दरवाजा खुलते ही सामने रसोई-नहीं है घर के लिए अच्छी
घर में चीजों का ठीक से placement करके काफी हद तक करें वास्तु ठीक
अपने घर का इंटरनल वास्तु कैसे और अच्छा कर सकते हैं, घर में चीजों का ठीक से प्लेसमेंट करके ही उसमें सुधार कर सकते हैं। तो सबसे पहले शुरू
करते हैं एंट्रेंस से ही , यदि घर का दरवाजा खोलते ही सामने किचन दिखाई देता है तो वह एक बहुत अच्छा वास्तु नहीं है ,वास्तु दोष माना जाता है उसकी रेमेडी यही है कि या तो बीच में कोई सुंदर सा पार्टीशन लगा सकते हैं या बीच में विंचम टांगे या कोई क्रिस्टल बॉल टांग सकते हैं ये सब चीजें वास्तु दोष को दूर करेंगी।
Electronics Item —कोशिस करें की South East में ही हों
फिर किचन में हमारे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम होते हैं उनको प्रिफरेबली कोशिश यही करें कि वे किचन के साउथईस्ट में और हमारे रूम्स के भी जितने भी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम है कोशिश करें कि हम उसको घर के साउथईस्ट में रखें क्योंकि साउथ ईस्ट हमारा ग्रोथ का , करियर के ग्रोथ का साइन होता है , मनी फाइनेंस का सेक्टर होता है , तो जितने इलेक्ट्रॉनिक्स फायर एलिमेंट , फायर एलिमेंट की तरफ रखेंगे तो वो घर के वास्तु को और अच्छा करेगा
Mirror और नल पूर्वी और उतरी दिशा में बेहतर
अब हमारे घर के जितने भी मिरर्स यानी शीशें हैं और सिंक यानी वाॅश बेशन है , नल हैं कोशिश करें कि वो आपके प्रिफरेबली नॉर्थ और ईस्ट दीवार पर हों। यदि नहीं है तो उसके लिए आप रेमेडियल पार्ट में कर सकते हैं कि वहां पर लाइट शेड रखें, नलों को कवर करके रखें। किसी भी तरीके से यदि यह भी पॉसिबल नहीं है तो वहां पर आप एक प्लांट रख सकते हैं उससे भी फर्क पड़ता है। यदि वहां पर कहीं से सीधी सूरज की रोशनी आती है तो वहभी एक अच्छी वास्तु की पहचान है। इस दिशा में कोई भी क्रिस्टल वहां रख सकते हैं या टैप के नीचे ही बाउल में पानी भर के रखें। इससे क्या होगा कि बाउल में पानी रखा हुआ है वहां की जो नल की नेगेटिविटी है वो दूर करेगा। फिर यदि घर के साउथ में नल है तो उसकी नेटिविटी को रिलीज करने के लिए हम अपोजिट साइड यानी विपरीत दिशा में यानी नार्थ दीवार पर कोई वाटर फीचर यानी पानी से भरी कोई चीज रख सकते हैं, फव्वारा लगा सकते हैं, इससे भी आपका वास्तु डिफेक्ट ठीक होता है
नल में पानी का रिसाव —मतलब पैसे की बर्बादी हो रही
फिर ध्यान रखें कि कोई भी नल लीक नहीं होना यदि ऐसा हो रहा है तो समझिए पैसा यानी मनी फ्लो बाहर जा रहा है । वेस्टेज ऑफ मनी हो रहा है ।दूसरा घर की जितनी भी सेफ है जहां कैश रखते हैं वो वो टुवर्ड्स नॉर्थ खुलना चाहिए तो आप साउथ दीवार पर रखेंगे तो वो नॉर्थ की तरफ खुलेगी जो अच्छा होता है और वेस्ट दीवार पर रखेंगे तो वह इस्ट की तरफ खुलेगी जो भी अच्छी होती है।
इस प्रकार से छोटे-छोटे से सिंपल सिंपल टिप्स हैं जिनको आप फॉलो करके घर के वास्तु को बेहतर कर सकते हैं ।