यदि Entry इधर या उधर हो सकता नुकसान-बीमारी भी
यदि घर की एंट्री वेस्ट में है तो देखा गया है कि ज्यादातर लोग वेस्ट डायरेक्शन को अवॉइड करते हैं क्योंकि वहां ढलते हुए सूरज की किरणें आती हैं तो ज्यादातर लोगों का मानना यही होता है कि यह डायरेक्शन अच्छी नहीं है और इसे अवॉइड करते हैं पर वेस्ट आपके लिए बहुत अच्छा फल देने वाला भी होता है। अगर द्बार पूरी वेस्ट में ही हो। लेकिन वेस्ट टुवर्ड्स साउथ आ गया तो वो आपको नुकसान दे सकता है। यदि नॉर्थ में आ गया तो वो भी हेल्थ इश्यूज भी दे सकता है ,तो प्रॉपर वेस्ट की बात करते हैं कि प्रॉपर वेस्ट 90° पर जो गेट है वह आपको अच्छा फल देने वाला है यह घर उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा फल देने वाले होते हैं जिनका काम ऑयल रिलेटेड होता है । ऑयल से रिलेटेड पेट्रोल से रिलेटेड बिजनेस वाले लोगों को यहां मौजूद गेट अच्छा फल देता है।
ऐसे घर में रहने वाले लोग एक जगह नहीं टिकते
लेकिन हां ऐसा देखा गया है कि जो लोग यहां पर रहते हैं ऐसे लोग घर में टिकते कम है । काम के लिए उनका बाहर जाना आना लगा रहता है। ऐसे लोगों के घर में गेस्ट भी ज्यादा आते हैं और इस जोन का जो एलिमेंट है उसके कारण लोग थोड़े से रस्टलेस हो सकते हैं । जैसे एक जगह बैठ कर टिकना नहीं घर में कुछ हलचल सी चलती ही रहती है। लेकिन आपमेन डोर को और अच्छी एनर्जी देके एक्टिवेट करके इसकी ऊर्जा को और बेहतर कर सकते हैं हालांकि ये डायरेक्शन आपको अच्छा फल देने वाली है
Entry पर बहुत भारी चीजें ना हों मतलब बड़ी-बड़ी मूर्तियां
एक तो इसमें कुछ चीजों का आपको ये ध्यान रखना है कि एंट्रेंस पर कोई बहुत भारी चीजें ना रखें । भारी चीज मतलब बड़ी-बड़ी मूर्तियां। गेट आप मेटलिक लगाएं और मेटल के कलर में लगाएं प्लस जो आपको गेट आपका अंदर की तरफ खुले और आपका और घर के दरवाजों से मेन गेट बड़ा होना चाहिए उसको थोड़ा सा अच्छा सा डेकोरेटिव कराए कलर मैटेलिक ले प्लस आप अपने घर की एंट्रेंस पर शुभ लाभ श्री यंत्र स्थापित कर सकते हैं ।जो ढलती हुई सूरज की धूप होती है उसको रोकने के लिए वहां पर टिंटेड ग्लास लगा सकते हैं ये ब्राउन एंड ब्लैक कलर की लगवा सकते हैं। इससे वेस्ट की ढलती हुई किरणों का इफेक्ट खत्म हो जाता है।
ऐसे घरों में पूरी उर्जा रहती है-श्रीयंत्र स्थापना कर सकते हैं और शुभ लाभ लिख सकते हैं
प्रॉपर जो हमारा वेस्ट है वो हमारे लिए बहुत अच्छा लाभ का क्षेत्र है। यहां पर बहुत अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं । यहां के लोगों में यह देखा गया है कि ऐसे लोग काम में लगे रहते हैं थकते नहीं है, हमेशा ऊर्जा से भरपूर मिलेंगे, काम के लिए भागते दौड़ते ही नजर आएंगे । अपनी एंट्रेंस को बिल्कुल साफ रखें। एंट्रेंस आपकी अंदर की तरफ खुलनी चाहिए और आप यहां पर श्रीयंत्र स्थापना कर सकते हैं और शुभ लाभ लिख सकते हैं ।
Brown light जलाना बहुत फायदेमंद
मेन एंट्रेंस शुभ फल देने वाली है , वहां पे मेन गेट पर ब्राइट लाइट जरूर जला के रखें और कुछ गंदगी ना रखें ,मेटल की विन चम्स टांग सकते हैं जो एक बहुत अच्छी एनर्जी देती है। साथ ही अपने गेट चौखट लगाएंगे जैसे लीज बनाते हैं लीज बनाएंगे तो वह भी आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देगी।