बिहार के चुनाव करीब हैं पर लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव , लालू यादव तो क्या पूरी RJD को एक के बाद एक झटके पर झटका दिए जा रहे हैं, अभी थोड़े समय पहले उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा करके लालू के साथ पूरी RJD को embarrassed कर दिया था और अब सोशल मीडिया पर तेजप्रताप ने एक नया video पोस्ट करके लालू और तेजस्वी के साथ RJD के कई कद्दावर नेताओं की नीद उडा दी। जी हां वीडियो में तेजप्रताप अपने ऑफिस जाते दिख रहे हैं, उन्होंने एक कमरे को ऑफिस की तरह बनाया हुआ है और कुर्सी के ऊपर दीवार पर लालू यादव और राबड़ी देवी की बड़ी तस्वीर लगी है। बस इस वीडियो के आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी बना ली है , आपको बता दें वीडियों में उन्होंने सपने को सच करने की बात कही है। यह वीडियो लालू-तेजस्वी की टेंशन बढ़ाने के लिए काफी है क्योंकि पहले से ही RJD के वोटर्स को जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर अपनी तरफ लुभाने के लिए जी जान कोशिश कर रहे हैं और अब यदि तेज प्रताप नई पार्टी लेकर आते हैं तो ज्यादा नहीं तो थोड़ा तो यादव वोटर्स और तेज प्रताप के वफादार RJDसे टूट सकते हैं।वैसे एक बात जो RJD के कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता को भी हैरान कर रही है कि तेजप्रातप बार बार किस जयचंद की बात कर रहे हैं जो RJD के अंदर मौजूद है और जो RJD को तोडना चाहता है।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने वक्फ बोर्ड पर उम्मीद पोर्टल का लॉन्च किया


शायद कम ही लोग ये जानते होंगे कि देशभर में वक्फ बोर्ड के पास 9 लाख से अधिक वक्फ संपत्तियां हैं बावजूद इसके मुस्लिम समुदाय जरूर से ज्यादा गरीब, अनपढ और तमाम तरह की सुविधाओं से वंचित है, कारण एक ही बोर्ड की संपति पर कुछ गिने चुने प्रभावशाली मुस्लिम नेताओं का हक है और इनसे मिलने वाला तमाम फायदा इन्ही नेताओं की तिजोरी भरता है और इसी पर नियंत्रण रखने के लिए मोदी सरकार की ओर से उम्मीद”नामक एक वक्फ पोर्टल की शुरूआत की गई है, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने इस पोर्टल का लॉन्च करते हुए कहा कि रहे है इसमें वक्फ के अंदर आने वाली तमाम प्रॉपर्टी को रजिस्टर करना होगा।

इस अवसर पर किरण रिजूज के इस कहा कि वक्फ बोर्ड में संशोधन देश के गरीब मुसलमानों के हित में काम करेगा, जब वक्फ के पास इतनी संपति हैं तो देश में गरीब मुसलमान क्यों है, यह सेंट्रल पोर्टल बहुत ही पारदर्शी तरीके से काम करेगा। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड में संशोधन के फायदे को लेकर एक documentary भी जारी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *