बच्चे बिगड़ सकते हैं-आग लगने की संभावना, चोरियों होंगी
South East -T Point पर बना मकान बीमारियां दे सकता
यदि घर के सामने से बिल्कुल टी पॉइंट बन रहा है, साउथ ईस्ट एरिया में तो साउथ ईस्ट एरिया टी पॉइंट अच्छा नहीं मानते हैं , वहां पर यह फायर यानी आग रिलेटेड इश्यूज घर में आ सकते हैं। इसमें एक्सीडेंट्स, फैमिली के किसी भी मेंबर्स के साथ अनहोनी घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही रिलेशनशिप में आपको इश्यूज आ सकते हैं, बीमार हो सकते हैं, साथ ही ईस्ट साउथ ईस्ट का जो टी पॉइंट है वो भी अच्छा नहीं माना जाता है ईस्ट साउथ ईस्ट ईस्ट का टी पॉइंट और फिर साउथ ईस्ट का टी पॉइंट हमारा अच्छा नहीं माना जाता है
South South East पति पत्नी का Relation अच्छा रहता है
हमारा साउथ साउथ ईस्ट का टी पॉइंट ये थोड़ा सा फेवरेबल की तरफ जाता है अच्छा माना जाता है , और टी प्वाइंटस के मुकाबले । यहां हस्बैंड वाइफ की अच्छी बाउंडिंग मिलती है और रिलेशनशिप के क्षेत्र में यह अच्छा काम करता है और बिजनेस में भी सफलता देता है
South T Point बिगड़ सकते हैं बच्चे
पर जो हमारा साउथ का टी पॉइंट है साउथ का एजेक्ट टी पॉइंट वो तंग कर सकता है, घर के यंग बच्चे हैं उनको नेगेटिव साइट्स पर लेकर जा सकता है वो गलत आदतों में पड़ सकते हैं , इसीलिए साउथ का टी पॉइंट यदि
आपका है तो आपके लिए एक हिदायत है कि आप अपने बच्चों के ऊपर थोड़ा सा ध्यान रखें कि कहीं वो किसी गलत दिशा में तो नहीं जा रहे हैं और यदि इस प्रकार की परेशानी को आप फेस कर रहे हैं तो आपको जरूरत है
रेमेडी करवाने की ।
South West गंभीर बीमारियां हो सकती हैं-कर्ज बढ़ सकता
उसके बाद हमारा साउथ वेस्ट का टी पॉइंट साउथ वेस्ट का टी पॉइंट भी अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि देखिए जहां से टी पॉइंट पे एक जंक्शन मिल के एनर्जी क्रिएट हो रही है सामने से सीधे तेज गाड़ी आई और फिर वो टर्न राइट और लेफ्ट किसी भी तरफ हो सकती है तो वहां पे
जो एक एनर्जी का प्रोडक्शन होता है एक एनर्जी क्रिएट होती है वो नेगेटिव इफेक्ट्स डालती है। हमारे जीवन में तो साउथ वेस्ट की भी जो टी पॉइंट है अच्छी नहीं मानी जाती है इसमें हेड ऑफ द फैमिली के लिए थोड़ी सी बीमारी यां हो सकती हैं कुछ क्रिटिकल इलनेस भी कि घर के किसी भी फैमिली मेंबर्स को हो सकती है और इसके
अंदर कर्ज बढ़ने की पूरी संभावना रहती है। रिलेशनशिप से रिलेटेड आपके इश्यूज है और हेल्थ रिलेटेड इश्यूज आपकी लाइफ में आ सकते हैं।
North West—T Point पर बना मकान चोरी का खतरा
अगला टी पॉइंट है वो है नॉर्थ वेस्ट का, यह टी पॉइंट भी ठीक नहीं माना जाता है यह आपकी लाइफ मेंकोर्ट केस ला सकता है और घर में चोरियों की थेफ्ट का डर लगा रहता है, इस प्रकार से कि आपके घर में कहीं ना कहीं से चोरी
वगैरह होती रहे तो ये आपको मानसिक परेशानी भी बहुत देता है ।
West North West घर का माहौल ठीक रखता है
लेकिन वेस्ट नॉर्थ वेस्ट का टी पॉइंट जो है यह अच्छा माना गया है, वेस्ट नॉर्थ
वेस्ट का टी पॉइंट इतना बुरा असर नहीं देता है जितना हमारा नॉर्थ वेस्ट का देता है तो हम यह तो हमने जाना आज की ये ये वाले हमारे टी पॉइंट्स जो मेनली है वो थोड़े से अच्छे असर नहीं देते हैं और जो हमारे नॉर्थ ईस्ट एंड नॉर्थ ईस्ट के जो टी पॉइंट्स है वो तो शुभ माने ही जाते हैं उसके अंदर घर का माहौल अच्छा क्रिएटिव रहता है। वह आपके जीवन में अच्छे रिजल्ट्स लेकर आता है।
घबराएं नहीं वास्तु में है Negativity हटाने की कला
पर यदि आपका मकान बन चुका है तो और घबराने की जरूरत नहीं है। यदि इस साउथ ईस्ट एरिया पर टी पॉइंट है यदि आपके जीवन में इस
प्रकार की घटनाएं हो रही है तो आप जरूर पहले तो असेसमेंट कराएं और फिर उसका रेमेडियल पार्ट फॉलो करें । रेमेडियल पार्ट यानी वास्तु के जरिए इन टी पॉइंट्स को आप हल्का कर सकते हैं। वास्तु की रेमेडीज लगा कर के हम
उसके असर को हम कम कर सकते हैं