नए साल में अपना मकान बनाना चाहते हो तो करें यह उपाय
नए साल में घर के वास्तु को ठीक करने के लिए कुछ ऐसी पिच्चर, पेंटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे घर के साथ साथ जीवन में भी पॉजिटिव ऊर्जा आकर्षित होगी। यदि चाहते हैं कि नए साल में अपना मकान हो जाए, किसी कारण से अभी तक आप किराए के मकान में रह रहे हैं अपना मकान नहीं कर पा रहे हैं, तो आप अपने उसी घर पर जहां रह रहे हैं, उसी घर के साउथ वेस्ट या वेस्ट दीवार पर ड्राइंगरूम में वहां पर एक गांव का चित्र लगा सकते हैं और अगर चित्र का जो फ्रेम वह होगा ब्लैक कलर का होगा तो ब्हतर है , यह आपको अपना घर बनाने में अट्रैक्ट करने, motivate करने में मदद करेगा।
संपति में हक नहीं मिल रहा तो क्या करें
यहां कुछ है चीजें जिनका सिग्निफिकेंट है, जिससे ऊर्जा अट्रैक्ट होती है आपके हर प्रकार के ड्रीम को पूरा करने के लिए। यदि संपत्ति में हक नहीं मिल रहा है, किसी भी कारण से हक नहीं मिल रहा है तो ड्राइंग रूम में गांव का चित्र इस प्रॉब्लम को भी सॉल्व करेगा, इसको फॉलो करके जरूर देखें।इसके साथ यह भी होता है कि आपने मकान तो ले लिया लेकिन रजिस्ट्री होने में दिक्कत आ रही होती है , तो यह रजिस्ट्री होने में भी आपकी मदद करता है
Bedroom में रुद्राक्ष रखना कैसे होता है फायदेमंद
हम बात करते हैं , कि यदि अपने घर के साउथ ईस्ट कॉर्नर में रेड बल्ब जलाते हैं तो यह आपको एक तो अच्छी सेहत तो देगा ही देगा, साथ ही यदि कहीं पेमेंट्स ब्लॉक्ड हो गई है , ब्लॉक पेमेंट को जल्दी निकलवाने में यह रेमेडी बहुत अच्छा काम करती है । यदि आपका बेडरूम साउथ ईस्ट में है देखा
गया है कि वास्तु के हिसाब से साउथ ईस्ट का बेडरूम देता है जीवन में लड़ाइयां और हेल्थ इश्यूज भी देता है और कुछ ना कुछ डिफरेंस ऑफ ओपिनियन चलता रहता है, मनमुटाव रहता ही रहता है तो ऐसे में आप अपने
बेडरूम में लगाएं ग्रीन बैंबू प्लांट की सीनरी ग्रीन बैंबू प्लांट की आपको सीनरी ही लगानी है, बैंबू प्लांट नहीं रखना है सीनरी लगानी है ग्रीन बैंबू प्लांट की जो आपको फायदा करेगी। प्लस आप कर सकते हैं चार मुखी रुद्राक्ष पहन भी सकते हैं या चार मुखी रुद्राक्ष अपना एक कांच के बाउल में बेडरूम में रख सकते हैं यह उपाय आपको मदद करेगा साउथ की नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक बदलने में ।
घर में पैसा ही पैसा बस गैस का चूल्हा ऐसा हो
घर में वेल्थ यानी पैसा आए तो ज्यादा बर्नर वाला गैस टोप बहुत बढिया है। ये दर्शाती है अच्छी वेल्थ मल्टी सोर्सेस ऑफ वेल्थ घर में आएगा पर ध्यान यही रखना है कि चारों बर्नर्स का प्रयोग हो और बर्नर्स आपके खराब नहीं होने चाहिए यदि बर्नर खराब है तो उसका पॉजिटिव की बजाय आपका नेगेटिव इफेक्ट होगा ।
छुपी प्रतिभा को कैसे उभार सकते हैं
एक और रेडिल पार्ट आप रख सकते हैं गरुड़ भगवान जो भगवान विष्णु
के वाहन थे गरुड़ भगवान को आप दक्षता हासिल करने के लिए अपने किसी भी फील्ड में स्पेशलाइज होने के लिए उनको आप घर के साउथवेस्ट में रखें तो वह आपके भीतर छुपी हुई प्रतिभाओं को जागृत करेंगे एनहांस करेंगे यह आपको मदद करेंगे आपके जो हिडन कैलिबर है उनको जागृत करने में तो ये कुछ छोटे-छोटे सिंपल वास्तु की रेमेडीज करके अपने जीवन को सुखी और आरामदायक बनाया जा सकता है।