Story by Sindhu Gupta
सही वास्तु मतलब घर में खुशहाली
माना जाता है कि घर का अगर वास्तु है ठीक तो समझिए सब कुछ ठीक हो सकता है और आजकर लोग इस पर विश्वास भी करते हैं क्योंकि वास्तु करने के बाद उनको बहुत सी अच्छी चीजों का आभास होता है, अच्छी खबरें मिलनी शुरू हो जाती हैं। सलाह यही दी जाती है क जितना संभव हो सके, प्रेकिटल हो अपने घर का वास्तु ठीक करो और जिंदगी में खुशहाली हो।
घर में किचन, बाथरूम कहां बनाएं
घर के हिसाब से घड़ी कहां लगा सकते हैं , कौन सी दीवार पर कौन सा रंग करवाना सबसे बेहतर रह सकता है , घर में किचन, बाथरूम कहां बनाएं,कुछ ऐसी छोटी छोटी चीजें होती है जिन पर अमल करने से घर का माहौल अच्छा लगने लगता है।
घर किस दिशा में है उसके हिसाब से उसे सजाइए
घर का द्वार किस भी दिशा में हो कुछ बेसिक बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। यदि आपका घर किसी भी दिशा में हो और हम यदि अपने मेन डोर को उस दिशा के अनुरूप चार्ज करेंगे । अपने घर के अंदर और बाहर उसी के अनुरूप देवी देवता की फोटो लगाते हैं, जिसकी भी आपको मान्यता है।
घर के सामने एकदम सामने कूड़ा दान खतरनाक
सबसे पहले आप अपनी एंट्रेंस को बिल्कुल नीट एंड क्लीन रखें आपके घर के बाहर कोई भी ऐसी चीज नहीं होनी चाहिए जो रूकावट पैदा कर रही हो आपको कोई दिक्कत लगे या आपके घर के सामने एकदम से कोई कूड़ा दान नहीं होना चाहिए ना ही कोई टी पॉइंट ना हो इसका ध्यान रखें , बड़ा बिजली का पोल या ट्रांसफॉर्मर्स या बड़ा पेड़ इस तरह की रूकावटें नहीं होगी तो बहुत बेहतर होगा।
एक खास तरह के शीशे से करें रूकावटे दूर
यदि है तो क्या करें , अपना घर है या किराए का कुछ बातों को दूर नहीं किया जा सकता है क्योंकि वो हमारे हाथ में नहीं तो वास्तु के जरिए उसका निदान किया जा सकता है, इसलिए यदि घर के द्वार के सामने ये सब बाते हैं जो हमने बताई तो मतलब कोई ऑब्जेक्ट यदि आपके घर के सामने पड़ रहा है तो उसके लिए आपको बागुआ मिरर यानी शीशा लगाने की जरूरत होती है, जो द्वार की दिशा को दूसरी तरफ करता दिखाता प्रतीत होता है।
घर की एंट्रेंस नॉर्थ या नॉर्थ ईस्ट में पड़ रही है तो क्या क्या करें
अब दिशाओं के हिसाब से हम बात करते हैं यदि आपके घर की एंट्रेंस नॉर्थ या नॉर्थ ईस्ट में पड़ती है तो घर में शांति बनी रहती है, पैसे की तंगी नहीं रहती, स्वास्थय ठीक रहता है और इस एंट्री को वास्तु के हिसाब से बहुत अच्छा माना जाता है पर इसको और ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए आप नॉर्थ और नॉर्थ ईस्ट में आगे और पीछे की तरफ गणेश जी की फोटो आप लगा सकते हैं, हाथ में लड्डू लिए बैठे हुए गणपति बेहतर रहेंगे। कोई अच्छे से फ्रेम में आप उसके अंदर गोल्डन फ्रेम यूज़ कर सकते हैं और उसको एनराइज करने के लिए आप दोनों साइडों में अर्थ एलिमेंट यानी धरती को दर्शाने के लिए मिट्टी का गमला रख सकते हैं जिसके अंदर आप पीले फूल की सजावट करें। येलो कलर की ही अपने हम जो वंदरवाल लगाते हैं वह लगा सकते हैं । घर की एंट्रेंस में सजावट के लिए पीले रंग का इस्तेमाल बहुत अच्छा रहता है । अगर आप हमारी बताई हुई रेमीडीज करते हैं तो इसका फल आपको तीन चार महीने में दिखना शुरू हो जाएगा। यह मत सोचिएगा आज घर का वास्तु ठीक किया कल ही कुछ चमत्कार देखने को मिल जाएगा। यह सब चीजें सम लेती हैं , इनसे पाजीटिव तरंगे घर में आती हैं जो घर का माहौल बेहतर करने, सुख शांति बनाने में मदद करती हैं।
एंट्रेंस नॉर्थ या नॉर्थ ईस्ट में तो यह गलती से ना करें
यह एंट्रेस बहुत बेहतर रहती है लेकिन अगर आप पीले की जगह लाल रंग इस्तेमाल करते हो या बहुत भारी पत्थर की मुर्तियों से गेट सजा देते हो तो इस एंट्रेस का सारा पोजीटिव प्रभाव भी नगेटिव हो जाता है इसलिए वास्तु का ध्यान जरूर रखना चाहिए।