बिहार की राजनीती गर्माई-कहीं BJP को भारी ना पड़े

बिहार की राजनीति में तो वैसे ही किसी ना किसी बात पर उबाल रहता है है पर अब बीजेपी के एक नेता ने वह बोल दिया, जिसे कांग्रेस के साथ rjd ने भी लपक लिया है और अब बिहार चुनाव से पहले ये दोनों ही कमर कसकर इस मुद्दे को जमकर भुनाने की कोशिश कर रहे हैं और राजनीती काफी गर्मा गई है। हाल ही में बीजेपी विधायक कुमार शैलेंद्र ने आरजेडी को खुलेआम मुस्लिम पार्टी बताते हुए विवादित बयान दे डाला और कहा कि आरजेडी हिंदूओं की नहीं मुस्लिमों की पार्टी है। और वह रूके नहीं और कहा कि हमलोग एक बच्चा पैदा करते हैं और वह… । अब जाहिर है बीजेपी विधायक के इस बयान पर बिहार में सियासी बवाल लंबा ही चलने वाला है। शैलेंद्र ने यह कहकर आग में घी डालने का काम किया कि आरजेडी के सभी उम्मीदवार मुस्लिम ही होते हैं, उन्होंने आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा और तंज कसते हुए कहा कि RJD के कार्यक्रमों में टोपियां ही नजर आती है। बीजेपी विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय को 10 साल तक सुविधाएं देने के बावजूद उन्होनें मोदी को वोट नहीं दिए। अब देखना यही है कि आने वाले समय में इस बयान से क्या वकैया हिंदू एकजुट होंगे या यह बयान खुद बीजेपी पर ही भारी पड़ जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम हमको नहीं हराता है हिंदू को हराता है। नरेंद्र मोदी को हराता है। मंदिर को हराता है। सनातन धर्म को हराता है।
शिवलिंग के मद्दे ने तूल पकड़ा-अखिलेश की लगी क्लास

लगता है अध्यक्ष अखिलेश यादव के , मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग हैं वाला बयान तूल पकड़ता जा रहा है , बीजेपी के कईं कद्दावर नेता ने इस पर समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिया है। इस तरह का बयान हो और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कुछ ना बोले ऐसा कैसे हो सकता है। साक्षी महाराज ने अखिलेश के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश को केवल मुख्यमंत्री आवास ही क्यों दिखाई दे रहा है। इटावा में उनका आवास है पहले वहीं खोदवा कर देख लेना चाहिए, वहीं शिवलिंग मौजूद है। साक्षी महाराज ने यह भी कह दिया की खुदाई पर पहल अखिलेश ने ही की है इसलिए खोदाई के लिए गेंद अखिलेश के पाले में ही है. दूसरी तरफ यूपी में पशुपालन- दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह भी इस बयान को लेकर काफी नाराज दिखे उन्होनें कहा कि जहां जल है वहां शिव है, जहां शिव है वहां कल्याण है। अखिलेश जो कह रहे हैं वह उनकी विनाशकारी बुद्धि है और राजनीती में उन्हें भारी पड़ने वाली है। हाल ही में यूपी में खुदाई करके मंदिरों को निकालने और मस्जिदों के वजूद पर सवाल खड़े करने पर अखिलेश ने योगी को ही आड़े हाथों लिया था और उन्होंने दावा किया था कि मुख्यमंत्री आवास में भी एक शिवलिंग मौजूद है। इसलिए योगी सरकार प्रदेश में जिस तरह से तमाम धार्मिक स्थलों की खुदाई करवा रही है अब उसे जल्दी से जल्दी मुख्यमंत्री आवास की भी खुदाई करके शिवलिंग को सुरक्षित बाहर निकालन लेना चाहिए।
