बच्चे का पढ़ाई में मन लगे, फोकस रहे, नए आइडिया आएं तो Study Table —Book Shelf रखें इस दिशा में

वास्तु में अपने बच्चे की स्टडीज में फोकस बढ़ाने के कईं उपाय कर सकते हैं, जिससे बच्चे का कॉन्फिडेंस लेवल और बच्चे की फोकस करने की क्षमता बढ़ सकती है और सबसे प्रमुख है उसकी स्टडी टेबल की placement । कई बारी ऐसा देखा जाता है कि यदि शिफ्ट ऑफ हाउस किया है। पहले मकान में बच्चा बहुत अच्छा पढ़ रहा था और दूसरी जगह जहां पे भी आपने शिफ्ट किया है। बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है। बच्चा एकदम आपका पढ़ाई की तरफ से डाउन जाता जा रहा है। तो वहां का वास्तु चेक करना बहुत जरूरी है।
नॉर्थ फेसिंग और ईस्ट फेसिंग पढ़ाई करता है

वास्तु के हिसाब से माना जाता है यदि बच्चा टुवर्ड्स नॉर्थ फेसिंग और ईस्ट फेसिंग पढ़ाई करता है तो बच्चे का कॉन्फिडेंस लेवल और आप बच्चे का फोकस अच्छा रहता है क्योंकि नॉर्थ ईस्ट दिशा पढ़ने के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। बच्चे का फोक और कॉन्फिडेंस लेवल उसमें बढ़ता है। नॉर्थ ईस्ट में यदि बच्चा बैठ के पढ़ता है तो न्यू न्यू आइडियाज और क्रिएटिव आइडियाज भी आते हैं।
स्टडी टेबल पर गणपति – मां सरस्वती की मूर्ति फायदा देगी

यदि आपका बच्चा भूलता ज्यादा है, मेमोरी उसकी कम हो रही है, तो आप बच्चे के STUDY TABLE पर रखें गणपति जी की तस्वीर, छोटी सी मूर्ति रख सकते हैं और मां सरस्वती की तस्वीर रख सकते हैं। जिससे वहां का जो एनर्जी लेवल है वो अच्छा हो और फेंगुई का एक बहुत अच्छा आइटम है जो है एजुकेशन टावर वो रखने से भी बच्चे के वहां का स्टडी का जो एनर्जी लेवल है वो उड़ बढ़ जाता है जिसके कारण बच्चे की कंसंट्रेशन और फोकस पढ़ाई में अच्छा निकलता है। कोशिश करें बच्चे का जो स्टडी रूम है वो हो यदि नॉर्थ ईस्ट में हो गया है तो बहुत अच्छी बात है।
बच्चे का जो Book Shelf वेस्ट या साउथ में रखना बेस्ट
यदि नॉर्थ ईस्ट में स्टडी नहीं बन पा रहा है तो वह जहां पर भी बैठता है तो उस रूम के नॉर्थ और ईस्ट की तरफ फेसिंग करके पढ़ना भी अच्छा रहेगा। स्टडी रूम में मोर पंख लगा सकते हैं बच्चे के और आप बच्चे का जो बुक शेलफ है वो टुवर्ड्स वेस्ट या साउथ रखेंगे तो उसको बच्चे को बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। ये चेक करें कि बच्चा आपका बीम के नीचे ना बैठता हो। बीम के नीचे भी कई बारी देखा गया है कि कंसंट्रेशन नहीं बनती है बच्चों की पढ़ने की। तो इस प्रकार से ये कुछ वास्तु टिप्स हैं जिनको आप फॉलो करके बच्चे की पढ़ाई को फोकस और कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकते हैं।
