वास्तु ठीक पर घर का हर सदस्य दवाइयां खा रहा क्यों
आज हर इंसान की एक जरूरत बन चुकी है , रोजमर्रा की जीवन में खाने वाली दवाइयां . कईँ बारी वास्तु विजिट्स में होता है कि घर का वास्तु तो सही है लेकिन फिर भी मेडिसिन के ऊपर खर्चा बहुत हो रहा है या मेडिसिंस लग नहीं रही हैं या कहीं ना कहीं बीमारी से रिलेटेड दवाइयां ऐसी कि फैमिली का हर सदस्य मेडिसिन खा रहा है । हमें वास्तु ,के हिसाब से दवाइयां कहां रखनी चाहिए, यह जानना बहुत जरूरी है। वैसे देखा गया है कि हम अपनी सहूलियत के हिसाब से मेडीसन बेड साइड पर रख लेते हैं ,मेडिसिन डाइनिंग टेबल पर रख लेते हैं लेडीज अमूमन किचन में रख लेती हैं , कि दवाई तो रोज लेनी ही है यहां से मुझे याद रहेगा इसलिए मैं रोज खा लूंगी
Bed Side पर दवाइयां कतई ना रखें
तो जब आप दवाइयां गलत दिशाओं में रख देते हैं डाइनिंग टेबल पे रख दिए आपने अपने ड्रेसिंग टेबल पे रख लिया या अपने बेड साइड पर बिल्कुल सामने रख लिया तो मेडीसन घटने की बजाय बढ़ेंगी क्योंकि डाइनिंग टेबल पर खाना खाया जाता है ना कि मेडिसिंस आप मेडिसिंस को पॉजिटिव साइड्स में रखें और ऐसी जगह रखें जो अप्रोचेबल हो और ढक के रखें बॉक्स में रखें जो कोई भी आतेजाते इंसान की नजर उस पर ना पड़े कि आप दवाइयां कितनी दवाइयां खा रहे हैं ।कई बारी तो देखा गया है कि घर के कारनर पर इतनी सारी मेडिसिंन रखी होती है कि घर में घुसते ही सबसे पहले नजर जाती है। दवाइयां ऐसा लगता है कि जैसे खाना ना खा के दवाइयां ही खा रहे हैं वास्तु में कौन सी दिशा मेडिसिंस के हिसाब से क्या असर लाती है आप स्वयं इसके हिसाब से डिसाइड करें कि आपको मेडिसिंस अपने घर में कहां रखनी चाहिए यदि आप घर के अपने से बहुत दूर तो ना रखें ऐसे अपने रूम की वो लोकेशन देखें ।
South East में रखी मेडीसिन ज्यादा असर नहीं करती
यदि आपके घर के ईस्ट साउथ ईस्ट में आप दवाइयां रखते हैं तो देखा गया है कि वो मेडिसिंस आपको ज्यादा असर आपको उसके ज्यादा लाभ नहीं मिलेंगे आपको साउथ ईस्ट और साउथ साउथ ईस्ट इन एरिया में रखी गई दवाइयां आपको लंबे समय तक लेनी पड़ सकती है और उनका असर आपको कम दिखाई देगा यदि आप साउथ में अपनी मेडिसिंस रखते हैं तो ऐसा देखा गया है कि आप छोटी-छोटी चीजों के लिए दवाइयां ले लेंगे जब आप छोटी-छोटी चीजों के लिए दवाइयां ले लेंगे तो एक समय आएगा कि क्योंकि ज्यादा दवाइयां कहीं ना कहीं हमारी किडनी को असर करती है और लेटेस्ट स्टेज पे जब दवाई की जरूरत होगी आपको दवाई वो लगेगी नहीं दवाई जरूरत के हिसाब से ली जाए यदि आपको आवश्यकता है नॉर्मल तरीके से या लो पोटेंसी की दवाई खा के आप ठीक हो सकते हैं तो उसको ज्यादा प्रेफर करें ।
South में दवा रखने से उसका बार-बार इस्तेमाल होता है
जिन लोगों के घरों में देखा गया है साउथ में दवाई रखते हैं वो जरा सा सर दर्द हुआ दवाई ले लिया जरा सी छीक आई उन्होंने अपनी दवाई ले ली इस प्रकार से आप थोड़ा सा ध्यान दें इसके ऊपर साउथ साउथ वेस्ट की दवाइयां भी आपके ऊपर असर कम दिखाती हैं ।
South West में रखी मेडीसिन जल्द असर करें
साउथ वेस्ट जोन में यदि आप अपनी दवाइया रखते हैं तो वो आपको जल्दी असर करती हैं आपको उनका फायदा देखा गया है कि जल्दी मिलता है वेस्ट जोन में भी दवाई रखना अच्छा माना जाता है साउथ वेस्ट वेस्ट ज़ोन में रखी गई दवाइयां आपका असर करती हैं और आपको जल्दी लाभ मिलता है वेस्ट नॉर्थवेस्ट में दवाई रखने से दवाई का असर तो होगा लेकिन ऐसे पेशेंट्स में देखा गया है कि उनको नर्वसनेस उनके अंदर आती जाती है नर्वसनेस उनको बढ़ जाती है यदि आप नॉर्थ वेस्ट में रखते हैं अपनी दवाइयां तो देखा गया है कि ऐसे लोग बिना दवाई के रह ही नहीं पाते हैं एक एडिक्शन सा हो जाता है सपोज यदि वह सोने की दवाई ले रहे हैं नींद के लिए दवाई ले रहे हैं तो वह बिना लिए उसको सो ही नहीं पाएंगे तो एक एडिक्शन बढ़ता है नॉर्थ वेस्ट में दवाइयां रखने सेआप दवा के बिना रह ही नहीं पाते हैं उसको छोड़ने की कोशिश भी नहीं करेंगे
North दिशा में दवाएं Box में रख सकते हैं
नॉर्थ डायरेक्शन भी बहुत अच्छी डायरेक्शन मानी जाती है यहां पे यदि आप दवाई अपने बॉक्स में रख के हैं तो वो आपको फायदा करेगी नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट भी दवाई की जो रखने से आपको जल्दी लाभ होगा नॉर्थ ईस्ट ईस्ट नॉर्थ ईस्ट में भी दवाइयां रखने से आपक जल्दी लाभ होगा तो यह जो जितनी भी सकारात्मक डायरेक्शंस मैंने आपको बताई है उन डायरेक्शंस पे यदि आप रखेंगे तो आप देखेंगे कि आपको दवाइयां फायदा कर रही हैं आप बेसिकली देखा जाए तो नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट जो हमारे फेवरेबल ज़ोन है वो ज्यादा अच्छे माने गए हैं तो आप जहां पे भी सोते हैं अपने रूम का वो एरिया निकालें और वहां पे बॉक्स के अंदर रखें दवाइयों को पैसों के साथ मिक्स करके ना रखें ।
पर्स में दवा रखने से बचें
लोगों की आदत है कि वह अपने पर्स में भी बहुत सारी दवाइयां ले घूमते हैं पर्स में मिनिमम जो कहते हैं कि इमरजेंसी मेडिसिंस रखते हैं वही रखें और उनको भी पैसे से अलग रखें उसका एक अलग पाउच बना के रखें