घर को कौन सा सदस्य किस दिशा में बने कमरे में रहे-जानना जरूरी क्योंकि मिलता है लाभ
जरूरी नहीं है कि घरों का वास्तु आपके हिसाब से ठीक हो या आपके हिसाब से बेस्टडायरेक्शंस मिल रही हो। जिन लोगों के मकान बने हुए हैं , घर ऑलरेडी कंस्ट्रक्टेड हैं, वो भी वास्तु रेमेडी कर सकते हैं, जो लोग नया मकान बना रहे हैं उस हिसाब से अपने रूम्स बच्चों को दे सकते हैं अपने घर के रूम्स को बच्चों में , बड़ों में और हेड ऑफ दी फैमिली में डिवाइड कर सकते हैं जिससे बहुत फायदेमंद रिजस्ट आते हैं।
नौकरी ढूढ़ने वाले बच्चों को North दिशा में कमरा देना फायदेमंद
बच्चा पढ़ाई करने के बाद ,जॉब ढूंढ रहा है तो उसके सामने नई ओपोरर्चुनिटीज आए बिजनेस भी कर रहा है तो बिजनेस के नए-नए रास्ते खुले उसके लिए आप उनको घर के नॉर्थ में बेडरूम दे सकते हैं नॉर्थ रूम आप उनको दें तो उनको न्यू न्यू अपॉर्चुनिटीज जल्दी मिलेंगी।
स्कूल-कालेज के बच्चों के लिए East दिशा के कमरे फायदेमंद
जो स्कूल गोइंग बच्चे हैं पढ़ने वाले ,स्कूल गोइंग बच्चे हैं उनके लिए ईस्टडायरेक्शन बहुत अच्छी होती है और प्रेफरेबली यदि वह अपनी स्टडी टेबल अपनेबेडरूम में ही रख रहे हैं क्योंकि हर बच्चा अपने कंफर्ट ज़ोन के हिसाब से अपनेबैडरूम में ही अपनी स्टडी टेबल प्रेफर करता है तो स्टडी टेबल का जो फेसिंग हो टुवर्ड्स ईस्ट हो क्योंकि ईस्ट से सूर्य देवता उगते हैं वहां से उनको सूर्य की Blessings मिलती है तो सूर्य की ब्लेसिंग्स पाने के लिए बच्चे को इंटेलिजेंस मिलती है यदि वो ईस्ट डायरेक्शन में पढ़ने वाले बच्चों को हम घर के ईस्ट डायरेक्शन में रूम देते हैं या उनकी स्टडी टेबल भी हम टुवर्ड्स ईस्ट या ईस्ट में उनका स्टडी रूम बना सकते हैं
Job शुरू की है तो South दिशा में कमरा दें-नींद भी अच्छी आएगी
घर के साउथ में जो हमारे यंग बच्चे हैं बॉयज मैरिड अनमैरिड बॉयज के लिए घर के साउथ में यदि आप देते हैं और उन्होंने जस्ट अभी रिसेंटली जॉब स्टार्ट की है तो वो आपको मोटिवेशन देगी कॉन्फिडेंस देगी तो आप उनको घर के साउथ में ही रूम दे सकते हैं और घर की जो साउथ डायरेक्शन होती है यदि घर के किसी एल्डर्ली मेंबर को साउंड स्लीप नहीं आती है नींद ना आने की समस्या है उस एल्डर्ली मेंबर को आप घर के साउथ में बेडरूम दे सकते हैं जो एकदम से माइंड को रिलैक्स करता है और अच्छी नींद लाने
में मदद करता है।
South-West दिशा में घर को कंट्रोल वाला सदस्य रहे
घर का जो साउथवेस्ट में यदि आपका बैडरूम पड़ रहा है तो उस बैडरूम को आप हेड ऑफ द फैमिली को दे सकते हैं हेड ऑफ द फैमिली मींस जो पूरे घर को बागडोर संभालता है पूरे घर का कंट्रोल जिस इंसान के हाथ में होता है साउथ वेस्ट का रूम यदि आप उसको देंगे तो उसकी कमान और घर का ऑर्गेनाइज्ड वे में चलना निश्चित हो जाता है।
बच्चे बाहर जाना चाहते हैं, किसी परीक्षा में बैठना घर के West दिशा में कमरा लें
वेस्ट में जो बच्चे पढ़ने के लिए बाहर जाना चाहते हैं यदि आप उनको वो बेडरूम देंगे स्टडीज के लिए भी उसी ज़ोन में बैठाएंगे तो आप देखेंगे कि कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स के लिए भी जो बच्चे तैयारी कर रहे हैं या बाहर जाकर पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए वेस्ट का डायरेक्शन बहुत अच्छी फेवर करती है।
बाहर बसाना चाहते हो परिवार, शादी करनी ही North-West दिशा में लें कमरा
जो आपकी नॉर्थ वेस्ट की डायरेक्शन है नॉर्थ वेस्ट डायरेक्शन जो बच्चे बाहर ही सेटल होना चाहते हैं उनके लिए नॉर्थ वेस्ट डायरेक्शन बहुत अच्छी होती है वो नॉर्थ वेस्ट चूस कर सकते हैं और यंग लड़कियां मैरिजेबल लड़कियां जिनके लिए आप लड़के ढूंढ रहे हैं मैरिज के लिए प्रपोजल्स देख रहे हैं उन बच्चों को भी आप नॉर्थ वेस्ट में रूम दे सकते हैं । ये कुछ छोटी छोटे-छोटे से टिप्स हैं रूम्स का एलोकेशन आप फैमिली मेंबर्स में किस हिसाब से करें और आपके लाभ मिलेगा।