चुनाव से नीतीश का मास्टर स्ट्रोक- लालू की नींदे उड़ी

कहते हैं ना नीतीश तो नीतीश हैं, राजनीती के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और तगड़ा अनुभव भी, ऐसे में नीतीश  आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को पूरी तरह से मजबूत करने का कवायद में लगे हुए हैं और उन्होंने rjd के कद्दावर  विधायक केदारनाथ सिंह को rjd में  में शामिल करवा कर चुनाव से पहले लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की  नींदे उड़ा दी हैं। नीतीश ने चुनाव से पहले  सारण के राजपूत मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए मास्टर स्ट्रोक खेल दिया है। आपको बता दें कि विधायक केदार प्रसाद सिंह के jdu में शामिल होने से  पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का परिवार एक हो जाएगा। प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह पहले  से ही jdu में शामिल हो गए हैं,  अभी भी बिहार की राजनीति में खास कर राजपूत वोट बैंक पर प्रभुनाथ सिंह का  प्रभाव है। और जानकार मानते हैं कि यह यह प्रभाव और  भी ज्यादा हो जाएगा जब प्रभुनाथ सिंह का पूरा परिवार  एक ही पार्टी में पहुंच जाएगा। सारण की राजनीति में जबरदस्त  उलटफेर करते हुए केदारसिंह ने भी कहा कि  संकेत मिलने लगे कि वो महाराजगंज लोकसभा से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई है और  उनके बड़े भाई जिस भी पार्टा में रहेंगे वो उनके  साथ ही राजनीति करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के बहुत काम किए हैं और  सारण को बहुत कुछ दिया है और आगे भी बहुत कुछ देंगे। आपको बता दें कि इससे प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भी अपने तंमाम कार्यकर्ताओं के साथ jdu में शामिल हो चुके हैं।

क्या UP बिहार के लोग नकली VOTERS —— केजरीवाल तो गए

 केजरीवाल के कईं बयान उनकी पार्टी के लिए मुसीबत बन रहे हैं और दिल्ली में आप की इमेज बिगा़डने  के लिए सेल्फ गोल का ही काम कर रहे हैं।केजरीवाल का हाल ही में यूपी- बिहार के लोगों के उपर दिया गया बयान , आप के गले की घंटी बन चुका है, बीजेपी तो क्या कांग्रेस भी इस इस अवसर को भुनाने में लगी है और आप को हर तरफ से टारगेट किया जा रहा है,  दरअसल हाल ही में केजरीवाल ने एक बयान दिया था  कि बिहार और यूपी के लोग दिल्ली में केवल इलाज कराने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने आते हैं और दिल्ली में ‘पांच लाख रुपये का गोलमाल’ कर रहे हैं। फिर इसके बाद भी केजरीवाल ने चुनाव आयोग से यूपी व बिहार के लोगों के  फर्जी वोट बनवाने की शिकायत कर डाली। बस फिर क्या था जो बवाल मचा है वो अभी तक नहीं रूक रहा है , जहां बीजेपी केजरीवाल को बिहार और यूपी के लोगों को अपमानित करने का आरोप लगा  रही है  और कह रही है कि  केजरीवाल को  मुख्यमंत्री बनाने में इन्हीं का ही योगदान रहता है और केजरीवाल इन्हें ही नकली वोटर बोल रहे हैं।  बिहार के कद्दावर नेता  गिरिराज सिंह ने तो यह तक कह दिया कि जो केजरीवाल   अन्ना का नहीं हुआ, वह यूपी-बिहार का क्या होगा। वैसे इससे पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित ने भी यूपी बिहार के लोगों के लिए गलत शबदों को इस्तेमाल किया था, उस समय इतना हंगामा बरपा था कि कांग्रेस के खुद के नेता शीला दीक्षित के खिलाफ खड़े हो गए थे और उनको माफी मांगनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *