Universe से किस तरह मांगी जाती है मदद

रेकी में अपनी इच्छा पूरी करने का भाव डालने कि लिए ग्रिड बनाई जाती है और सब इच्छाओं के लिए अलग-अलग ग्रिड होती है, अलग अलग अफरमेशन होती हैं , सबके अलग अलग प्रतीक चिन्ह होते हैं । ये ना समझे कि बस रेकी सीख कर एक ही सिंबल डाल के सारे काम हो जाते हैं इसके लिए हमें एक विश लेनी पड़ती है एक छोटी सी मनोकामना बनानी पड़ती है ग्रिड बनानी पड़ती है और उसके लिए सिंबल अलग-अलग होते हैं जैसे प्रोस्पेरिटी के अलग सिंबल होते हैं एजुकेशन के अलग होते हैं और क्या कहते है रिलेशन के अलग होते हैं अलग-अलग ग्रिड बनती है अलग-अलग अफमेशन डलती है औ बहुत मेहनत लगती है ये नहीं आपने ग्रिड बना के देख के छोड़ दी और आपने उसके ऊपर ध्यान नहीं दिया दिन में दो या तीन बार हम उस ग्रिड से कनेक्ट करते हैं उसे प्रार्थना करते हैं उसको नीचे बुलाते हैं और अपने हाथों के बीच में जो रेकी से हमारे भरे होते हैं रेकी शक्तियों से रेकी प्रतीक जिन से उनको ग्रिड को बीच में लेते हैं और अफमेशन को लगातार chant करते हैं । ओम चटिंग का मतलब है कि हमारा जो ब्रेन है सबकॉन्शियस माइंड है लगातार जो एक चीज chant करता रहता है वो हो जाती है ये हमारे साइंटिस्ट है हमारे डॉक्टर्स हैं ये सब लोग इसको प्रूफ कर चुके हैं कि हमारा सबकॉन्शियस माइंड जो लगातार चल रह होता है , वो काम होता चला जाता है यह जो ग्रिड बनती है रेकी में मेहनत करिए आप विश्वास करिए ।

Reiki का रिजल्ट पाने के लिए छोड़नी पड़ती है अपनी मनपसंद एक खाने की चीज


साथ में अपनी एक चीज आपको चीज छोड़नी पड़ती है ग्रिड हम छोड़ते हैं तो अपनी एक मनपसंद चीज हम छोड़ते हैं क्योंकि रेकी का जो नियम है सबको मालूम है इसमें आदान प्रदान का नियम बहुत महत्वपूर्ण है जब हम ग्रिड छोड़ते हैं, यूनिवर्सल से पावर लेते हैं शक्तियां लेते हैं, अपनी ग्रिड को पूरी करने के लिए तो उसके बदले में हम अपनी कोई मनपसंद चीज छोड़ देते हैं जो आप रोज बहुत शौक से खाते हैं यानी आप जो चीज नहीं खा पाते उसकोछोड़ दें रेकी में इन नियमों का पालन करने के साथ-साथ आप रेकी में अंदर से आत्मा से उस काम को पूरा होते देखते हैं ।

Reiki करते समय कल्पनाओं में काम पूरा होते देखते हैं

मैं किसी की रेकी करती हूं बच्चे के नंबर बहुत अच्छे आए हैं तो हम ऐसे शुरू करते हैं एक कल्पना में बच्चा बहुत मन लगा के पढ़ रहा है ब्लेसिंग मिल रही है उसकी की टीचर बहुत अच्छी उसको पढ़ा रही है उसको कोई बहुत अच्छा ट्यूटर मिल गया है जो उसको बहुत अच्छा पढ़ा रहा है गाइड बहुत अच्छा कर रहा है बच्चे की कंसल्टेशन पावर बढ़ रही है और वो जब एग्जाम देने जाता है तो हम कल्पना करते हैं उसको जो भी पढ़ के गया है वो याद है और वही questions पेपरों में आए हैं तो ऐसे करते लगातार हम जुड़े रहते हैं बच्च के जब तक रिजल्ट नहीं आते हम उसके एग्जामिनर को भी रह के करते हैं बड़ी ये हैरान होने वाली बात है काफी लोगों को ये बात पता नहीं है लेकिन जब बच्चे के रिजल्ट आते हैं तब तक हम रेकी करते हैं और उस विशेष एग्जामिनर की प्रे करते हैं कि एग्जामिनर बहुत पॉजिटिव है और बहुत अच्छे मन से उस बच्चे के पेपर चेक कर रहा है उसे नंबर दे रहा है ऐसे ही जब हम मकान की रेकी करते हैं हम वहां के पृथ्वी देव को वहां के जो भूमि पूजन जो आपने हमारी मान्यताओं में है हमारे वेदों में है कि भूमि पूजन होती है तो वहां के हम पृथ्वी देव को आह्वान करते हैं उससे प्रार्थना करते हैं कि वो उस भूमि में इतनी ऊर्जाएं दे इतनी शक्तियां दे जिससे हमारा जो भी साथी है जो रेकी करवा रहा है वो सत्स हो और वो पृथ्वी सुख भूमि सुख उसे मिलता चला जाए ।

Reiki की मदद से कर सकते हैं छोटे छोटे आपरेशन-बीमारियां हो जाती ठीक

रेकी के थर्ड डिग्री कोर्स में ऑपरेशन एक सिलेबस में है वो सिखाते हैं तो जैसे डॉक्टर ऑपरेशन करता है छुरी से सुई से कटर से वैसे ही हम कल्पना में आंखें बंद करके इमेजिनेशन में वो कटिंग करते हैं पूरी सीज़र्स लगाते हैं टांके लगाते हैं सिर्फ कल्पना में सारे काम होते हैं और आप बिल्कुल हैरान हो जाओगे दो महीने बाद तीन महीने बाद जब दोबारा उसी डॉक्टर को दिखाया जाता है वह खुद हैरान हो जाता है कि यह जो घाव पहले था या जो कट था वो ठीक कैसे हो गया तो ऐसे ही रेकी में हम लोग जब करते हैं तो एक विश्वास के साथ हम टाइम भी लेते हैं एक वो भी लेते हैं लोगों की हेल्प भी लेते हैं और हमें कई बार बहुत सर्च करना पड़ता है सपोज कोई स्पेशल रेकी हमारे पास आती है जैसे मेरे पास एक बाल की रेकी आई थी उसके बाल झड़ने शुरू हो गए थे गंज आ गया था तब जब मेरे पास कोई रैकी आई तो मैंने पूरी नेट पे सर्च किया कि कौन सा डॉक्टर है वह कैसे थेरेपी करता है क्या-क्या ट्रीटमेंट वो देता है पूरा मुझे देखना पड़ा पूर मैंने दो-तीन दिन स्टडी करी ये नहीं एकदम हमने अमेशन डाली उसका हमने देखा कैसे करते हैं वही काम हमने रेकी में कल्पना में करते हैं और कल्पना में वो काम बहुत सक्सेस हो जाते हैं क्योंकि जो कल्पना में सबकॉन्शियस करता है वो बहुत बहुत अच्छे काम होते हैं तो ऐसी रेकी सीखने के बाद आपकी जो भी अफमेशन है जो पॉसिबल हो।

Reiki कोई जादू नहीं impossible काम के बारे में नहीं सोचिए

देखिए इंपॉसिबल काम हम लोग रेकी में नहीं लेते सपोज आपके पास पॉकेट है आप वन रूम सेट लेना चाहते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा टू रूम सेट की अमेशन डाल सकते है लेकिन उससे ज्यादा आप कहो कि मेरे को फोर बडरूम मिल जाए या बंगला मिल जाए कोठी मिल जाए तो वो पॉसिबल नहीं हो पाएगा तो ऐसे ही स्टेप बाय स्टेप चढ़ते हैं जैसे सीढ़ियां हम जब चढ़ते हैं इकट्ठी सीढ़ी हम नहीं चढ़ पाते एक के बाद हम एक सीढ़ी चढ़ते हैं वैसे ह रेकी में हम स्टेप बाय स्टेप चढ़ते हैं पढ़ने वाले बच्चे एक बच्चा 50 60% आता है तो हम उसको 70 75% की अमेशन डालते हैं कि उसके नंबर आ चुके हैं सीधा हम उसको 90% में नहीं ले जाते जब वो 75 80 ले आता है तो नेक्स्ट टाइम हम उसको 90% पे अमेशन डालते हैं और प्रे करते हैं कि वो 90% लेके पास आउट हो चुका है तो ऐसे ही रेकी करते वक्त आप कोशिश करिए अफमेशन डालने की और थोड़ा टाइम देने की क्योंकि रेकी कोई जादू नहीं है कोई मिरेकल नहीं है धीरे-धीरे यूनिवर्सल एक प्रोग्राम बनाती है आपकी एनर्जी को करने का और वो धीरे-धीरे वो एनर्जी उस काम को पूरा करने के लिए लग जाती है आपने शायद सुना होगा जिस काम को दिल से करा जाए तो पूरी कायनात पूरी शिद्दत जुड़ जाती है आपका वह काम करने के लिए तो रेकी में यह चीज़ बिलकुल पॉसिबल है अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो पूरी कायनात पूरी सृष्टि आपके घर के पितृ देवता, कुल देवता आपको ब्लेसिंग देते हैं और आपको कार्य में सफलता देते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *