वास्तु की टिप्स जिनको फॉलो करके घर की ऊर्जा लेवल को बढ़ा सकते
2025 का साल सबके लिए अच्छा रहे, प्रोस्पेरिटी लेकर आए, आए धन वैभव लेकर आए। इस साल सफलता के मार्ग में जो भी रूकवट- ब्लॉकेजेस आ रही हैं, वास्तु के सरल तरीके से उसे बड़ी आसानी से दूर किया जा सकता है। कुछ वास्तु की टिप्स जिनको 2025 में फॉलो करके घर की ऊर्जा लेवल को बढ़ा सकते हैं । घर में वास्तु लगे की कहीं से भी ठीक नहीं है और आप कुछ करवा नहीं सकते तो उसके ऊपर ना ध्यान देकर , कुछ अच्छी चीजें जिनका ऊर्जा लेवल ब्रह्मांड से उठा हुआ माना जाता है उन जो उर्जा से भरी होती हैं एनराइज , कुछ आइटम्स नेगेटिव एनर्जी दूर कर सकते हैं और घर में प्रोस्पेरिटी और पीस लाते हैं, उन्हें नए साल में अपने घर में लगाएं।
मोर के पंख, घर के किस कोने में रखें कि खुशियां आएं
जैसे मोर के पंख यानी पीकोक फेदर घर के साउथ या साउथ ईस्ट कॉर्नर में पीकॉक फेदर लगाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा , यह नेचर का बहुत ही बढ़िया सिंबल मान सकते हैं ,इसको आपके घर में पीस के लिए मनी अट्रैक्ट करने के लिए और प्रोटेक्शन के लिए लगाते हैं। यदि आप बिजनेस में है या जॉब में है अपने उस फील्ड के प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए उस प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए ,वुड या ब्रास का कैमल रखेंगे अपने घर की वेस्ट में । इससे हर काम में अच्छे प्रॉफिट्स मिलेंगे । किसी भी प्रकार का आपका बिजनेस है
नौकरी और घर में पैसा वास्तु की कौन सी टिप रहेगी फायदेमंद
किसी भी प्रकार की आप जॉब में है । ये चीजें पूरे साल भर के लिए रखें। और घर में धन संपत्ति बढ़ती रहे इसके लिए अपने घर में एक गुल्लक छोटी गुल्लक मिट्टी की रख सकते हैं तो बहुत ही अच्छा है या कोई भी गुल्लक या आप एक कांच के बाउल में कॉइंस यानी सिक्के रखेंगे । वो रखेंगे अपने घर के वेस्ट में। घर के वेस्ट में या अपने ऑफिस में, ऑफिस टेबल की वेस्ट साइड में रखेंगे ,वेस्ट डायरेक्शन हमारी प्रॉफिट को बढ़ाती है तो जितना धन आप वहां रखेंगे वो धीरे-धीरे आपका मल्टीप्लाई होने लगेगा रोज उस गुल्लक में थोड़ा-थोड़ा डालिए और निकालिए भी जैसे आ भी रहा है और जा भी रहा है तो इस हिसाब से आप यह प्रयोग करें । साथ-साथ आप कुबेर की छोटी सी फोटो या मूर्ति घर के नॉर्थ में रखें ।
हनुमान जी की फोटो आप लगाना बहुत फायदेमंद
क्योंकि हमारा अगला साल 2025 हमारे सैटन हनुमान जी प्लेनेट से प्रभावित है तो उसको आप एनराइज करने के लिए उनको खुश करने के लिए हनुमान जी की पूजा करें। हनुमान जी की फोटो आप लगा सकते हैं यदि घर में आपको पीस और शांति चाहिए तो बैठे हुए हनुमान जी मेडिटेशन की स्टेट में आप लगाएं और आप राम दरबार रख सकते हैं अपने घर के नॉर्थ ईस्ट में या राम जी की फोटो रख सकते हैं घर के ही नॉर्थ ईस्ट में। तो यह कुछ 2025 के लिए स्पेशल रेमेडीज पार्ट हैं । इनको अपने घर में रख के और अपने घर में एक पॉजिटिव ऊर्जा क्रिएट कर सकते हैं ।
पीले रंग की कौड़ी एनर्जी देती है
हां एनर्जी को और पॉजिटिव करने के लिए येलो कलर की कौड़ी -पीले रंग की कौड़ी जो आपको किसी भी परचुन की दुकान पर या जहां पर पूजा का सामान मिलता है वहां से मिल जाएगी ,11 कौड़ी घर के साउथ ईस्ट में किसी भी बाउल में या लाल कपड़े में बांध के आप रख सकते हैं । ड्राइंग रूम में भी रख सकते हैं । इनको या आप जहां पे आपका पैसा रहता है वहां पे भी रख सकते हैं । तो यह कुछ टिप्स है, अपने 2025 को अच्छी एनर्जी को वेलकम करने के लिए ।
धूपबत्ती अगरबत्ती से सब चीजों को चार्ज करें
इनको चार्ज करने का तरीका यही है कि उसको थोड़ी सी धूपबत्ती अगरबत्ती दिखा के आप अपनी पॉजिटिव वाइब्रेशन कि आप उनसे क्या चाहते हैं। यूनिवर्स से क्या चाहते हैं ,वो आपको प्रेजेंट टेंस में बोलनी है, थैंक यू यूनिवर्स फॉर गिविंग मी everthing इन दिस ईयर।