दीवाली – घर की चारों दिशाओं में अलग-अलग Colour की Candles दीये जलाएं – देखें चमत्कार

दीपावली के अवसर पर घर के अलग-अलग कोनों को अलग अलग रंगों की कैंडल्स -दीयों से सजाना , उन्हें जलाना वास्तु के हिसाब से बहुत शुभ माना जाता है । इससे घर की पॉजिटिव एनर्जी और ज्यादा बढ़ जाती है। याद रहे दीया या कैंडल जलाते हुए अपने दिल में भी एक  पॉजिटिव सोच रखें, सोचें  मैं जो कैंडल बर्न कर रही हूं अपनी इस इच्छा की पूर्ति के लिए कर रही हूं।

White Candles कहां जलाएं

सफेद रंग की कैंडल  हमारी प्योरिटी यानी शुद्धता के लिए मानी जाती है।  साथ ही शांति का भी प्रतीक है। यह हमारे विचारों की clearity और peace   और meditation  के लिए जलाई जाती है । इसको अपने घर के नॉर्थ ईस्ट में या मंदिर में जलाएं ।

Cream Colour की कैंडल्स कहां देगी फायदा

क्रीम कलर का   कैंडल  हमारे को रिलैक्सिंग और बहुत कोजी एटमॉस्फियर देता है तो यदि  रिलैक्सेशन चाहिए तो  घर में तो क्रीम कलर की कैंडल को जलाएं । लाइट ब्लू light blue रंग की  कैंडल हमारे को calmness  देता है और ज्यादातर इसे  बेडरूम में जलानी चाहिए ।

Light blue और PINK  Colour CANDLES जले कौन सी दिशा में

लाइट ब्लू कलर कैंडल्स  नॉर्थ दिशा में जलाएंगे तो बहुत अच्छे रिजल्ट्स देंगी।  Pink colour की candles हमेशा दो pair में जलाई जाती हैं। घर के south west कॉर्नर में जलाई जाती हैं और यदि  रिलेशनशिप को और अच्छा करना होतो इसपर थोड़ा सा rose oil डाल दें।

बच्चों की नहीं हो रही शादी कौन से रंग की  कैंडल्स कहां जलाएं

जिन बच्चों की शादी नहीं हो रही है तो यह भाव लाएं , इंटेंशन डालें और  मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हुए पिंक कलर की दो कैंडल्स को घर के साउथ वेस्ट कॉर्नर में जलाएं । Purple colour  Spritual growth  ग्रोथ मतलब आध्यतिमक भावनाओं को बढ़ाने के  लिए होता है ।  स्पिरिचुअल ग्रोथ के लिए घर के ईस्ट में Purple रंग की Candles जलाएं , नॉर्थईस्ट  दिशा और मंदिर में भी जला सकते हैं ।

Passion की जरूरत है, Strength चाहिए तो चाहिए इस रंग की Candle

आपको कोई काम करने के लिए Passion की जरूरत है, Strenth  की जरूरत है तो इसके लिए Red   कलर की कैंडल जलाएंगे यह ज्यादातर हम डाइनिंग रूम  में जला सकते हैं । अपने लिविंग एरिया में जला सकते हैं Green  कलर की कैंडल्स हमारी  ग्रोथ के लिए बहुत अच्छी काम करती हैं । आगे बढ़ने के लिए ,प्रकृति के  साथ हार्मोनी लाने के लिए और  जीवनमें पॉजिटिविटी को अट्रैक्ट करने के लिए ग्रीन कलर की कैंडल  घर के नॉर्थ में जलाना  बहुत अच्छे रिजल्ट्स देता है।

Happiness के लिए जलाएं  Yellow Colour की Candles

Yellow  कलर  हैप्पीनेस के लिए होता है और  यह पेट से जुड़ी समस्याएं भी दूर करता है तो जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं हैं  वो yellow colour की  कैंडल जलाएं और घर के सेंटर में जलाने के बाद घर के मंदिर में रख सकते हैं ।

नजर की है समस्या तो Black colour की Candles

Black Colour की  कैंडल घर के चारों कॉर्नर्स में जला सकते हैं यदि आपको लगता है कि आपके ऊपर किसी की नजर या ऊपरी का है तो आप ब्लैक कलर के कैंडल्स घर के बाहर एंट्रेंस में  भी जलाएं।सोचें की सारी नेगेटिव एनर्जी जल गई है। फिर अपने पूरे घर के चारों तरफ धूप अगरबत्ती को जलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get more stuff like this

in your inbox

Subscribe to our mailing list and get interesting stuff and updates to your email inbox.

we respect your privacy and take protecting it seriously