घर में लगे शीशों को कहां लगाना चाहिए, कहां नहीं यह जानना बहुत जरूरी है क्योंकि गलत दिशा में रखा शीशा बड़ा वास्तु दोष है। आइडियल पोजीशन मिरर लगाने की कहां होती है , बेडरूम्स में मिरर होते हैं, बाथरूम में होते ही हैं। तो मिरर्स की जो अच्छी पोजीशन लगाने की वह होती है ईस्ट और नॉर्थ पोल क्योंकि मिरर में हमारे को सामने का रिफ्लेक्शन मिलता है तो सामने का रिफ्लेक्शन जो पड़ रहा है वही चीज आपकी रिप्रेजेंट करती है और एक्सटेंशन हो जाता है

East और North शीशे लगाने की बढिया दिशा

Carpet design for the traditional feels in your living room – Beautiful Homes

तो ईस्ट और नॉर्थ में हमेशा एक्सटेंशन माना गया है अच्छा क्योंकि मिरर लगने से चीज एक्सटेंड हो जाती है और जो सामने चीज रखी हुई है उसका रिफ्लेक्शन भी उसके अंदर आ रहा होगा तो जो आपके नॉर्थ में और ईस्ट में एक्सटेंशन हमेशा अच्छा माना गया है, फुल लेंथ मिरर यदि आप ग्राउंड लेवल से नॉर्थ या ईस्ट में रखते हैं तो आप देखेंगे कि जब ध्यान से आप देखेंगे तो वहां पे आपको एक मिरर के पास ढलान सा नजर आएगा मिरर के डिफ्लेक्शन के जरिए तो वो आपको कहीं ना कहीं अच्छा प्रभाव देता है। फुल लेंथ मिरर दीवार के ऊपर यदि आपने स्क्वायर रेक्टेंगुलर शेप में लगा रखा है और उस पे आपका फ्रेम बना हुआ है तो फ्रेम वाले मिरर हमेशा बहुत अच्छे माने जाते हैं चाहे आपने नॉर्थ वॉल पे मिरर लगा रखा है ईस्ट वॉल पे मिरर लगा रखा है लेकिन सामने बेड आ रहा है तो वो सोने वाले के ऊपर अच्छा इफेक्ट नहीं डालेगा

Mirror के आगे कोई भारी सामान रखने से बचें

प्लस कोई भारी सामान के सामने आपने नॉर्थ और ईस्ट वॉल पर लगा रखा है मिरर तो वह भी आपको अच्छे इफेक्ट्स नहीं देगा क्योंकि नॉर्थ हमारी हल्का सामान रखने की ज़ोन है आपने नॉर्थ के सामने जो सामने आपने सामान रखा हुआ है मिरर के अंदर जो रिफ्लेक्शन आ रहा है वो आपके नॉर्थ को हैवी कर रहा है

शीशे के सामने Anti Colour की चीजे ना लगाएं


या आपका एंटी कलर आ रहा है तो एंटी कलर के अंदर भी जो होगा यदि आपने वहां पे सामने मिरर के सामने आपका रेड कलर है और रिफ्लेक्शन में आपका नॉर्थ पर वो रेड कलर आ रहा है तो वो एंटी कलर होने के कारण मिरर के आपको पॉजिटिव की बजाय नेगेटिव रिजल्ट्स मिलेंगे तो मिरर लगाते समय हमेशा हमारे को इस चीज का ध्यान रखना है कि सामने क्या चीज रखी हुई है

यदि इन दिशाओं में शीशे तो उन्हें कवर करके रखें

वेस्ट और साउथ वॉल पर मिर्स को अवॉइड किया जाता है फिर भी किसी कारणों से आपके घर में लगे भी हुए हैं मिरर और आप उनको नहीं हटा सकते हैं तो बेस्ट तरीका होता है कि आप वहां पे उसको ढक लें या कोई भी आप उसको अच्छा सा अपना वॉलपेपर लगा सकते हैं या कपड़ा डाल के रखें इवन टीवी भी यदि आपके बैडरूम में रखा हुआ है तो रात को सोते टाइम आप उसको कवर करके रखें क्योंकि मिरर अपने आप में ही बहुत अच्छी एनर्जी क्रिएट करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *