दीवाली – घर की चारों दिशाओं में अलग-अलग Colour की Candles दीये जलाएं – देखें चमत्कार
दीपावली के अवसर पर घर के अलग-अलग कोनों को अलग अलग रंगों की कैंडल्स -दीयों से सजाना , उन्हें जलाना वास्तु के हिसाब से बहुत शुभ माना जाता है । इससे घर की पॉजिटिव एनर्जी और ज्यादा बढ़ जाती है। याद रहे दीया या कैंडल जलाते हुए अपने दिल में भी एक पॉजिटिव सोच रखें, सोचें मैं जो कैंडल बर्न कर रही हूं अपनी इस इच्छा की पूर्ति के लिए कर रही हूं।
White Candles कहां जलाएं
सफेद रंग की कैंडल हमारी प्योरिटी यानी शुद्धता के लिए मानी जाती है। साथ ही शांति का भी प्रतीक है। यह हमारे विचारों की clearity और peace और meditation के लिए जलाई जाती है । इसको अपने घर के नॉर्थ ईस्ट में या मंदिर में जलाएं ।
Cream Colour की कैंडल्स कहां देगी फायदा
क्रीम कलर का कैंडल हमारे को रिलैक्सिंग और बहुत कोजी एटमॉस्फियर देता है तो यदि रिलैक्सेशन चाहिए तो घर में तो क्रीम कलर की कैंडल को जलाएं । लाइट ब्लू light blue रंग की कैंडल हमारे को calmness देता है और ज्यादातर इसे बेडरूम में जलानी चाहिए ।
Light blue और PINK Colour CANDLES जले कौन सी दिशा में
लाइट ब्लू कलर कैंडल्स नॉर्थ दिशा में जलाएंगे तो बहुत अच्छे रिजल्ट्स देंगी। Pink colour की candles हमेशा दो pair में जलाई जाती हैं। घर के south west कॉर्नर में जलाई जाती हैं और यदि रिलेशनशिप को और अच्छा करना होतो इसपर थोड़ा सा rose oil डाल दें।
बच्चों की नहीं हो रही शादी कौन से रंग की कैंडल्स कहां जलाएं
जिन बच्चों की शादी नहीं हो रही है तो यह भाव लाएं , इंटेंशन डालें और मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हुए पिंक कलर की दो कैंडल्स को घर के साउथ वेस्ट कॉर्नर में जलाएं । Purple colour Spritual growth ग्रोथ मतलब आध्यतिमक भावनाओं को बढ़ाने के लिए होता है । स्पिरिचुअल ग्रोथ के लिए घर के ईस्ट में Purple रंग की Candles जलाएं , नॉर्थईस्ट दिशा और मंदिर में भी जला सकते हैं ।
Passion की जरूरत है, Strength चाहिए तो चाहिए इस रंग की Candle
आपको कोई काम करने के लिए Passion की जरूरत है, Strenth की जरूरत है तो इसके लिए Red कलर की कैंडल जलाएंगे यह ज्यादातर हम डाइनिंग रूम में जला सकते हैं । अपने लिविंग एरिया में जला सकते हैं Green कलर की कैंडल्स हमारी ग्रोथ के लिए बहुत अच्छी काम करती हैं । आगे बढ़ने के लिए ,प्रकृति के साथ हार्मोनी लाने के लिए और जीवनमें पॉजिटिविटी को अट्रैक्ट करने के लिए ग्रीन कलर की कैंडल घर के नॉर्थ में जलाना बहुत अच्छे रिजल्ट्स देता है।
Happiness के लिए जलाएं Yellow Colour की Candles
Yellow कलर हैप्पीनेस के लिए होता है और यह पेट से जुड़ी समस्याएं भी दूर करता है तो जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं हैं वो yellow colour की कैंडल जलाएं और घर के सेंटर में जलाने के बाद घर के मंदिर में रख सकते हैं ।
नजर की है समस्या तो Black colour की Candles
Black Colour की कैंडल घर के चारों कॉर्नर्स में जला सकते हैं यदि आपको लगता है कि आपके ऊपर किसी की नजर या ऊपरी का है तो आप ब्लैक कलर के कैंडल्स घर के बाहर एंट्रेंस में भी जलाएं।सोचें की सारी नेगेटिव एनर्जी जल गई है। फिर अपने पूरे घर के चारों तरफ धूप अगरबत्ती को जलाएं।