Bihar ——चिराग पासवान है तूरूप का इक्का इनकी नाराजगी बर्दाश नहीं

बिहार में चिराग पासवान के बढ़ते रसूब को देखते हुए एनडीए किसी भी कीमत पर उन्हें नाराज नहीं करना चाहती है और यही कारण है बीजेपी को सबसे ज्यादा होमवर्क चिराग पासवान को कौन कौन सी और कितनी सीटे देनी है इसके लिए किया जा रहा है , पता यही चला है कि चिराग पासवान 40 सीटों पर लड़ने की मांग कर रहे हैं और इसके चलते बीजेपी नेताओं के पसीने छूट रहे हैं क्योंकि इतनी सीटे बीजेपी किसी भी हाल में चिराग पासवान को नहीं दे सकती है , वैसे आपको बता दें कि ने चाहे पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ हासिल नहीं किया पर बीते लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान ने 100 फीसदी सफलता हासिल की और इसी बात को चिराग सामने लाकर 40 से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं।और माना जा रहा है कि यह मांग एक तरह से चिराग पासवान की मजबूरी भी है क्योंकि वह बिहार में अपनी पैठ मजबूत करना चाहते हैं और इसके लिए उनके पार्टी के नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी बनाए रखना है।लेकिन छनते छनते खबरें आ रही हैं कि चिराग को कम सीटों पर ही समझौता करना पड़ेगा और इसके लिए बीजेपी के कुछ नेता चिराग को मनाने में कामयाब रहे हैं। चिराग पासवान की पार्टी को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं। पता यह चला है कि चिराग को 20 सीटें, मांझी और कुशवाह को 7-7 सीट मिल सकती हैं पर अगर चिराग रूठे तो उन्हें बीजेपी अपने कोटे से कुछ सीटें दे सकती है। बीजेपी और जेडीयू में 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए बात हो रही है पर जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को कम सीटे ही मिलेंगी इतना तय है, जेडीयू के नेतृत्व वाले गठबंधन के तमाम नेताओं में लंबी बातचीत के बाद सीटों का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। पर सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर एनडीए के बड़े नेता ही लगाएंगे पर राजनीती में कौन नेता कब नाराज हो जाए और बाहर का रास्ता देख ले कोई नहीं कर सकते इसलिए बीजेपी आलाकमान बहुत ही फूंक फूंक कर कदम रख रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *