by Sindhu Gupta

घर में पानी का बहाव यानी ढ़लान किधर —-—सेहत और पैसा दोनों के लिए जानना जरूरी

 

साउथ, साउथ वेस्ट या साउथ ईस्ट का ढलान मतलब करियर में परेशानी

 

वास्तु के हिसाब से हमारे घर के फर्श का ढलान स्लोप कहां होना चाहिए, यह जानना जरूरी है। यदि हमारे घर के फर्श का ढलान साउथ ईस्ट, साउथ और साउथ वेस्ट में है, मतलब यदि पानी डालो तो वह पानी का बहाव साउथ की तरफ स निकले तो इसका मतलब घर का ढलान साउथ साउथ वेस्ट या साउथ ईस्ट की तरफ है । वास्तु में इसको अच्छा नहीं मानते हैं । यह हमारे
जीवन में परेशानियां, रूकावटे डालता है। हमारी सेहत , कैरियर में रिलेशनशिप में किसी ना किसी प्रकार की परेशानियों होती रहती है।

 

साउथ ईस्ट, साउथ ऊंचाई पर समझो सुख ही सुख

दूसरी तरफ यही साउथ ईस्ट साउथ और साउथ वेस्ट का ढलान उठा हुआ है ऊंचाई पर है, मतलब पानी का भाव उधर से नहीं निकलता है तो यह हमारे को अच्छे रिजल्ट्स देता है । यह हमारे को फाइनेंशियल गेंस देता है। हमारे जीवन में लाभ देगा, बिजनेस के अंदर, हेल्थ वाइज करियर वाइज रिलेशनशिप वाइज हमारे जीवन में सभी प्रकार के सुख देने वाला होता है । यदि साउथ, साउथ ईस्ट और साउथ वेस्ट का स्लोप हाई पर है उस तरफ ढलान उठा हुआ है ऊंचाई पर है और यही चीज यदि हमारी वेस्ट नॉर्थ वेस्ट और नॉर्थ , नार्थ ईस्ट यदि ढलान है तो यह बहुत अच्छे माने जाते हैं । ढलान इस तरफ होने पर पानी यहां से निकलता है । यह हमारे जीवन में प्रोस्पेरिटी पॉपुलर, गुड हेल्थ, फेम , मनी, कैरियर वाइज रिलेशनशिप वाइज सब तरीके से हमारे को अच्छे रिजल्ट्स देते हैं

साउथ की हाइट बढ़ाने बिना पानी उंचाई पर बने पहाड़ की फोटो लगाएं

किसी कारणवश यदि आपका स्लोप वास्तु के अनुरूप नहीं है तो रेमेडियल पार्ट से वास्तु कुछ हद तक ठीक किया जा सकता है। यदि साउथ नीचा है तो उसको हाइट पर लाने के लिए पतली सी टाइल्स की एक ओर लेयर लगा के नॉर्थ के कंपैरिजन में हाइट ले ले। इसके साथ साउथ डाउन है तो साउथ की हाइट को बढ़ाने के लिए वहां पर बिना पानी के उंचाई पर बने पहाड़ की फोटो लगा सकते हैं। ऐसे फोटो जिसमें ना बर्फ हो ना हा पानी सिर्फ पहाड़ ही पहाड़ दिख रहे हों। या कोई भी हाइट की पच्थर की मूर्ति रख सकते हैं। जिससे साउथ की ढलान का जो भी खराब इफेक्ट है वो निकल जाता है।

पूजा पाठ और मंत्र शक्ति में इतनी ताकत नेगेटिव इफेक्ट्स कम करे

इसके साथ-साथ पूजा पाठ कर सकते हैं । वास्तु पुरुष से प्रार्थना कर सकते हैं , पूजा पाठ और मंत्र शक्ति में मंत्र चैटिंग में इतनी ताकत है कि वह नेगेटिव इफेक्ट्स को कम करते हैं। अपने घर के अंदर जितने भी रेमेडियल पार्ट्स होते हैं, क्रिस्टल्स को चार्ज करके रख सकते हैं , साउथ में भी रख सकते हैं जहां का लगता है कि स्लोप गलत है, वहां पर क्रिस्टल्स रख सकते हैं ।

एनर्जी बढ़ाने तुलसी और मनी प्लांट रख सकते हैं

यदि नॉर्थ हाइट पर है तो वहां की एनर्जी को उठाने के लिए वहां पर तुलसी का प्लांट रख सकते हैं मनी प्लांट रख सकते हैं । साथ में आप वहां पर केले का भी पेड़ रख सकते हैं । ये कुछ चीजें हैं जो एनर्जी को एनहांस करती हैं और जो हमारे ढलान के नेगेटिव इफेक्ट्स को कम करती हैं ।

वास्तु की छोटी-छोटी रेमेडीज देती बहुत फायदा

हम यदि ध्यान रखें तो कुछ चीजों को हम अपने जीवन में बेहतर कर सकते हैं पर ये सिर्फ वास्तु के हिसाब से जानकारी दी जा रही है, जरूरी नहीं है कि यह सारी चीजें आपके जीवन में हो । वास्तु हर कोई इंसान तभी चेक करवाता है जब हर तरफ से निराश हो जाता है । तो अपनी मेहनत और अपने कर्म पर हमारे को विश्वास रखना चाहिए साथ-साथ ये छोटी-छोटी रेमेडीज करने से फायदा होता है

Avatar photo

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *