घर में Water Tank गलत दिशा में बीमारियां और परेशानियां बढ़ेंगी

हम वाटर टैंक ओवरहेड टैंक साउथ वेस्ट में रख सकते हैं, कई वास्तु शास्त्रियों का मत है कि साउथवेस्ट को हम हैवी करना है तो हम वाटर टैंक वहां पर लगा सकते हैं और साउथवेस्ट को हाइट भी देनी होती है तो साउथ वेस्ट पर वाटर टैंक रखा जा सकता है। लेकिन इसके अंदर सभी लोगों के अलग-अलग मत है। यदि हम लॉजिकली समझना चाहते हैं तो देखिए साउथवेस्ट ज़ोन जो होती है ज्यादातर घर के मुखिया के बेडरूम की होती है और हमेशा ओवरहेड टैंक बेड के नीचे तो रखने के लिए मनाई की जाती है। प्लस साउथवेस्ट जोन जो है हमारा अर्थ का जोन है। वहां पर हम क्रिस्टल रख सकते हैं, हैवी पॉट्स रख सकते हैं अपने साउथ वेस्ट को हैवी रखने करने के लिए। साउथवेस्ट में वाटर टैंक अवॉइड करनेचाहिए। नहीं रखने चाहिए क्योंकि साउथवेस्ट वाटर लिक्विड फॉर्म में है और जो साउथवेस्ट है वह आपका अर्थ एंड पॉट का अर्थ एलिमेंट का है तो लिक्विड और आपका यदि फायर साथ में आ रहा है तो वो नहीं चलेगा। अग्नि और पानी साथ-साथ यहां पर नहीं चलेगी। लिक्विड साथ-साथ नहीं चलेगी।ओवरहेड tank का स्थान टूवर्ड्स वेस्ट और नॉर्थ वेस्ट होना चाहिए, बिल्कुल आपके घर के किनारे से थोड़ा सा हटके लगाएं तो वो आपको नॉर्थवेस्ट ज़ोन बहुत अच्छी मानी जाती है या वेस्ट ज़ोन बहुत अच्छी मानी जाती है ओवरहेड टैंक्स के लिए।

Water Tanks नहीं हो मंदिर के नीचे- बेडरूम के नीचे

 

अंडरग्राउंड टैंक्स रख सकते हैं नॉर्थ में या रख सकते हैं ईस्ट में। अंडरग्राउंड टैंक्स जो आप हम एक अपर जो ओवरहेड टैंक्स को किस लेवल पर मानेंगे की वो ओवरहेड टैंक है। यदि आपने अपनी छत पर ग्राउंड लेवल पर ही वाटर टैंक रखा हुआ है तो वो आपका अंडर ग्राउंड वाटर में ही आएगा। लोअर लेवल पर ही आएगा। आपका ओवरहेड टैंक तब ओवरहेड टैंक माना जाता है जब वो आपकी सर की हाइट से ऊपर जा रहा है। तो इस चीज का ध्यान रखें आप कि ओवरहेड टैंक कहां पर कैसा काउंट करेगा। यह एक विशेष जानकारी जो अलग-अलग लोगों का अलग-अलग मत होता है। लेकिन यदि हम लॉजिकली समझना चाहते हैं ओवरहेड टैंक आपकी हाइट के हेड के हाइट से अब जा रहा है तो वो ओवरहेड टैंक कहलाएगा।

Under Ground tank मकान की शुरूआत में ना बनाएं

ग्राउंड लेवल पर रखा हुआ है तो वो आपकाअंडरग्राउंड टैंक ही कहलाएगा। और अंडरग्राउंड टैंक कभी भी हमारे को मकान के एक्सेस पर नहीं रखना चाहिए। यदि हम अंडरग्राउंड आपकी बोरिंग भी कराते हैं तो हमारे घर के एक्सिस पर ना हो। एक्सिस पर कभी भी अंडरग्राउंड टैंक्स या आपकी बोरिंग नहीं की जाती है। इस प्रकार से कुछ जो हमारे एक जनरल मिथ चले आ रहे हैं वाटर टैंक ओवर टैंक्स को लेकर उसके बारे में यही जानकारी दी गई है। ओवर टैंक्स अवॉइड करें मंदिर के नीचे अपने बेडरूम के नीचे स्पेशली बेड के नीचे आपका टैंक ओवर टैंक नहीं आना चाहिए। वो कहीं ना कहीं आपको टेंशन या बीमारी का कारण बनता है। ओवर टाइम यदि आपको किस कारण से अपनी किसी ऐसे स्थान पर रखना भी पड़ रहा है तो आप यह इस रूप का विशेष रूप से ध्यान दें कि उसके नीचे आपका बेड नहीं आना चाहिए। बाकी रेमडीियल पार्ट भी होते हैं। आप जितना वास्तु के अनुरूप चीजों को कर सकते हैं करें। बाकी उसका रेमडीियल पार्ट करेंगे तो काफी हद तक आपकी रेमेडीज भी काम कर जाती है। बिना तोड़फोड़ के रेमेडी करेंगे तो आपको और अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। और यदि आप अपना मकान बनाते में ही वास्तु के अनुरूप डायरेक्शंस लेंगे तो छोटी-मोटी चीजें देखिए 100% वास्तु किन्ही ना किन्ही कारणों से नहीं हो पाता है तो उसको आप नजरअंदाज करके उसके ऊपर आप सिर्फ
रेमेडीियल पार्ट पे काम करें। इवन बिना तोड़फोड़ के कोशिश करें वास्तु की रेमेडीज करने की। इससे भी आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *