घर की एनर्जी लेवल अच्छा करती कामधेनु गाय
घर का वस्तु कैसा भी हो उसको और एनराइज और पोजीटिव करने के लिए हम कुछ चीजों का प्रयोग करते हैं और सबसे अच्छा माध्यम है कामधेनु गाय । जिसकी महानता सब जानते हैं । सभी गायों में मां का स्वरूप होता है और उसको कोई भी नाम दे सकते हैं ।बाजारों में कामधेनु गाय अलग-अलग स्वरूप में मिलती है , जो भी आकर्षित लगे, घर के हिसाब से ठीक बैठे उसे खरीद सकते हैं।
कामधेनु गाय के अलग अलग स्वरूप कोई भी खरीद लें
ऐसी कामधेनु गाय बहुत बिकती है जिसके अंदर गाय और एक छोटे बछड़े की तस्वीर होती है । छोटा बछड़ा नीचे होता है जो अपनी मां का दूध पी रहा होता है। यह तस्वीर के साथ साथ मिट्टी, लकड़ी , बोन चाइना की भी बनी मिलती है। दूसरा कामधेनु का स्वरूप होता है जिसमें फेमिनिन एनर्जी गॉडेस एनर्जी होगी। फीमेल एनर्जी का फेस होगा। फिर एक और प्रकार हो सकता है जो बिल्कुल वाइट होती है जिसके अंदर बहुत सारे हमारे देवी देवता होते हैं तो जो हमें अट्रैक्ट करते हैं, ऐसी सुंदर सी कामधेनु ला सकते हैं। सबसे अहम बड़ी मूर्ति या तस्वीर ना लाएं , ऐसी हो जो छोटी हो और सुंदर भी, बहुत ज्यादा हाइट ना हो।
कामधेनु गाय किस दिशा में रखें कि मिले लाभ ही लाभ
अब गाय को कहां रखना है यह जानना भी जरूरी है। अपने हिसाब से अपनी जरूरत को देखते हुए इसे रखा जाता है। क्योंकि हर डायरेक्शन का अपना महत्व होता है तो आपने रखनी एक ही डायरेक्शन में है जो आपको लगता है कि प्रायोरिटी वाइज मेरे जीवन में इसकी आवश्यकता है । कभी भी दो तीन डायरेक्शन में अलग-अलग कामधेनु गाय ना रखें। ध्यान रखें जहां पर रखेंगे वहां पर आप सफाई अच्छी तरीके से करेंगे और अपनी मान्यता के हिसाब से वहां पर कामधेनु गाय की मंत्र चैटिंग कर सकते हैं। धूप अगरबत्ती कर सकते हैं। कामधेनु गाय को यदि घर के नॉर्थईस्ट में रखते हैं तो यह आपको बहुत प्योर थॉट्स देती है , आपके जो लोगों के साथ संबंध बनाती है आपके थॉट्स में प्योरिटी होती है, लोग आपको कुछ भी कहे आपको समझ आ जाएगा कि आपके थॉट प्रेसेस के हिसाब से कि आपको क्या करना चाहिए आपको सही दिशा आपको सही डायरेक्शन देगी। यदि घर के ईस्ट में कामधेनु रखेंगे तो लोगों को आपसे हुई गलतफहमी दूर होती है। कईं बार बिना बात के ही लोग आपको गलत समझने लगते हैं ऐसे में यदि आप अपने घर के ईस्ट में कामधेनु गाय रखेंगे तो वो लोगों की गलतफहमी को दूर करेगी ।
इस दिशा में रखेंगे तो सेहत ठीक रहेगी
घर के यदि आप नॉर्थ में रखते हैं यह हमारे वेल्थ एरिया को एक्टिवेट करती है और वेल्थ के साथ जो आपके अंदर कैलिबर है उसको मैक्सिमम रिजल्ट देने में ये बहुत ज्यादा मदद करती है। कामधेनु गाय को हम ईस्ट साउथ ईस्ट डायरेक्शन में भी रख सकते हैं। वास्तु के हिसाब इसे बहुत अच्छी डायरेक्शन मानते हैं। इस डायरेक्शन में गाय रखने से दुख , चिंता खत्म रहती है।
कामधेनु गाय को कहां ना रखें जानना जरूरी
किन डायरेक्शंस में कामधेनु गाय नहीं रखनी चाहिए यह भी जानना जरूरी है. इसे साउथ वेस्ट और साउथ में ना रखें । दो डायरेक्शंस में गाय रखना मना किया जाता है। बाथरूम के बाहर ना रखें, आसपास ना रखें जहां पे क्लस्टर यानी कूड़ा हो वहां ना रखें ।