वास्तु में यह जानना जरूरी होता है कि घर में जो जो भी सामान रखते हैं कुछ आइटम्स को रखने से क्या प्रभाव पड़ता है हमारे जीवन में ।आज जानेंगे टेलीविजन के बारे में। टीवी घरघर टीवी हर घर में टीवी है , एक से ज्यादा टीवी है हर रूम में टीवी है तो टीवी का असर हमारे जीवन पर किस डायरेक्शन में रखन से कैसा हमारा स्वभाव बनता है देखिए जितना समय जिस चीज के साथ व्यतीत करेंगे वैसी ही हमारी पर्सनालिटी बन जाती है क्योंकि दिशाओं का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है
पढ़ने वाले बच्चे यदि नॉर्थ में टीवी रखेंगे तो करियर के प्रति ज्यादा सजग रहेंगे
टेलीविजन से कोई ऐसा नहीं है कि कोई वास्तु दोष है यदि कोई ऐसी स्पेसिफिक जोन नहीं है कि यहां रख दिया तो आपके जीवन में कुछ बहुत ही वास्तु दोष माना जाएगा वो आपके जीवन के विचारों को प्रभावित करेगी ,क्योंकि हर दिशा की ऊर्जा है उस दिशा के हिसाब से आपके ऊपर असर पड़ता है तो आज हम जानेंगे हर दिशा के हिसाब से ही टीवी क्या प्रभाव डालता है। तो यदि आपका टीवी घर के नॉर्थ में रखा हुआ है तो नॉर्थ का जो यह है टीवी हमारा हमारे को ज्यादा प्रोत्साहित करता है करियर से रिलेटेड प्रोग्राम देखने के लिए तो आपको नए-नए रास्ते दिखेंगे अपने करियर से तो जितने भी पढ़ने वाले बच्चे हैं वह यदि नॉर्थ में अपने घर का टीवी रखेंगे तो वह एक तो करियर के प्रति ज्यादा सजग रहेंगे और उससे रिलेटेड प्रोग्राम ज्यादा देखेंगे और अपनी हेल्थ के भी प्रति सजग रहेंगे और हेल्थ रिलेटेड प्रोग्राम ज्यादा देखेंगे ।
नॉर्थ ईस्ट में रखा टीवी हमारे जीवन में स्पष्टता यानी Clearity लाता है
घर का टीवी नॉर्थ में है नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट जो टीवी है यहां पर आप जरूरत से ज्यादा अपनी हेल्थ की केयर रखेंगे एक्स्ट्रा केयरफुल रहेंगे , अपनी हेल्थ को लेकर और हेल्थ से रिलेटेड ज्यादा प्रोग्राम्स देखेंगे नॉर्थ ईस्ट में टीवी हमारे जीवन में स्पष्टता लाता है आप का जो विज़न है वो क्लेरिटी है आप हर चीज में क्लेरिटी चाहेंगे और आप मेडिटेशन से रिलेटेड ज्यादा प्रोग्राम देखेंगे आपका ज्यादा समय मेडिटेशन और किसी भी चीज की क्लेरिटी आपको कैसे मिले जल्दी से जल्दी उसकी तलाश में आप रहेंगे. ईस्ट नॉर्थ ईस्ट यह हमारी एंटरटेनमेंट की जोन है और हम इसको बेस्ट डायरेक्शन मानते हैं ईस्ट नॉर्थ ईस्ट जोन जो आप हैप्पीनेस वाले मूड में हमेशा रहेंगे और टीवी देखने से आपको खुशी मिलेगी अलग-अलग प्रभाव होता है हमारे ऊपर प्रोग्राम्स देखने के बाद तो हर दिशा आपके ऊपर कोई ना कोई असर डालेगी यदि आप उस दिशा में बैठ के जो भी टीवी का प्रोग्राम चल रहा ।
राजनीती में दिलचस्पी तो टीवी east में रखें
ईस्ट जोन वाले ज्यादातर जितने भी आपके न्यूज़ रिलेटेड चैनल है वो ज्यादा देखना पसंद करेंगे यदि आप पॉलिटिशियन है पॉलिटिक्स में आपका ज्यादा इंटरेस्ट है तो आपको ईस्ट जो है बहुत फेवर करेगी डायरेक्शन इसके लिए और ईस्ट में रखने से आप समाज के प्रति जागरूक होते हैं समाज की हेल्प करना चाहते हैं और राजनेताओं के लिए तो यह ज़ोन बहुत ही ज्यादा फायदा करती है ईस्ट ज़ोन क्योंकि आपका पॉलिटिकल और दूसरे सर्कल्स में भी आपको बढ़ावा मिलता है ईस्ट साउथ ईस्ट ज़ोन यहां यह ज़ोन ऐसी है कि यहां टीवी देखने से आपकी चिंता मिटेगी आप रिलैक्स होंगे और आप इस तरह के जैसे डिस्कवरी चैनल है ज्यादा देखना पसंद करेंगे और टीवी के माध्यम से ही आप अपने तनाव को कम करने का समाधान ढूंढेंगे और आपको कहीं ना कहीं से समाधान मिलेगा भी ।
Energy और पैसा पाने के लिए प्रयास करेंगे
डायरेक्शन है साउथ ईस्ट डायरेक्शन यहां पे ज्यादा आप मनी से रिलेटेड प्रोग्राम देखेंगे करेंसी आवागमन आपका ट्रेडिंग इससे ज्यादा प्रोग्राम ऐसे मनी रिलेटेड प्रोग्राम्स आप ज्यादा देखेंगे और ऐसे यहां के जो प्रोग्राम्स हैं इस ज़ोन वाले ज्यादातर जैसे सनसनीखेज वाले प्रोग्राम्स एक्शन वाले प्रोग्राम ज्यादा देखते हैं साउथ साउथ ईस्ट वाले स्ट्रांग जो कैसे स्ट्रांग एनर्जी कहां से मिले उनको वह हमेशा एनर्जी की तलाश में ही रहेंगे और वो स्वस्थ रहने के लिए क्या-क्या किया जाए ऐसे प्रोग्राम वो ज्यादा देखेंगे एरोबिक्स है योगा है और अपने डाइजेशन से रिलेटेड जितने भी प्रोग्राम है इस प्रकार के प्रोग्राम्स के प्रति ज्यादा उन लोगों का रुझान देखा गया है ।
South में रखा टीवी दिलाता है यश
साउथ में यदि आपका टेलीविजन है तो यह आपको यश और रिलैक्सेशन आराम की ज़ोन है यहां पे नींद अच्छी आती है यदि आपका टीवी साउथ की तरफ रखा हुआ है साउथ साउथ वेस्ट है यह हमारे समय को और हमारे जो आइटम्स है इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हैं वह आपके जल्दी यहां पे खराब होंगे पाया गया है इस ज़ोन में यदि टीवी होते हैं तो टीवी आपके बहुत जल्दी-जल्दी बदलते हैं खराब ज्यादा होते हैं साउथवेस्ट यह हमारे को हमारे रिलेशनशिप में हमारे को अच्छे करने में मदद करती है यह हमारे रिलेशनशिप साउथ वेस्ट में रहने से आप एक यूनिटी आपकी फैमिली में बनी रहती है संबंधों की आप एक रियलाइजेशन होती है संबंधों के महत्व को मानते हैं वेस्ट में यदि आपका टीवी है तो यह आपका ट्रेडिंग में ऐसे लोग ट्रेडिंग से रिलेटेड और ट्रेड करने वाले लोगों के लिए यह ज़ोन बहुत फायदा करती है।
इस दिशा में रखा टीवी depression का शिकार
वेस्ट नॉर्थ वेस्ट आपको डिप्रेशन देके जाती है आपका मूड हमेशा खराब रहेगा यदि आपका इस ज़ोन में टीवी रखा है यह आपको कहीं ना कहीं डिप्रेसिव मूड देता है खुशी नहीं देता है नॉर्थ नॉर्थ वेस्ट ज़ोन है यह सेक्स की ज़ोन है यहां पे आप थोड़े से प्रोन होते हैं कुछ अलग ही प्रोग्राम देखने के यूथ जो स्पेशली यदि इस ज़ोन में है या आपने किसी टीनएजर को भी यह नॉर्थ नॉर्थ वेस्ट के ज़ोन दी है तो वो असर डाल सकती है बच्चों के ऊपर तो ये है कुछ डायरेक्शंस के असर कि इस डायरेक्शन में आपके क्या असर होंगे तो फाइनली यह है कि जितनी भी हमारी पॉजिटिव डायरेक्शंस है ईस्ट नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट यह बेस्ट होती है हमारे टीवी की दिशा की क्योंकि हम उसी तरफ मुंह ज्यादा करके देखते हैं टीवी तो वहां की वाइब्रेशन आपको ज्यादा अच्छी मिलेगी।