BJP—-चाणक्य ने ले ली चिराग पासवान की जबरदस्त क्लास

क्या चिराग पासवान की बीजेपी चाणक्य ने जबरदस्त क्लास ले ली है और उन्हें कुछ ऐसा सबक सिखा दिया कि उनके नीतीश विरोधी सुर एकदम बदल गए हैं, राजनीती में एक पल में कुछ मिनटों में सब बदल जाता है , ये हम इसलिए कह रहे हैं कि चिराग पासवान ने पिछले दो दिनों में दो बयान दिए और दोनों में जमीन -आसमान का अंतर था, जी हां एक दिन पहले चिराग पासवान बिहार की स्थिति भयावह बता रहे थे, लॉ एंड ऑर्डर की हालत खस्ता बता रहे थे और यह तक कह रहे थे कि वह इस सरकार का समर्थन कैसे कर रहे हैं, पर ठीक एक दिन बाद उनके जो सुर बदले उससे हर कोई हैरान परेशान हैं क्योंकि अब चिराग मीडिया के सामने बयान दे रहे हैं कि बिहार के अगले सीएम नीतीश कुमार ही होंगे।बस इसके बाद यह चर्चा जोरों पर चल निकली है कि बीजेपी आलाकमान की तरफ से चिराग को कोई बहुत जबरदस्त डोज दे दिया गया है. यह बात इसलिए भी ठीक लगती है कि बिहार चुनाव से पहले बीजेपी किसी भी तरह की गुटबाजी बर्दाश करने के मूड में नहीं हैं पहले से ही विपक्ष नीतीश पर हावी हो रहा है, उपर से एक सर्वे में उनकी लोकप्रियता कम होने का दावा किया गया है और ऐसे में NDA के मजबूत घटक JDU के मुखिया को NDA का ही दूसरा दल कमजोर बताकर विपक्ष को चुनाव से पहले नीतीश पर वार करने का एक और मौका दे रहा है। फिलहाल चिराग ने नीतीश को लेकर अपना स्टैंड पूरी तरह बदल दिया है पर देखना यही है कि चिराग अपने स्टैंड पर कब तक कायम रहते हैं क्योंकि उनकी बातों में भी पेंच है वो कहते हैं कि उनकी प्रतिबद्धता और प्रेम प्रधानमंत्री के प्रति है।और उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़े जाएंगे। चुनाव परिणामों के बाद, नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
हैदाराबाद में चुनाव राहुल-प्रियंका का नाम क्यों चर्चा में

तेलांगना की जुबली हिल्स में खाली एक सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के अंदर ही कईं उम्मीदवारों में आपस में घमासान मच गया है और हैरानी की बात ये है कि इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता राहुल -प्रियंका गांधी तक का नाम बीच में घसीट लाए हैं, आपको समझाते हैं दरअसल यह सीट बीआरएस विधायक के निधन से खाली हुई है और पूर्व किकेटर अजहरुद्दीन ने यहां से चुनाव लड़ने की इशारों इशारों में इच्छा वयक्त की है।वहीं रेवंत रेड्डी सरकार में मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को टिकट देने के संकेत भी दे दिए और कहा कि किसी स्थानीय नेता को जुबली हिल्स से टिकट मिलेगा। मोहम्मद अजहरुद्दीन जुबली हिल्स में ही रहते हैं, बस इसी पर कांग्रेस नेता फिराेज खान भड़क गए और पलटवार कि टिकट देने का अधिकार पार्टी आलाकमान को है, जुबली हिल्स चुनाव का पार्टी चुनाव लड़ती है, कोई व्यक्ति नहीं। यही नहीं फिरोज खान ने प्रभाकर की स्थानीय नेता होने पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड में पले-बढ़े हैं? वे वायनाड से क्यों चुनाव लड़े, लगता है आने वाले समय में इस सीट को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त लड़ाई होने की संभावना है, वैसे आपको बता दें कि जुबली हिल्स हैदाराबाद का एक पॉश इलाका है। यहां दक्षिण भारतीय सिनेमा की बड़ी-बडी हस्तियां रहती हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से मोहम्मद अजहरुद्दीन चुनाव हार गए थे। और बीआरएस के मांगती गोपीनाथ तीसरी बार जीते थे।
