इस दिशा में रखी मशीन करियर को खत्म करती

यदि आपको लगता है कि आपके परिवार में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम है तो अपनी वाशिंग मशीन की दिशा को कामपैस की मदद से चैक करें , क्योंकि मशीन अगर गलत दिशा में रखी हुई है तो कईं तरह की समस्याएं आ जाती हैं और आज यही बताते हैं कि वाशिंग मशीन किस दिशा में बहुत ज्यादा फायदेमंद रहती वाशिंग मशीन का काम है मंथन करने का , सफाई करने का कपड़ों को साफ करने का और उसके अंदर पानी भी होता है तो वाटर एलिमेंट होने के कारण कई बारी यह मन में आता है कि शायद इसको हम नॉर्थ में रखें नॉर्थ ईस्ट में रखें तो यह अच्छा काम करेगी पर नॉर्थ में यह हमारे कररियर को असर करती है आप एक जगह करियर में सेटल नहीं हो पाते हैं एक से दूसरे करियर में जंप करते रहते हैं । जैसे कहते हैं ना कि करियर में ही मंथन चलता रहता है करियर की दिशा में।

 

पति-पत्नी के बीच Relationship ठीक नहीं रहते

वहीं नॉर्थ नॉर्थ वेस्ट जोन में रखी मशीन हमारे रिलेशनशिप को खराब करती है और देखा गया है कि इसका ज्यादा प्रभाव हस्बैंड वाइफ के रिलेशनशिप पर ज्यादा पड़ता है ।तो नॉर्थ नॉर्थ वेस्ट हमारे रिलेशनशिप को खराब करता है, वहीं नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट में हेल्थ रिलेटेड इशूज़ आते रहते हैं यदि आपकी वाशिंग मशीन नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट में रखी है ईस्ट नॉर्थ ईस्ट में जो यदि आपकी वाशिंग मशीन है तो ऐसा देखा गया है कि जो भी इंसान जिस भी काम में लगा हुआ है वह इतना डेडिकेटेडली उस काम में इनवॉल्व हो जाएगा उसको ना घर की चिंता होगी ना समाज की चिंता होगी बिना किसी की परवाह किए वो अपने काम में ही लगा
रहेगा

इस दिशा में रखी Washing Machine शांति देती

तो यदि वाशिंग मशीन इन दिशाओं में रखी है और हमें इसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो उसे शिफ्ट करके जरूर देख सकते हैं जैसे कि ईस्ट साउथ ईस्ट की जोन अच्छी मानी जाती है यह आपके मन को शांत करती है जब आपका मन शांत होगा तो नेचुरल घर में सारी चीजें ही अच्छी चलेंगी साउथ ईस्ट ज़ोन में यदि आपकी मशीन रखी है तो आपका फोकस हमेशा पैसा कमाने के ऊपर ही रहेगा और आप बहुत ज्यादा पैसे के पीछ भागेंगे तो इस ज़ोन में यदि आप कमाना चाहते हैं एक ऐज होती है हमारी कमाने की उस फेस से जा रहे हैं तो नेचुरली आपको रख सकते हैं लेकिन यदि आप पागलों की तरह पैसा ही कमाने के पीछे लगे रहेंगे अपनी फैमिली की परवाह नहीं करेंगे तो नेचुरली वो कहीं ना कहीं आपको इफेक्ट देगी साउथ साउथ ईस्ट आप अपनी रख सकते हैं क्योंकि आप वहां पर अपनी हेल्थ को लेकर सजग रहेंगे । हेल्थ के प्रति केयरफुल रहेंगे

नींद नहीं आती-चैक करें कहीं Washing Machine गलत दिशा में तो नहीं

साउथ में यदि आपकी वाशिंग मशीन रखी है तो आपको नींद नहीं आएगी नींद की समस्या है तो चेक करें कि आपकी वाशिंग मशीन कहीं साउथ में तो नहीं रखी हुई है साउथ साउथ वेस्ट की मशीन रखी हुई आपको अननेसेसरी एक्सपेंडिचर्स देती है लाइफ में फालतू के खर्चे बनाती है साउथ वेस्ट में रखी हुई मशीन आपके रिश्तों में तनाव देती है वेस्ट साउथ वेस्ट में तो बिल्कुल अवॉइड करनी चाहिए मशीन क्योंकि आपके कोई भी काम पूरे नहीं होंगे और होंगे भी तो बहुत लेट होते हैं काम पूरे होने में बहुत समय लगता है वेस्ट दिशा में वेस्ट दिशा में यदि आपकी मशीन रखी जाती है तो आप सही गलत ना सोच के सिर्फ उसको पाने में ही लगे रहेंगे तो ओवरऑल देखा गया है वाशिंग मशीन की जो अच्छी लोकेशनेशंस डायरेक्शंस मानी गई है

ये दिशाएं Washing Machine रखने के लिए Best

नॉर्थ वेस्ट, साउथ साउथ ईस्ट, ईस्ट साउथ ईस्ट एंड, वेस्ट नॉर्थ वेस्ट डायरेक्शंस वाशिंग मशीन के लिए काफी अच्छी पाई गई है तो आप लोग अपने घर की वाशिंग मशीन की डायरेक्शंस चेक करें यदि लगता है चेंज करने की जरूरत है तो जरूर
करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *