प्रियंका गांधी की बढ़ती लोकप्रियता क्यों कांग्रेस आलाकमान परेशान

जब से प्रियंका गांधी की संसद के बाद पीएम मोदी, राजनाथ सिंह तथा तमाम अनेक बीजेपी नेताओं के साथ हंसते मुस्कुराते वीडियो वायरल हुआ है तभी से राहुल और प्रियंका के बीच जबरदस्त Comparison करने की होड़ शुरू हो गई है, जहां एक तरफ कांग्रेस के नेताओं से सेकर बीजेपी के नेताओं ने भी प्रियंका को अपनी बात को सही ढंग से प्रस्तुत करने और दूसरे नेताओं का सम्मान करके साथ चलने के लिए राहुल से ज्यादा सहनशील , परिपक्व और Intelligent कहना शुरू कर दिया है। सोने पे सुहागा हुआ जब कांग्रेस के चर्चित मुस्लिम नेता इमरान मसूद ने सांसद प्रियंका गांधी PM बनाने की बात कह डाली, वहीं प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा ने भी इसमें अपना सुर मिला दिया। अब राहुल को कोई साइड लाइन कर दे यह कैसे हो सकता है, इतिहास गवाह है कि जिस जिस ने राहुल के खिलाफ मुंह खोला उसे या तो साइड लाइन कर दिया गया या बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, इमरान मसूद के साथ भी यही हुआ पता चला कि कांग्रेस आलाकमान के दबाव में उन्होंने अपने बयान से कन्नी काट ली और कह दिया कि राहुल गांधी हमारे नेता हैं, पर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अगर ऐसे ही प्रियंका राजनीती में उपर उठती गई बहुत जल्दी उनके भी उड़ते पर काटे जा सकते हैं, और उन्हें भी पहले की तरह बिल्कुल साइड लाइन किया जा सकता है और इसके पीछे बड़ी वजह खुद सोनिया गांधी हैं जो हर कीमत पर अपने बेटे को राजनीती के शिखर पर पहुंचाना चाहती हैं और चाहे इसके लिए उन्हें पार्टी तोड़नी पड़े या अपनी बेटी को भी साइड लाइन करना पड़े। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों तो आपको बता दें कि इटली भी Male Dominating सोसायटी के रूप में जानी जाती है और वहां भी परिवारों में लड़कियों के मुकाबले लड़कों को बहुत ज्यादा Importance दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *