घर का वास्तु परफेक्ट फिर भी परेशानी-कहीं दरवाजों में तो गड़बड़ी नहीं
आज हम जानेंगे मेन डोर के अलावा भी बहुत से घरों में बैक डोर भी होता है और कई घरों में देखा गया है कि बाहर जाने के कई डोर्स होते हैं। हर एक घर का कंस्ट्रक्शन अलग-अलग होता है। तो कई बार ये अनेकों सवाल आते हैं मन में भी उठते हैं कि मेरी बैक डोर वास्तु के हिसाब से अच्छी है या नहीं है , मेरे लिए लकी है या नहीं है? या फ्रंट डोर मेरे लिए लकी है कि नहीं है? कई देखिए जब किसी का भी घर देखा गया है पहले एक मेन गेट होता है फिर अंदर घर के अंदर जाने के लिए भी एक डोर होता है तो क्या हमारे लिए सारे ही डोर्स इंपॉर्टेंट होते हैं
घर का MAIN GATE सफाई के साथ रंग का भी ध्यान रखें
जी हां आपके लिए सारे ही डोस को अच्छे से साफ सुथरा रखना है। घर के एंट्रेंस पेर जो भी आप वंदनवार स्वास्तिक के चिन्ह लगा के रखते हैं और एवरीड दो फुल मून पर रिचुअल्स होते हैं। हर घर की अपनी अलग-अलग प्रथा होती है। तो एक तो मेन गेट के आसपास आप कभी भी कचरा इकट्ठा ना रखें जो आपकी अंदरआपका घर के अंदर घुसने का है। और एंट्रेंस डोर का कलर हो वह यदि वास्तु के अनुकूल हो या ऐसा शेड हो जो एंटी वास्तु ना हो। सपोज कि आपका गेट पड़ रहा है नॉर्थ में और आप उसका जो पेंट कर रहे हैं वो कर रहे हैं रेड। तो इसी प्रकार साउथ वाले को आप ब्लैक कलर। तो यह बहुत एंटी कलर हो जाते हैं जो आपके ऊपर कहीं ना कहीं कलर कॉम्बिनेशंस के हिसाब से चाहे आपकी कितनी भी दिशा गेट की अच्छी हो। कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से आपको वह इतने अच्छे रिजल्ट्स गेट्स नहीं देते हैं। इसलिए गेट के रंग का जरूर ध्यान रखें।
दरवाजों के आगे कूड़ा रखने से बचें
थोड़ा अंदर आने के बाद फिर एक डोर होता है। तो वो भी डोर जो आपके लिए इक्वली इंपॉर्टेंट होता है। हम यहां पर दिशाओं की बात नहीं कर रहे हैं। हम सिर्फ यह बात कर रहे हैं कि कितना इंपॉर्टेंट है हमारे दरवाजे जिस भी डायरेक्शन में हों, हमें काफी हद तक अपनी डोर को अच्छे से सजा सवार के उसको उसकी डायरेक्शन के हिसाब से उस पर वंदन बार हम लगा सकते हैं। और जो भी वहां पर अच्छी लाइट लगा के रखेंगे। कचरा वहां पर बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
Back Door अगर गंदा तो घर में आएगी Negative Energy
फिर हम आते हैं बैक गेट की। बैक गेट भी इक्वली इंपॉर्टेंट होता है। अक्सर करके घरों में देखा गया कि बैक गेट है। बैक से कुछ लोग तो एंट्री रखते हैं और कुछ लोग बिल्कुल उसको बंद ही रखते हैं। कुछ मजबूरी के कारण बैक डोर की एंट्री ली भी है उन्होंने तो उसको बंद रखते हैं। आनाजाना बंद होता है। लेकिन वहां पर साफ सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जाता है। जाले लगे हुए हैं। पीछे की तरफ आप कचरा डालते रहते हैं। डस्टबिन आपका पड़ा रहता है। तो वह आपके जीवन में पॉजिटिव एनर्जी को क्रिएट ना करके नकारात्मक ऊर्जा को क्रिएट करता है। तो आपका चाहे आगे का गेट है उसको भी सुंदर बना के रखें और बैक के गेट को भी आप सुंदर बना के रखें।
तीन दरवाजे एक ही कतार में तो करें ये अपाय
अब आती है हमारी अन्य दरवाजों की बारी कि अगर तीन दरवाजे आपके इकट्ठे आ रहे हैं। यदि तीन दरवाजे वैसे फ्री का कांसेप्ट यह ज्यादा है। वास्तु में इसका इतना ज्यादा नकारात्मक प्रभाव नहीं है। लेकिन फिर भी तीन दरवाजों को ब्रेक करने के लिए आप बीच में फाइबर की विंड्स टांग सकते हैं या करन टांग सकते हैं। और एक विशेष ध्यान देना होता है कि हमारे दरवाजे क्यों चूंकि आवाज कोई से भी कमरे का दरवाजा आवाज ना करता हो जब भी आवाज आने लगे तो समझिए कि उसकी ऑयलिंग उसकी साफ सफाई की जरूरत है। तो इस प्रकार से दरवाजों पर ध्यान रखेंगे तो वो बहुत ही पॉजिटिव इफेक्ट्स देंते हैं आपके जीवन में।