MAHARASHRTA — चुनाव रिजल्ट के बाद क्या शरद पवार बनेंगे NDA का हिस्सा 

महाराष्ट्र में 15 जनवरी को  देश की सबसे Rich एजेंसी BMC  समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव होंने हैं और उससे पहले कईं तरह की खबरें  चल रही हैं, पर इन सबके बीच सबसे बड़ी चर्चा यही है कि क्या इन चुनावों के बाद शरद पवार भी NDA का हिस्सा बन जाएंगे, मतलब क्या वो कांग्रेस और ठाकरे ब्रदर्स का साथ छोड़ देंगे, अब खबर चल रही है तो कुछ ना कुछ तो होगा ही, मतलब आग के बिना धूंआ कैसे हो सकता है, तो जब से अजीत पवार ने अपने चाचा के साथ मिलकर कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है ,आपको बता दें कि चाचा भतीजे की पार्टी मिलकर पुणे और पिंपरी चिंचवड में BJP  के खिलाफ लड़ रही है और यदि इन दोनों सीटों पर जीत मिलती है तो कहा जा रहा है कि भतीजे के साथ चाचा भी NDA  का हिस्सा बन  जाएंगे। हाल ही में  शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने EVM  को देकर जो बयान दिया था इससे कांग्रेस और उद्वव की पार्टी सकते में थी पर BJP  नेता खुश थे क्योंकि सुप्रिया ने साफ कहा था जिस सिस्टम ने उन्हें जिताया है वह उसकी बुराई क्यों करे। इससे पहले भी शरद पवार कईं बार PM मोदी से मुलाकात कर चुके हैं और माना यही जा रहा है कि वो अपनी बेटी को केंद्र की सिसायत में लाने के लिए ग्राउंड तैयार कर रहे हैं, और उसी कड़ी में ही सुप्रिया का EVM  को लेकर बयान आया था। देखना यही है कि 15 जनवरी के बाद महाराष्ट्र की राजनीती में क्या क्या बदलाव आते हैं क्योंकि इनमें कांग्रेस के साथ साथ ठाकरे ब्रदर्स की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *