जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से पूरे देश में गम का माहौल है, गुस्सा भी है, फिल्मी कलाकारों ने भी इसको हमले को लेकर जमकर अपनी भ़डास निकाली है, संजय दत्त, अनुपम खेर, रवीना टंडन से लेकर अक्षय कुमार, सोनू सूद और यहां तक की कमला हसन तक ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला। लेकिन इन सब के बीच फिल्मों के महानायक और कभी नेतागिरी अजमा चुके अमिताभ बच्चन ने ऐसा ट्वीट किया कि उनके चाहने वालों से लेकर तमाम यूजर्स उन पर आगबबूला हो गए। और जमकर उनपर हमला बोला। दरअसल मंगलवार रात 1 बजकर 20 मिनट पर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के नाम पर सिर्फ T5356 लिखकर बस आगे सब खाली छोड़ दिया, फिर क्या था लोगों का गुस्सा भड़क गया और देर रात से ही अमिताभ बच्चन पर पहलगाम हमले पर चु्प्पी बनाए रखने और इस तरह का ट्वीवट करने के लिए लोगों ने उनको कोसना शुरू कर दिया। एक ने लिखा कि क्या जया जी ने फोन छीन लिया, आगे लिखते नहीं बना पहलगाम के बारे में?’ एक दूसरा कमेंट इस तरह का था कि ‘आदरणीय सर, कभी कभी कुछ बोल देना चाहिए। ऐसे नरसंहार के बाद की चुप्पी सही नहीं है।’ एक यूजर ने कहा ‘कुछ तो लिख देते सर। ऐसे वक्त में आपको भारतीयों के साथ खड़ा रहना चाहिए था।’ वैसे कईं वहीं, फैंस अमिताभ बच्चन के बचाव में भी उतरे और लिखा कि खामोशी बहुत कुछ कहती है।
बिहार में राहुल गांघी का कहर -बगावत को दे सकता जन्म

आजकल बिहार में कांग्रेसी नेताओं की वाट लगी हुई है , कारण है कि राहुल गांधी की बिहार में बहुत ज्यादा दिलचस्पी हो गई है वो लगातार बिहार के चक्कर काट रहे हैं और congress को वापस पटरी पर लाने के लिए हर छोटे-बड़े नेता की क्लास ली जा रही है , इसी का नतीजा है कि जब हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रैली में भीड़ नहीं जुटी तो बिना समय गंवाया ना केवल बक्सर जिला इकाई प्रमुख मनोज कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया साथ ही और नेताओं के खिलाफ भी अंदर ही अंदर कारवाई की जा रही है। अब बेचारे मनोज पांडेय निलंबन के बाद भी कांग्रेस से से दया की उम्मीद रख रहे हैं और लगातार अपनी सफाई दे रहे हैं, जी हां मनोज कह रहे हैं कि खरगे कि रैली में कुर्सियां खाली रहने की वजह गर्मी का मौसम है, उस दिन तापमान बहुत ज्यादा था, इसलिए लोग छांव ढूंढने के चक्कर में कुर्सियों पर ना बैठ कर पेड़ों के नीचे खड़े थे।दूसरी तरफ इस समय कांगेस आलाकमान कुछ सुनने को तैयार नहीं है और इस बात को बहुत गंभीरता से लेकर मनोज पर काम ना करने और अनियमितताओं का आरोप लगाकर उसे निलंबित किया है। कुछ नेता दबे स्वर में बोल भी रहे हैं कि पहले ऐसा नहीं होता था, ये राहुल का डर है जो बिहार में ये सब चल रहा है।
