By ARATI JAIN

बहुत छोटी छोटी बातों से पता लगा सकते हैं कि जीवन में मंगल गृह ठीक नहीं चल रहा

मंगल ग्रह आपके जीवन में कैसे बुरा होता है? आप कैसे पहचान सकते हो। सबसे पहले जानिए कि मंगल ग्रह के कारक कौन कौन हैं, आपका छोटा भाई, आपका पति ये मंगल गृह को दर्शाते हैं, साथ ही आपके जीवन में जो साहस है, पराक्रम है, आप में जो नेतृत्व करने की क्षमता है और साथ ही साथ आप जो एक तेजी से काम कर सकते हैं। आगे बढ़ के काम कर सकते हैं। आप में कितनी क्षमता है कि आप 4 घंटे, 5 घंटे लगातार काम कर सकते हैं। ये सब चीजें हमें मंगल ग्रह से मिलती हैं। मंगल ग्रह का अगर आपके जीवन में असर ख़राब है, तो आपके जीवन में इन सब चीज़ों का असर भी थोड़ा-थोड़ा कम हो जाएगा। थोड़ा कम होगा या थोड़ा ज़्यादा हो सकता है।

पति से लगातार झगड़ा समझिए मंगल गृह ठीक नहीं है

पति हमारे जीवन में मंगल का कारक है। अगर आपके पति का संबंध आपसे अच्छा नहीं है, पति से आपकी बनती नहीं है, पति आपको समझ नहीं पाता है, आप में ट्यूनिंग ठीक से नहीं बन पाती है, तो इसका मतलब आप समझ जाइए कि जीवन में मंगल गृह ठीक से काम नहीं कर रहा है। साथ ही साथ आपका छोटा भाई भी मंगल ही है। छोटा भाई आपको इज्जत नहीं देता, मान नहीं देता। आपको आपके विकास में अड़चनें डालता है। किसी भी तरह से आपको एक सेटिस्फेक्शन नहीं देता है। तो इसका मतलब आपका मंगल खराब है।

निर्णय नहीं ले पाते –डर जाते हैं तो मंगल है खराब

यदि आप में पराक्रम नहीं है, साहस नहीं है, आप बहुत जल्दी डर जाते हैं और साथ ही साथ आप किसी भी डिसीजन को लेने में डरते हैं कि अभी-अभी हमको ये काम करना है। पर आप उस काम को झिझकते हैं। कैसे करूं? क्या होगा? कैसे होगा? खराब तो नहीं हो जाएगा। आप नेतृत्व नहीं कर पाते तो आपका मंगल खराब है। , तो आप इन छोटी-छोटी टिप्स से आपको पता चल गया कि मेरा मंगल कैसा है।

कैसे कर सकते हैं अपना मंगल ठीक

कुछ बातों का ध्यान रखें तो मंगल गृह काफी हद तक घर बैठे ही ठीक किया जा सकता है। जैसे कि अगर आपका पति का संबंध आपसे अच्छा नहीं है तो आपका मंगल तो आपके जीवन में है ही ना उसको तो आप बदल नहीं सकते। तो आप कोशिश करिए कि आप पति से उलझिए मत। जब पति को गुस्सा आ रहा है, आपको गुस्सा आ रहा है तो आप थोड़ा सा साइड हो जाइए। थोड़ा सा पानी पी के इधर-उधर हो जाइए। जरूरी है उस टाइम उलझनाऐसे ही छोटे भाई से अगर आपकी बनती नहीं है तो आप शांति से उसके साथ बैठ के बातें करिए कि मैं तेरी बड़ी बहन हूं। मैं तेरे से अच्छा संबंध है। तेरे को मुझसे क्या परेशानी है? आप उससे खुलकर के बात करके उससे अपनी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आप में साहस की कमी है। आपको डर लगता है कुछ किसी काम करने से। आप डरते हैं कि पता नहीं मेरे साथ क्या हो जाएगा? तो घबराने की कोई बात नहीं है? यही सोचिए कि डरने से क्या होगा? डर से तो आप और पीछे होते जाएंगे। चार जने आजकल तो कलयुग है। कंपटीशन का जमाना है। आपके आगे 10 जने और खड़े हो जाएंगे। तो आपको डर अपने आप ही निकालना पड़ेगा। साहस की कमी है। साहस नहीं कर पाते। आपकी इम्यून पावर कम है। आप कोई भी काम करते हैं जल्दी थक जाते हैं। तो आप परेशान क्यों हो रहे हैं? अपनी इम्युनिटी बढ़ाइए ना। प्राणायाम करिए। डीप ब्रीथिंग करिए। अपनी इम्यून पावर बढ़ाइए। उससे आपके धीरे-धीरे अंदर आपका जो इम्यून पावर है, जो आप में कार्य करने की क्षमता जो आपकी कम है, वो धीरे-धीरे बढ़ेगी और साथ ही सा आलस आलस को दूर करने से आपका मंगल बहुत अच्छा हो सकता है। जैसे योग कीजिए, एकस्साइज कीजिए इससे मंगल अच्छा होता है। साथ ही साथ कोई भी काम करें। जल्दी मत मचाइए। फटाफट मत करिए। पहले थोड़ा सा सोचिए। उसके बाद धीरे-धीरे उस काम में आगे बढ़िए। अगर आप तुरंत कोई आपको उकसाता है और आपको उकसा करके कहता है फटाफट यह काम कर दे। आप तुरंत उसके बातों में आकर काम कर देते हैं और वो काम बिगड़ जाता है तो सब दोष आपके ऊपर ही आएगा। यह भी एक खराब मंगल की पहचान है।

कुंडली में है मंगल अच्छा पर कर्मों ने बिगाड़ दिया

कई बार हमारी कुंडली में मंगल अच्छा होता है। पर उसको हम अपने कर्मों से खराब कर लेते हैं। जैसे पति और छोटे भाई पर बेवजह भडकते हैं, उनपर रौब मारना आदत है, बिना किसी कारण उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। इससे भी हमारा मंगल खराब होता है। और साथ ही अगर अपने साथियों पर अपने दोस्तों पर रौब मारते हैं उनको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं उनको परेशान करते हैं उन पे अपना प्रभुत्व जमाने की कोशिश करते हैं तो उससे भी आपका मंगल खराब होगा तो इसके लिए आपको ध्यान रखना है कि आप सबसे मेलजुल करके रहें अगर आप में नेतृत्व करने की क्षमता है तो सबको अपना एक प्यार से सबको अपने अंडर में करने की कोशिश करें ना कि अपने डर से । आपको प्यार दिखाना है, प्यार से काम निकालना है , यह सब करने से आपका मंगल धीरे-धीरे करके अच्छा हो जाएगा

 

Avatar photo

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *