Vastu की गड़ब़डियों को पहचाने

छोटे-छोटे उपाय करके हम अपने घर के वास्तु को ठीक कर सकते हैं , कईं बार ऐसा होता है कि सब कुछ सही होते हुए भी लोग परेशानियों का सामना कर रहे होते हैं। तो कई बारी हमारी रॉन्ग प्लेसमेंट ऑफ कलर्स या कोई गलत चीज उस दिशा में रख दी गई है जिसके कारण भी घर पर परेशानी आती है, असर पड़ता है। साथ ही चेक भी करें जो बदलाव कर रहे हैं उससे महीने -दो 2 महीने में बदलाव होना शुरू हो जाना चाहिए, परेशानी में फर्क लगना शुरू हो जाए।

 

इस दिशा में ना हो नीला रंग


जैसे लग रहा हो कि आपके घर में कमाई तो है आ रही है। पैसा आता है लेकिन टिकता नहीं है। अननेसेसरी के खर्चे आपके बहुत हो जाते हैं। ऐसे खर्चे जो किसी काम के नहीं है। आपके कोई अच्छी मतलब कोई चीज घर में आती भी नहीं है। अननेसेसरी के खर्चे कुछ आपने ऐसी खरीददारी कर ली जो जरूरत भी नहीं है या मेडिकल बिल्स पे बहुत ज्यादा खर्चा हो रहा है। तो आप अपने घर के साउथ ईस्ट एरिया को चेक करें। सारे कमरों के और डाइनिंग रूम के ड्राइंग रूम के साउथ ईस्ट एरिया में। क्योंकि हर कमरे का एरिया वाइज आप जब आप चेक करेंगे तो चेक करें क्या साउथ ईस्ट एरिया में या साउथ में आपका ब्लू कलर प्रोमिनेंटली आपने कहीं लगा रखा है। ब्लू कलर मींस हो सकता है वहां पे आपका सोफा रखा है जिसके आपने उनको ढकने के या जो उसको सजाने के हिसाब से आपने ब्लू कलर प्रोमिनेंट ले लिया है उसके अंदर। तो हर एरिया का आप चेक करें। क्या ब्लू कलर प्रोमिनेंट है? यदि ऐसा है तो वहां से ब्लू को रिप्लेस करके आप वहां पे पिंकिश शेड या थोड़े से रेडिश शेड, मेरून शेड जो हमारे साउथ एरिया को एक्टिवेट करते हैं वो कलर्स आप लगाएं और फिर देखें कि क्या आपके जीवन में दो महीने के बाद बदलाव कैसा आता है। क्योंकि कई बारी कुछ तो छोटे-छोटे से उपाय करने से ही हमारे जीवन में काफी बदलाव आ जाता है।

 

पाटनर के साथ समस्या करें ये उपाय

यदि आपके अपने लाइफ पार्टनर के साथ बहुत कहासुनी होती है। आपकी बहस ज्यादा होती है और बहस के बाद भी कोई रिजल्ट नहीं मिलता है। आपस में मनमुटाव बहुत बढ़ जाता है। तो ऐसे में आप एक समुद्र मंथन की जो तस्वीर है वो आप अपने ड्राइंग रूम के ईस्ट साउथ ईस्ट एरिया में लगाएं। ईस्ट साउथ ईस्ट एरिया में लगाएं तो वह आपका वाद विवाद कम करेगा और आपस में आप लोगों के अंडरस्टैंडिंग लेवल को अच्छा करेगा।

 

राजनीती में भी मिलेगी सफलता


यदि आप पॉलिटिक्स में हैं, पॉलिटिक्स में जाना चाहते हैं और सफल होना चाहते हैं, काफी टाइम से पॉलिटिक्स में कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आपको सफलता नहीं आ रही है, मिल रही है तो आप अपने घर का ईस्ट एरिया चेक करें। क्या आपके घर के ईस्ट में बाथरूम है, यदि बाथरूम है तो या तो उस बाथरूम को आप बंद कर दें और या उसकी पोजीशन बंद करने के बाद उसको कहीं और जो सूटेबल पोजीशन है वहां बनाएं तो आप देखेंगे कि आपको पॉलिटिक्स में सफलता मिलने लगेगी।

 

तनाव को कैसे करें दूर- बच्चे नहीं पढते

यदि आपको ऐसा लगता है कि जीवन में बहुत तनाव है। बच्चे पढ़ते नहीं है और कुछ ना कुछ बीमारी भी ज्यादा रहती है घर के अंदर तो ऐसे में आप चेक करें अपने घर का नॉर्थ ईस्ट। आपके घर के नॉर्थ ईस्ट में क्या रखा है? क्या नॉर्थ ईस्ट को आपने भारी कर रखा है? वहां पे आपने लगा कोई स्टोरेज स्टोरेज स्टोर रूम बना दिया है। वहां पे भारी चीजें रखी हैं या वहां पर शू रैक बना दिया है। ऐसी चीजें जो क्लीनलीनेस को नहीं दर्शाती हैं।आपके डस्टबिन या गंदी चीजों को शो कर रहे हैं। यदि नॉर्थ ईस्ट में ऐसी चीज है तो वहां से रिप्लेस करें। क्योंकि नॉर्थ ईस्ट को हमेशा आपको नीट एंड क्लीन रखना चाहिए। बच्चों के खेलने का कमरा आप बनाएंगे यदि ईस्ट टॉप ईस्ट में तो बच्चे आपके बहुत अच्छे स्ट्रांग बनेंगे और बुद्धिमान बनेंगे। यदि आप चाहते हैं कि आपको वाहवाही मिले अपने बॉस से तो अपने घर के साउथ में आप लगाएं रेड कलर का बल्ब जो आपको सक्सेस और आपको वाहवाही दिलाएगा। ये कुछ छोटे-छोटे सिंपल सिंपल से टिप्स हैं जो अपना कर अपने जीवन को आप और बेहतर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *