घर में शादी बुलाना भगवान गणेश को लिखना है बस एक पत्र
घर में शादी है और भगवान गणेश जी को सपरिवार बुलाना चाहते हैं तो बुला सकते हैं, आप सोच रहे होंगे कि ये हम क्या कह रहे हैं कहीं भगवान भी आपके घर की शादी में आ सकते हैं, पर ऐसा हो सकता हैं यदि आप विश्वास के साथ इस मंदिर में अपना निमंत्रण भगवान जी के नाम पर भेंजेगे। निमंत्रण पत्र पर आपको ये पता लिखना है श्री गणेश जी, रणथंभौर का किला, जिला- सवाई माधोपुर (राजस्थान। चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या होता है।
Lord Ganesh को परिवार समेत बुला सकते हैं अपनी शादी में-कैसे?
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मौजूद है त्रिनेत्र गणेश मंदिर जो एक प्राचीन और पवित्र मंदिर है, यह रणथंभौर किले के भीतर पहाड़ी पर बना हुआ है और सदियों से मान्यता है कि इस मंदिर की अपनी एक अनोखी विशेषता यहां भक्त अपनी मनोकामनाएँ पूरी करने के लिए मंदिर को पत्र लिखकर भेजते हैं और माना जाता है कि उनकी हर मनोकामना पूरी होती है, बाकायदा मंदिर के पुजारी इन आने वाले पत्रों को गणेश जी को पढ़कर सुनाते हैं।आपको बता दें कि यह विश्व का पहला मंदिर है जहाँ भगवान गणेश अपने पूरे परिवार, पत्नियों रिद्धि-सिद्धि और पुत्रों शुभ-लाभ के साथ विराजमान हैं और ऐसे में मान्यता यही है कि यहां हर मन्नत पूरी होती है। इसके साथ ही यहाँ भगवान गणेश के त्रिनेत्र भी खुले हैं । भगवान गणेश की तीसरा नेत्र ज्ञान प्रतीक माना जाता है ।माना जाता है इस मंदिर को राजा हमीर देव ने 1300 ईस्वी के आसपास बनवाया था। वह गणेश के परम भक्त थे, अचानक रणथंभौर किले के अंदर राजा हमीर और अलाउद्दीन खिलजी का युद्ध शुरू हुआ पर राजा हमीर युद्ध के दौरान भी भगवान गणेश की लगातार पूजा करते। कहा जाता है एक दिन, भगवान गणेश राजा हमीर के सपने में आए और कहा कि सुबह तक सब संकट खत्म हो जाएंगे, आश्चर्यजनक रूप से, किले की एक दीवार पर भगवान गणेश की एक प्रतिमा प्रकट हुई। और युद्ध भी अचानक खत्म हो गया।