घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्लांट्स हमारे जीवन में, हमारे घर में बहुत अच्छी भूमिका अदा करते हैं ,कुछ अच्छे प्लांट्स जो हम अपने घर में लगा सकते हैं और कुछ ऐसे प्लांट्स जो किन्ही कारणों से हमारे घर के सामने घर के आसपास लगे हुए हैं जिनको हम हटा नहीं सकते क्योंकि पेड़ों को काटा नहीं जाता है तो उसका रेमीडियल पार्ट भी कर सकते हैं।

 

North और East में रखने चाहिए छोटे हरे भरे पौधे

पहले जो शुभ पेड़-पौधे हैं , जो अमूमन घरों में मिलते भी हैं, जो हमारी परंपरा के हिसाब से पूजे भी जाते हैं तो वो कुछ पेड़ जो ऐसे पेड़ हमको ज्यादातर छोटे हरेभरे पेड़ नॉर्थ और ईस्ट में रखने चाहिए , पीले रंग के प्लांट , फूल ईस्ट में लगाने चाहिए और नॉर्थ में हम  केले का पेड़ लगा सकते हैं। तुलसी का पौधा बहुत शुभ मानते हैं जो ज्यादातर अमूमन घरों में होता ही है घर के यदि आप नॉर्थ ईस्ट में तुलसी रखते हैं अपनी तो वह बहुत शुभ मानी जाती है । हर घर में तुलसी रहे बहुत अच्छा है और यदि आपके पास बड़ी जगह है जहां पे आप बेल का पेड़ लगा सकते हैं बेल का पेड़ बहुत अच्छा शुभ माना जाता है जो शिवजी पे भी उसके पत्ते चढ़ाए जाते हैं बहुत ज्यादा महत्व है हमारी संस्कृति में बेल के पेड़ का तो जहां पर मानते हैं लक्ष्मी जी का भी वास होता है शमी का पेड़ शमी पेड़ हमारे शनि के प्रकोप को कम करता है इसको हम लगा सकते हैं ,अश्वगंधा का पेड़ वो हमारे घर के वास्तु दोष को दूर करता है यदि अश्वगंधा का पौधा आप लगाते हैं अपने घर में आंवले का पेड़ भी आपके कष्टों का निवारण करता है।

South में रखे लाल और लंबे पेड़

साउथ की तरफ रेड कलर के फ्लावर्स लगाएं तो बहुत अच्छे लगेंगे आप पिंक कलर के फ्लावर्स साउथ वेस्ट की तरफ लगा सकते हैं जो आपके कलर्स के हिसाब से एनर्जी को एनहांस करते हैं , ऐसा माना जाता है परंपरा के हिसाब से अशोक के वृक्ष यह टवर्ड्स साउथ में लगाएं जितने भी हाइट प्लांट्स हैं वह अगर अपने घर के साउथ में लगाएंगे तो वह बहुत अच्छा है छोटे वाले पौधे कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से आप अपने नॉर्थ ईस्ट में आराम से लगा सकते हैं अशोक के पेड़ तो कई बारी देखा गया है कि हवन वगैरह में भी आप पत्ते लगाते ही हैं गुड़ का पेड़ बहुत फूल का जो पौधा होता है बहुत शुभ माना जाता है बहुत अच्छी ऊर्जा क्रिएट करता है नारियल का पेड़ आपको मानसान में वृद्धि करता है बहुत घरों में देखे गए हैं जहां पे बड़े-बड़े लोंस होते हैं वहां पे नारियल के पेड़
लगाते हैं लोग तो नल नारियल का पेड़ आपका बहुत अच्छा माना जाता है नीम का पेड़ भी शुभ माना जाता है केले का पेड़ आपके घर में धन की वृद्धि करता है प्रोस्पेरिटी करता है और आपके जुपिटर प्लेनेट को भी स्ट्रांग करता है तो यह कुछ चीजें कुछ पेड़ हमारे जीवन में बहुत अच्छा रोल प्ले करते हैं , मनी प्लांट सुख समृद्धि देता है बमबू ट्री टुवर्ड्स ईस्ट लगाते हैं तो वह आपके जीवन में उन्नति देता है।

इन पेड़ों का घर और बाहर दोनों जगह होना अशुभ यदि हैं तो उपाय करें.

कुछ ऐसे अशुभ पेड़ जिनको हमारे को घर में अवॉइड करने चाहिए वह है हमारे घर के सामने यदि कोई सूखा होठ वाला पेड़ जिसके सिर्फ खाली डंडिया ही डंडियां हैं वह आपका ऐसा पेड़ इमली के पेड़, मेहंदी के पेड़ , ताड़ का पेड़ यह आप अपने घर के आसपास ना लगाएं। क्योंकि किनहीं कारणों से पेड़ काटे भी नहीं जाते हैं तो उनके आसपास पॉजिटिव प्लांट्स बताए हैं उनके आसपास आप वो सारे पॉजिटिव प्लांट्स लगा देंगे नाग केसर का पेड़ उसके आसपास लगा सकते हैं हल्दी का पेड़ पौधा रात की रानी का फ्लावर का पौधा जिसमें बहुत अच्छी फ्लावर स्मेल होती है तो चंदन का तुलसी का इस प्रकार के प्लांट्स यदि आप उन पौधों के आसपास जो सूखे हैं आपके घर के आसपास ऐसे पेड़ हैं जिनको आप हटा तो नहीं सकते हैं लेकिन वह आपके घर के वास्तु के या घर के एंट्रेंस के सामने हैं उन पे आप इस प्रकार के पौधे लगाके अपने घर के वास्तु को प्लांट्स के हिसाब से बहुत अच्छी एनर्जी क्रिएट कर सकते हैं अपने घर के चारों तरफ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *