एक ऐसी जानकारी जो बहुत लोग कई बारी पूछते हैं कि हमारे घर में तुलसी पनपती नहीं। तुलसी रखते तो हैं लेकिन वह चलती नहीं है, मुरझा जाती है। तो हम तुलसी को किस डायरेक्शन में रखें? बहुत सारे प्लांट्स लोग घर में रखते हैं और तुलसी का पौधा हर घर में रखा जाता है क्योंकि उसकी मेडिसिनल वैल्यू और स्पिरिचुअल वैल्यू दोनों ही है।
इस दिशा में हो तुलसी और खट्टे पेड़ -पौधे तुलसी के आसपास ना लगाएं

तुलसी का पौधा ज्यादातर नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट में रखा जाता है। यदि आपके घर में तुलसी का प्लांट नहीं चल रहा है, मुरझा जाता है तो उसके आसपास आपने क्या प्लांट्स रखे हुए हैं? क्या वहां पे आपका अनार का पौधा, कैक्टस या जो आपके जिन पौधों में दूध निकलता है या खट्टे फल वाले पौधे उन तुलसी के आसपास है? क्योंकि तुलसी का अपना आभा मंडल ओरा बहुत होता है और ओरा अच्छा होने के कारण ही नॉर्थ ईस्ट में यदि हम अपने तुलसी का प्लांट रखते हैं तो हमारे घर में एक पॉजिटिविटी क्रिएट होती है। तो यदि आपने अपने तुलसी के आसपास इस प्रकार के प्लांट्स रखे हुए हैं तो हो सकता है जो पॉजिटिव इफेक्ट आपको तुलसी के कारण मिलने चाहिए उन पौधों के कारण तुलसी की एनर्जी लेवल धीरे धीरे धीरे धीरे डाउन होता चला जाता है जिससे आपकी तुलसी का प्लांट ग्रो नहीं होता है।
कौन से पौधे तुलसी के आसपास रख सकते

आपके घर में तुलसी का प्लांट हरा भरा रहे ग्रो होता रहे तो उसके लिए जरूरत है एक तो तुलसी जहां पर भी रखें बहुत साफ सफाई रखें उसको, अपने घर के नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट में ईस्ट में भी रख सकते हैं। यदि आप तुलसी का प्लांट साउथ में साउथ ईस्ट में रखेंगे तो वह नहीं चलता है। प्लांट कुछ देखिए डायरेक्शंस हैं। डायरेक्शंस के हिसाब से कई बारी जो अच्छे हमारे ऐसे प्लांट्स केले का पौधा है, तुलसी का पौधा है ये इसी डायरेक्शंस में चलते हैं। आप तुलसी के प्लांट के पास यदि आप पौधे रखते ही हैं तो वहां पे आप रख सकते हैं धनिए का प्लांट या आप यदि धनिया रख बनाते हैं घर में आपने छोटा गमला लगा रखा है पुदीने का मनी प्लांट। इस प्रकार के प्लांट रखेंगे तो आपकी तुलसी ग्रो होगी और उसके आसपास जो यह चीजें हैं वह भी और अच्छे से ग्रो करेंगी और उनकी भी मेडिसिनल वैल्यू बढ़ जाएगी। तो अवॉइड करें तुलसी के प्लांट के साथ ऐसे प्लांट जिसके अंदर खटास वाले हैं ।
इन रंगों के पौधे ना लगाएं तुलसी के आसपास

कलर वाइज भी जो आपके फ्लावर्स के भी रख रहे हैं तो कलर्स आपका रेड ऑरेंज ना हो। वाइट कलर के फ्लावर्स हो और हल्की महक वाले हो वो तुलसी प्लांट्स के आसपास आप रख सकते हैं और बाकी प्लांट्स आप दूसरी डायरेक्शंस में क्योंकि हम वास्तु के हिसाब से प्लांट्स लगाना भी बताते हैं कि किस डायरेक्शन में आपका कौन सा प्लांट लगाएं जिससे आपको और पॉजिटिव रिजल्ट्स मिले। तो
यह कुछ छोटी सी जानकारी है तुलसी के प्लांट के लिए जो बहुत शुभ है।
