Vector illustration of home interior with an attic, garage and basement.

पानी की मोटर का सही स्थान है यह दिशा

घर में छोटे-छोटे बिजली के सामान, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स हम कहां रखें जिससे हमारे को बेस्ट रिजल्ट्स मिले। सबसे पहले किचन की बात करें तो यहां कुछ आइटम्स जैसे आपका पानी उठाने वाली जो मोटर है उसको हम कहां लगाएं? इसके ऊपर काफी एक वाद-विवाद का विषय रहता है कि क्योंकि मोटर बिजली से चल रही है तो यह आपको साउथ में लगानी चाहिए।जबकि जब पानी उठाने वाली जो मोटर है वहां पे वो इतना ज्यादा पानी उठाती है कि वहां पे वाटर एलिमेंट की अधिकता होती है। तो बैलेंस करने के लिए एनर्जी को हम उसको नॉर्थ या नॉर्थ ईस्ट में जो पानी उठाने वाली मोटर है उसको साउथ में ना लगा कर वाटर एलिमेंट के साथ लगाएंगे तो वहां पे एनर्जी एक्सेस एनर्जी ऑफ़ जो वाटर की होती है वो बैलेंस हो जाती है। तो पानी को उठाने वाली मोटर को आप नॉर्थ नॉर्थ ईस्ट में लगा सकते हैं।

फ्रिज फैंकता बहुत ज्यादा गर्मी इस दिशा में रखें


जैसे फ्रिज को माना जाता है कि वह वाटर एलिमेंट है तो बहुत लोग वो सोच के कि फ्रिज ठंडा करता है इसलिए उसको हम नॉर्थ ज़ोन में रख देते हैं। वो गलत है क्योंकि नॉर्थ ज़ोन उसके अंदर जो पानी का एलिमेंट है वो बहुत कम है। उसके अंदर जो एलिमेंट आप देखेंगे कि फ्रिज चारों तरफ से आपको गर्मी फेंकता है। बहुत ज्यादा गर्मी फेंकता है। हीट प्रोड्यूस होती है। बहुत ज्यादा गर्म होता है। तो यदि आप फ्रिज को जो बेस्ट पोजीशन रखने की होती है वह आप उसको साउथ में भी रख सकते हैं, साउथ ईस्ट में भी रख सकते हैं। साउथ वेस्ट अवॉइड करें। अदरवाइज बेस्ट पोजीशन आपकी फ्रिज रखने की है नॉर्थ वेस्ट। इस प्रकार से आप छोटे-छोटे कुछ एलिमेंट्स को अपने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को घर में रख के और एनर्जी को बैलेंस कर सकते हैं।

 

Microwave की सही जगह रसोई में


माइक्रोवेव अपने किचन के साउथ में रखें। इसमें जो चीज जैसे बहुत ज्यादा हीट प्रोड्यूस होती है जहां पर तो वह आइटम तो आप मान के चलिए कि वह फायर जोन में जाएगा साउथ ज़ोन में जाएगा। वाशिंग मशीन में भी पानी का काम वहां पर ज्यादा होता है। बिजली का काम कम है। हालांकि बिजली से क्योंकि हर चीज बिजली से चलती है। तो वाशिंग मशीन की जो बेस्ट डायरेक्शन मानी जाती है वो नॉर्थवेस्ट डायरेक्शन मानी जाती है। डिश वॉशर की भी अगेन नॉर्थवेस्ट डायरेक्शन बेस्ट है। नॉर्थ में भी रख सकते हैं। नॉर्थवेस्ट ये पानी वाली जो आपकी ज़ोंस है उनमें जा सकते हैं। फ्रिज अगेन जो मैं पहले ही बता चुकी हूं

Washing Machine की सही जगह पहचानिए

यदि मजबूरी में आपको अपनी वाशिंग मशीन किसी भी कारण से साउथ में या साउथ ईस्ट में रखनी पड़ रही है तो बेटर है कि आप फुल्ली ऑटोमेटिक मशीन रखें , सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स एक जगह पर आपको पता चल जाए तो आप उस प्रकार से उनको अपने घर में किचन में उनका प्लेसमेंट कर सकते हैं। तो अमूमन मोटे तौर पे जो हमारे बिजली के आइटम्स होते हैं जो बहुत ज्यादा हीट प्रोड्यूस कर रहे हैं उनको हमने साउथ साउथ ईस्ट में लेना है और जो वाटर एलिमेंट से ज्यादा कंसर्न है

इस दिशा में रख सकते हैं कुछ Electronic चीजें

उनको हमने टुवर्ड्स नॉर्थ इवन नॉर्थ वेस्ट एक ऐसे जॉइंट मानी जाती है जहां पे आप कोई चीज आपको नहीं समझ आ रही है तो आप नॉर्थ वेस्ट ज़ोन में रख सकते हैं। बिजली के ट्रांसफार्मर्स आपके साउथ ईस्ट में लगने चाहिए। जो एमसीबी बोर्ड्स हैं आपके बिजली के वो आप किसी भी डायरेक्शन में लगा सकते हैं क्योंकि वहां पर गर्माई पैदा नहीं होती है। वहां पे सिर्फ आपका पूरे घर का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बिजली का सप्लाई का सिस्टम होता है। हां अगर आपके मीटर्स बहुत ज्यादा ब्लैक है और वहां पे डायरेक्शन आपकी साउथ पड़ रही है तो वो थोड़ा सा आपको सोच समझ के उसका कलर कॉम्बिनेशन आपको ध्यान में रखते हुए ही बिजली के मीटर्स को लगाना पड़ेगा। और जो आपका इन्वर्टर है, इन्वर्टर की बेस्ट डायरेक्शन आपकी नॉर्थवेस्ट डायरेक्शन होती है। तो ये कुछ बेस्ट डायरेक्शंस हैं। यदि पॉसिबल है तो आप उनमें रखें। अदरवाइज जहां पे भी आप रख रहे हैं अपने घर में तो कोशिश करें जोफायर वाली चीजें टुवर्ड्स फायर एलिमेंट की तरफ, वाटर वाली चीजें वाटर एलिमेंट की तरफ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *