अच्छा बनता है। आपको रिकॉग्निशन नहीं मिलता है सोसाइटी में और थोड़े हेल्थ डिसऑर्डर्स, लिवर से रिलेटेड, डाइजेस्टिव ऑर्गन से रिलेटेड इशू चलते हैं आपकी लाइफ में। जैसा मैंने कहा कि कुछ छोटी-मोटी चीजें तो चलती
ही रहती हैं। यदि यह पैटर्न आपके सब फैमिली मेंबर्स के जीवन में आ रहा है तो आपको कंसीडर करना चाहिए अपने घर का वास्तु और स्पेशली अपने घर के बाथरूम्स को आपको चेक करने की जरूरत है।

Relation नहीं रहते ठीक यदि बाथरूम इस दिशा में 

 यदि आपका बाथरूम घर के साउथ ईस्ट में है तो यह आपको देता है रेगुलर ऑब्सकल्स इन लाइफ। प्रॉब्लम आपके मैरिज लाइफ में भी प्रॉब्लम्स होती हैं। चाइल्ड बर्थ में ब्लॉक्ड पेमेंट्स आपकी पेमेंट्स रुक जाती हैं। फाइनेंशियल लॉसेस और आपका कैश का इशू रहता ही रहता है। आपको कैश की इन हैंड आपके हाथ में चाहे पैसा आपके पास कितना भी हो बंट आप कहीं ना कहीं इन हैंड कैश में आपको प्रॉब्लम्स आती हैं।यदि आपका बाथरूम घर के साउथ में है तो एक पीस ऑफ माइंड किसी को भी नहीं होगी। कि आप लीगल प्रॉब्लम्स में फंस सकते हैं। कोर्ट केसेस और आपकी जो गुडविल पे है वहां पे भी आपका कहीं ना कहीं एक क्वेश्चन मार्क हो जाता है। गुडविल भी आपके जीवन में इफेक्टेड होती है आपके साउथ में बाथरूम के कारण। और यदि आपका बाथरूम घर के साउथ वेस्ट में है तो साउथ वेस्ट ज़ोन कॉजेस हमारे रिलेशनशिप में सीरियस इशूज़ देता है। तो उन इशूज़ से बचने के लिए आप
रेमडीियल पार्ट कर सकते हैं। रेमेडीज बहुत सिंपल-सिंपल है  जो आपको हम जल्दी बताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *