Main गेट के सामने कोई और दरवाजा नहीं होना चाहिए मतलब दो गेट आमने सामने नहीं हों
घर का इंटरनल वास्तु हम और एनर्जेटिक बना सकते हैं , बस लगाने होंगे कुछ डेकोरेटिव आइटम्स , कुछ क्रिस्टल की चीजें लगाकर। हमारे घर की कोई भी
डायरेक्शन किसी भी जगह पर पड़ती हो हम उसको वास्तु के हिसाब से और बेहतर कर सकते हैं । पहले मेन गेट की बात करते हैं । के मेन गेट के सामने कोई और दरवाजा नहीं होना चाहिए मतलब दो गेट आमने सामने नहीं होने चाहिए। यह अगर है तो ज्यादा बेहतर रहता है , नहीं हैं तो गेट पर क्रिस्टल टांग दीजिए, windchmp लगा सकते हैं। यदि घर के बाहर कोई स्ट्रीट लाइट भी है कोई जनरेटर है तो इस तरह के भी वास्तु दोष को दूर करने के लिए वहां पाकुआ mirror लगा सकते हैं।
Toilets के दरवाजे हमेशा बंद रखें
हमारे टॉयलेट्स की जो सीट्स है ,वह नॉर्थ ईस्ट एक्सेस पर होनी चाहिए यदि है तो बहुत ही अच्छी बात है और नहीं है तो उसके लिए डरने
की आवश्यकता नहीं । बाथरूम में एक कटोरी में सेंधा नमक या फिटकरी का टुकड़ा रखें जो हर सप्ताह बदलते रहना चाहिए। यहां पर एक मनी प्लांट भी रख सकते हैं। बाथरूम के ही अंदर और पॉट के नीचे लाल रंग की बिंदी लगाएं तो वह काफी हद तक बाथरूम की रेमेडी भी करेगी और नेगेटिव ऊर्जा को भी खत्म करेगी। साथ-साथ जितने भी वेस्टर्न सीट्स होती हैं उन्हें हमेशा ढक करके रखें । कोई जाता है तो उसको यूज करें यूज करने के बाद उसको फिर ढक दे और साथ में बाथरूम के दरवाजों को हमेशा बंद ही रखना चाहिए जितसे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहे।
पढ़ने वाले बच्चों का लुक Mirror में नजर ना आए
पढ़ने वाले बच्चों के लिए उनको हमेशा नॉर्थ फेसिंग और ईस्ट फेसिंग पढ़ाई करनी चाहिए और पढ़ाई करते समय यदि वह वहां पर अपने एक अमथिस्ट कलर का क्रिस्टल पिरामिड रखते हैं या टॉवर रखते हैं । इसे एजूकेशन टॉवर कहते हैं और यह बाजारों में उपलब्ध हैं। इससे बच्चों की कंसंट्रेशन ठीक रहती है, ये उनकी अच्छी स्टडीज के लिए, करियर के लिए बहुत अच्छा काम करते हैं। एक चीज और ध्यान में रखना चाहिए कि यदि बच्चा पढ़ रहा है तो उसकी इमेज किसी Mirror में नहीं आनी चाहिए > कई बार देखा गया है कि स्टडी टेबल की पोजीशन ऐसी होती है कि सामने ड्रेसिंग टेबल का मिरर होता है, बच्चा पढ़ रहा होता है और उसका पूरा लुक्स शीशे में नजर रहा होता है। यदि ऐसी पोजीशन है या तो आप मिरर को ढके क्योंकि इस प्रकार से बच्चा पड़ेगा तो वो हमेशा Stress में रहेगा Burden में रहेगा । उसका Concentration अच्छा नहीं हो पाएगा।
बड़ी बडी Photo लगाने से बचें—Energetic फोटो लगाएं
हम अपने ड्राइंग रूम में डाइनिंग रूम में बड़ी-बड़ी photos लगाते हैं तो photos वो लगाएं जो बहुत attractive -beautiful हों। घर के साउथ वेस्ट में फैमिली फोटोग्राफ लगा सकते हैं work यानी काम करते हुए की फोटोग्राफ हमें नही लगानी चाहिए या ऐसी फोटोग्राफ जिसमें खाली सिंगल लेडीज ही है या सिंगल मेल मेंबर्स ही हैं । हमेशा जो पिक्स यानी फोटो लगानी चाहिए वो attractive होनी चाहिए और energy का आभास दें। अच्छा हो हंसती हुई खिलखिलाती हुई फोटो लगाएं, उगते हुए सूरज की पिक लगाएं। इस प्रकार से ऐसी पिक चूज करें जो meaningful हो। जैसे डाइनिंग टेबल के अपोजिट आप बहुत सारे फ्रूट्स की फोटो रख सकते हैं जो डाइनिंग एरिया को और एनराइज करती हैं ।
सीढ़ी के नीचे मंदिर या स्टोर रूम देगा Negative Energy
एक चीज और देखी गई है कि अगर सीढियों के नीचे एक्स्ट्रा स्पेस है तो लोग वहां अपना स्टोर रूम बना लेते हैं मंदिर बना लेंगे या ऐसी चीज अनवांटेड चीज चीज, कहीं रखने की जगह नहीं मिल रही है सीढ़ी के नीचे लगा लेते हैं। सीढ़ी की जगह को बिल्कुल क्लीन रखें क्लियर रखें , सीढ़ी के नीचे आप कोई भी चीज रखेंगे वह नेगेटिव एनर्जी देगी उस चीज को आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है