दीवाली का अवसर पांच दिए -पांच दिन—घर में आए सुख और पैसा
दीपावली के अवसर पर आप पांच के पांच दिन यह छोटे-छोटे रिचुअल्स करके अपने घर में सुख शांति और पैसा ला सकते हैं, यह घी के दिए जला कर करने होते हैं। जिससे घर में सुख शांति समृद्धि आती है। यदि आप दिए में दो लौंग डाल के जलाते हैं रेगुलरली या सिर्फ दीपावली के अवसर पर तो हमारे घर में पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है। काली मिर्च यदि हम दिए में जलाते हैं तो पैसों की तंगी दूर होती है। प्लस यदि कोई भी एनिमी आपको हार्म करना चाहता है, हार्म पहुंचाना चाहता है तो वह नहीं कर पाएगा।
शनिदेव को कैसे करें खुश

काले तिल डाल के दिया जलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनिदेव की कृपा आपके जीवन में आती है। हल्दी चुटकी भर हल्दी हल्दी डाल के जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और चावल दिए में डाल के जलाने से आपके घर में सभी देवी देवताओं का वास होता है। ऐसा माना जाता है यह अपने पुरानी परंपराओं के हिसाब से चीजें चली आ रही हैं तो इनके हिसाब से और ऑस्पिशियस डेज पे यदि हम करते हैं तो यह हमारे को बहुत ही अच्छे फल देते हैं क्योंकि कहीं ना कहीं हर चीज किसी प्लनेट से रिलेटेड है जो आपके जीवन में और अच्छी ऊर्जा को क्रिएट करती है और जब आप शुद्ध मन शुद्ध भाव के साथ करते हैं पूरी श्रद्धा के साथ करते हैं तो आपको जरूर अच्छे रिजल्ट्स मिलते हैं।
